नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024: NMMS Scholarship Last Date, आवेदन फॉर्म

NMMS Scholarship 2024 : यह योजना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू की गयी थी| यह योजना MHRD (मानव संसधन विकास मंत्रालय) स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा क्रियान्वित की गयी है| नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप गरीब और सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों प्रोत्साहन के तौर पर छात्रवृति जाती है| इस नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए पहले राज्य सरकारें परीक्षा का आयोजन करती हैं तथा प्राप्त परिणामों के आधार पर मेरिट बनायीं जाती है, इस मेरिट सूचि , में जो विद्यार्थी आते हैं उन्हें छात्रवृति दी जाती है| इस आर्टिकल में हम आपको NMMS Scholarship ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य, पात्रता दस्तावेज, परीक्षा का पैटर्न आवेदन की अंतिम तिथि तथा अन्य जानकारी देंगे|

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप
Contents hide
1 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप – NMMS Scholarship 2024

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप – NMMS Scholarship 2024

ये एक प्रकार की विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी छात्रवृति योजना है| इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर के उन मेधावी विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाता है, जिन्होंने कक्षा 8 के बाद पढाई छोड़ दी है|अर्थात इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी कक्षा 8 के बाद ड्रापआऊट न हो | NMMS Scholarship ऐसे बच्चों को छात्रवृति प्रदान करती है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार से अधिक नहीं है| मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक योग्य विधार्थी को प्रतिवर्ष 12000 रुपये दिए जाते हैं यानि की हर महीने 1000 रुपये |

About NMMS Scholarship 2024

योजना का नाम नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS)
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
विभागMHRD स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग
योजना की शुरुआतवर्ष 2008
लाभार्थीदेश के कक्षा 8 में अध्यनरत विद्यार्थी
उद्देश्यकक्षा 8 के बाद ड्रापआऊट होने की प्रक्रिया को रोका जाना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदन शुल्क जमा करवाने का तरीका ऑनलाइन
चयन का आधारपरीक्षा के प्राप्तांक

राष्ट्रीय कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक व कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की पढाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहायता करना है| कक्षा 8 के बाद जो विद्यार्थी ड्रॉपआउट हो जाते हैं, उन्हें फिर से अपनी पढाई शुरू करने के लिए प्रेरित करती है| कक्षा 8 के बाद राज्य स्तर पर राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट परीक्षा का आयोजन किया जाता है, उसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 9 तथा 10 के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है|यह योजना शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है ताकि भारत का कोई भी नागरिक अशिक्षित न रहे| साथ ऐसे लोगों को भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जिन्होंने किसी कारण से अपनी पढाई छोड़ दी थी|

NMMS Scholarship प्रोत्साहन राशि

nmms scholarship amount के तौर पर 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिए जायेंगे तथा इस प्रकार nmms scholarship total amount प्रतिवर्ष 12000 रुपये दिए जायेंगे|आपको बता दें कि यह राशि आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI Bank) के खाते में आएगी | इस सहायता राशि को सीधा PFMS के जरिये सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाएगी|

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश को उनके कक्षा 7 तथा 8 के विद्यार्थी तथा राज्य की जनसँख्या के आधार पर भेजी जाती है|यदि आपने कक्षा 8 में प्रवेश लिया है तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं| प्रोस्त्साहन राशि इस प्रकार से वितरित की जाएगी|

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष एक बार में 12000 रुपये छात्रवृति के लिए दिए जाते हैं|
  • कक्षा 12 के बाद हर वर्ष लाभार्थी को NSP पोर्टल पर नवीनीकरण करना होगा| यदि आपके द्वारा योजना के लिए निर्धारित पात्रता अंकों को प्राप्त किया जाता है तो आपको छात्रवृति दी जाएगी|

NMMS Scholarship Eligibility

  • आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता मेधावी और जरूरतमंद होना चाहिए|
  • नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए पात्रता परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए|

