निष्ठा विद्युत मित्र योजना : Nishtha Vidyut Mitra Scheme

Nishtha Vidyut Mitra : यह योजना मध्यप्रदेश सरकार के विद्युत् वितरण कंपनी द्वारा चलायी गयी है| इस योजना के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह को इस योजना का लाभ मिलेगा तथा कंपनी का राजस्व भी बढेगा| यह योजना कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दी गई है।इस योजना में सभी महिला स्व सहायता समूह विद्युत् चोरी की ऑनलाइन जानकारी देंगी| अर्थात महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह निष्ठा विद्युत् मित्र की तरह कार्य करेगा| इस योजना के द्वारा बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन भी दिए जा सकेंगे।इस आर्टिकल में हम आपको निष्ठा विद्युत मित्र योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

Nishtha Vidyut Mitra Yojana

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY App के माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजन के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह के लाभ के लिए भी प्रावधान रखा गया है| साथ इस योजना के शुरू होने से महिला स्व सहायता समूह मध्यप्रदेश को रोजगार के रूप में भी फायदा मिल रहा है| आजीविका महिला स्व सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र समूह के रूप में कार्य करेगा अर्थात ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सेवाए देंगे| इस योजना की शुरुआत कंपनी द्वारा सीहोर जिले से की गयी थी |

Nishtha Vidyut Mitra Yojna Highlight

योजना का नामनिष्ठा विद्युत मित्र योजना
शुरूआत करने वाले मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
लाभार्थीमहिलाओं का स्वयं सहायता समूह 
उद्देश्यरोज़गार के लिए अवसर प्रदान करना तथा विद्युत् प्रणाली में सुधार करना
योजना के लिए ऐपUPAY App

Benefits Of Nishtha Vidyut Mitra Scheme

  • निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिला स्व-सहायता समूह को कुछ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिससे रोजगार का विकल्प बढ़ रहा है| इससे महिलाओं की आय में बढ़ोतरी होगी|
  • इस योजना के अंतर्गत विद्युत् के बिलों का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है|
  • Nishtha Vidyut Mitra Yojna के अंतर्गत बिजली की चोरी व विद्युत् के अवैध उपयोग को रोका जायेगा| इससे नए विद्युत् कनेक्शन लिए जायेंगे जिससे विद्युत् कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी|
  • विद्युत् से सम्बंधित सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जा सकेगा|
  • ऑनलाइन कार्य प्रणाली से समय पर विद्युत् खर्च वसूला जा सकेगा तथा इससे उपभोक्ताओं में जागरूकता भी बढ़ेगी|

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिला स्व-सहायता समूह की भूमिका

  • nishtha vidyut mitra scheme के अंतर्गत स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY App के द्वारा बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा|
  • इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा उपभोक्ताओं को विद्युत् बिल के ऑनलाइन भुगतान के लिए परामर्श भी दिया जाएगा|
  • nishtha vidyut mitra yojana के अंतर्गत त्रुटिपूर्ण देयकों की शिकायतों को दूर करने का प्रयास भी किया जायेगा|
  • इस समूह द्वारा उपभोक्ताओं के बंद/खराब मीटरों की शिकायतों को भी सुना जायेगा तथा उन्हें दूर किया जायेगा|
  • नए बिजली के कनेक्शन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा तथा उचित सहायता की जाएगी|
  • यह समूह बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली के अवैध उपयोग की सुचना भी देगा|
  • इस योजना में उपयुक्त योग्यता व प्रशिक्षण के द्वारा चयनित किया जायेगा तथा उपरोक्त सभी कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|

निष्ठा विद्युत मित्र योजना प्रोत्साहन राशि

  • इस योजना में अर्द्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में स्व-सहायता समूह द्वारा अधिक वसूली गई राशि पर 15 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी|
  • nishtha vidyut mitra yojana madhya pradesh के तहत स्वयं सहायता महिला समूह को नवीन सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 50 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|
  • इस समूह की महिलाओं को योजना के अंतर्गत 3 फेस सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर 200 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|
  • nishtha vidyut mitra yojana mp के तहत थ्री फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 100 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि (सिंचाई पंप को छोड़कर) योजनान्तर्गत दी जा रही है|
  • इस योजना में बिजली चोरी की सूचना देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर तथा बिल की राशि प्राप्त होने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया है|

Documents Of Nishtha Vidyut Mitra Yojana

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • योजना का लाभ लेने ले लिए मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरुरी है|
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती हैं|

Nishtha Vidyut Mitra Yojna Online Application

  • निष्ठा विद्युत् मित्र योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना का सम्बंधित UPAY App डाउनलोड करना होगा|
  • upay अप्प पर आपको सभी प्रकार की जानकारी भरनी है इसके बाद आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं|
  • यूपे ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है|
  • इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है- UPay App और सर्च करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से ऐप आएगा|
upay app download
  • अब आपको install पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद यह आपके फ़ोन में आ जायेगा आपको ओपन करना है और सभी जानकारी भरनी है|
  • अब आप इस अप्प पर सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं|

Leave a Comment

sarkari yojana