About NMMS Scholarship Exam

  • विद्यार्थी कक्षा 7 में कम से कम 55% अंकों से पास होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए|
  • कक्षा 8 में विद्यार्थी नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए|
  • लाभार्थी विद्यार्थी की सरकारी / स्थानीय निकाय/ सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय से अध्यनरत होना चाहिए|
  • उच्च अध्ययन के लिए इस नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए लाभार्थी को कक्षा 10 में कम से कम 60 % अंक अर्जित करने अनिवार्य हैं|
  • इसके बाद कक्षा 12 में इस छात्रवृति को जारी रखने के लिए कम से कम 55% अंक अर्जित करने जरुरी हैं, इसके साथ कक्षा 11 स्पस्ट रूप से उतीर्ण होनी अनिवार्य है|
  • SC/ST वर्ग के लिए इसमें 5% अंकों की छुट दी गयी है|
  • अभिभावक/माता-पिता की वार्षिक आय 1.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, बोर्डिंग विद्यालय, लोजिंग विद्यालय तथा निजी विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं|

NMMS Scholarship Documents Required

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कक्षा 7 अंकतालिका की प्रति
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र(यदि लागु हो तो)

NMMN Scholarship Dates

कार्यक्रम का विवरणप्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना18-01-202115-01-2022
आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करना18-01-202115-01-2022

NMMS Scholarship Online Registration Form Apply

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप फॉलो करना होगा:

प्रथन चरण- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा पंजिकरण

  • NMMS परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने अध्यनरत विद्यालय के संस्था प्रधान को बताना होगा|आपका संस्था प्रधान शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे|
  • national means kam merit scholarship pariksha के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन को PEEO/CRC विद्यालय को फॉरवर्ड किया जायेगा|
  • इसके बाद PEEO/CRC विद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क विद्यालयवार युपीआई ऐप/ नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान के द्वारा जमा करवाएगा|
  • आवेदन शुल्क जमा करवाने के बाद फाइनल सबमिट होगा|
  • इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी निकालनी है |
  • अब इस nmms scholarship application form के साथ आपको सभी दस्तावेज अटेच करने हैं और PEEO के पास आवेदन को सुरक्षित रखना है|
  • यह परीक्षा केवल एक बार देनी होती है और इसके लिए अगले चार वर्षों तक नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप दी जाती है|

द्वितीय चरण – छात्रवृति के लिए आवेदन

  • यदि आपके द्वारा पात्रता परीक्षा उतीर्ण कर ली जाती है तो आपको इस योजना में अप्लाई करना है|
  • application के लिए आपको कक्षा 9 में प्रवेश लेना होगा|
  • आपको कक्षा 9 में प्रवेश लेने के बाद NPS पर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • इसके बाद आपको कक्षा 12 तक हर वर्ष लास्ट तारीख से पहले नवीनीकरण करना होगा|

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप आवेदन देखें

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट official website पर जाना है|
  • इसके बाद आपके सामने scholarship home page खुल जायेगा|
national means kam merit scholarship 2020
  • इसके बाद आपको “आवेदन देखें “के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने नया पेज इस प्रकार से आएगा|
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप
  • अब आपको अपनी  स्कूल का School NIC-SD Code दर्ज करना है और इसके बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • यदि आपको  School NIC-SD Code नहीं पता है तो आपको  Know School NIC – SD ID के आप्शन पर क्लिक करना है|
विद्यालय का NIC-SD  कोड कैसे पता करें
  • अब आप ब्लॉक या विद्यालय के नाम से अपनी स्कूल का NIC-SD कोड पता कर सकते हैं|
  • इसके बाद आपको वो कोड दर्ज करना है और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • यदि आपके विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा आवेदन किया गया है तो यहाँ पर दिखाई दे देगा|
  • आप अपने नाम पर क्लिक करके नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप आवेदन को देख सकते हैं|

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा पैटर्न

आपको बता दें की national means kam merit scholarship exam के लिए दो प्रकार के परिक्षण(टेस्ट) होते हैं|एक मानसिक योग्यता परिक्षण तथा दूसरा शैक्षिक योग्यता परिक्षण |प्रत्येक परिक्षण के लिए 90 मिनट यानि की 3 घंटे का समय दिया जाता है| हालाँकि अगर कोई बालक विशेष आवशयकता वाला है तो इसके लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाता है|नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय सरकार द्वारा कोई निश्चित निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश अपने स्तर पर परीक्षा पाठ्यक्रम निर्धारित करते हैं| और इसके आधार पर ही examination करवाया जाता है|

मानसिक योग्यता परिक्षण (MAT)

कुल प्रश्नों की संख्या90 प्रश्न
प्रश्न पत्र के लिए अधिकतम समय3 घंटे
प्रश्नों का प्रकारसभी बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्नों का आधारतर्क क्षमता, आलोचनात्मक सोच पर आधारित
प्रश्नों की विशेषताएंसमानता,वर्गीकरण,संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकड़े आदि
हिंदी भाषा के प्रश्न25
अंग्रेजी भाषा के प्रश्न20
प्रश्न हल करने का तरीकाHB पेन्सिल से दिए गए गोले को गहरा काला करना

शैक्षिक योग्यता परिक्षण (SAT)

कुल प्रश्नों की संख्या90 प्रश्न
प्रश्न पत्र के लिए अधिकतम समय3 घंटे
प्रश्नों का प्रकारसभी बहुविकल्पी प्रश्न
प्रश्नों का आधारकक्षा 7 व 8 की पाठ्यपुस्तक
मूल विज्ञान के प्रश्न35
सामाजिक-विज्ञान के प्रश्न35
गणित के प्रश्न20
प्रश्न हल करने का तरीकाHB पेन्सिल से दिए गए गोले को गहरा काला करना

NMMS Scholarship पेपर

national means kam merit scholarship Previous examination Paper का परीक्षा में बहुत बड़ा रोल होता है| इससे विद्यार्थियों को पेपर के बारे में पता चलता है और तैयार करने का एक आधार भी निर्धारित होता है| इसलिए हमने आपके लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप गत वर्षों के परीक्षा पेपर डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करवा रहे हैं| आप निचे दी गयी सारणी से नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2016, 2017, 2018 तथा 2019 के परीक्षा पेपर डाउनलोड कर सकते हैं|

  • पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करने से महत्वपूर्ण विषयों सहित पैटर्न और सिलेबस जानने में मदद मिलती है।
  • तैयारी स्तर की जांच करने के लिए NMMS पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का भी उपयोग किया जा सकता है।
  • छात्रों को अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए इन पत्रों को हल करना चाहिए।
  • छात्रों को इन एनएमएमएस प्रश्न पत्रों को उनकी गणना की गति की जांच करने के लिए अनुमानित समय में हल करना चाहिए। इसलिए, परीक्षा के दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आप जितने प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं।
NMMS 2019 Question Paper DownloadClick Here
NMMS 2018 Question Paper DownloadClick Here
NMMS 2017 Question Paper DownloadClick Here
NMMS 2016 Question Paper DownloadClick Here

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड

अपना Admit Card Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको Admit Card के आप्शन पर क्लिक करना है|
 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन 2021 प्रवेश पत्र डाउनलोड
  • अब आपको अपनी  स्कूल का School NIC-SD Code दर्ज करना है और इसके बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपका प्रवेश पत्र दिखाई दे देगा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं|
  • यदि आपको  School NIC-SD Code नहीं पता है तो ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आप पता कर सकते हैं|
  • इस प्रकार आप नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप रिजल्ट

  • जब आप NMMS Scholarship के लिए परीक्षा में बैठते हैं, तो आपके प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है|
  • MAT तथा SAT दोनों परीक्षणों में आपको कम से कम 40% अंक हासिल करने होते हैं| इसके बाद मेरिट बनायीं जाती है|
  • आरक्षित श्रेणी के लिए MAT तथा SAT परीक्षणों में कम से कम 32% अंक हासिल करने होते हैं|
  • इसके साथ ही आवेदक को कक्षा 8 में कम से कम 55% अंक हासिल करने होते हैं| हालाँकि SC/ST श्रेणी लिए 5% की छुट दी गयी है|
  • नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए राजस्थान का कोटा 5471 है अतः इसको मेरिट में आने के बाद ही केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण देय होगा|

NMMS Scholarship Helpline Number

  • Email:- hod.dsm.siert@rajasthan.gov.in

2 thoughts on “नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024: NMMS Scholarship Last Date, आवेदन फॉर्म”

Leave a Comment