उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है| यह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है| Other Backward Classes Training Scheme uttar pradesh के द्वारा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है|

अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में कौशल विकास संवर्धन के माध्यम से उद्यमशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण जनपद में चार माह की अवधि का होगा, जिसमें कुल 37 प्रशिक्षार्थी लिए जाएंगे।अभ्यर्थियों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयो / सेवा केन्द्रो पर दिया जाता है|प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो जाने के पश्चात अभ्यर्थियों को संबन्धित ट्रेड़ों की टूलकिट दी जाती है|

अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश |ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | OBC Training Scheme uttar pradesh

OBC Training Scheme Uttar Pradesh Highlights

योजना का नाम अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना उत्तरप्रदेश
योजना के लौन्चकर्ता उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी
योजना का विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
योजना का उद्देश्यअन्य पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करना व उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करके विकास की  मुख्यधारा में शामिल करना|
अधिकारिक वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in

ओबीसी प्रशिक्षण योजना उत्तर प्रदेश के उद्देश्य

  • OBC training scheme के द्वारा युवक तथा युवतियों को रोजगार देना है|
  • ओ.बी.सी. ट्रेनिंग स्कीम उत्तरप्रदेश के द्वारा युवक और युवतियों को उनके रूचि के अनुसार सबंधित ट्रेड में ट्रेनिंग दी जा रही है|
  • ओबीसी प्रशिक्षण योजना यूपी में प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास करके विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है|
  • ओ.बी.सी. ट्रेनिंग स्कीम उत्तरप्रदेश के माध्यम से बेरोजगार युवक – युवतियों को उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में भी सुविधा मिल रही है|
  • Obc training scheme Uttar pradesh द्वारा समाज का न केवल उत्थान हो रहा है, बल्कि साथ में राज्य की बेरोजगारी भी कम हो रही है|

उत्तरप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता

  • अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना ,उ0प्र0 के लिए केवल पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति ही पात्र होंगे|
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
  • योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल होनी चाहिए|
  • इस योजना के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18-45 वर्ष के बिच होनी चाहिए|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 30% तथा दिव्यांग जनों को 04% आरक्षण दिया गया है|
  • पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के लिए वे ही आवेदनकर्ता पात्र होंगे जो नए उद्यमी के रूप में कार्य करना चाहते हैं| अर्थात जनपद के पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों द्वारा चलायी जा रही सूक्ष्म गृह इकाईयों को विकसित करना चाहते हैं|
  • आवेदनकर्ता द्वारा केंद्र / राज्य सरकार की इस प्रकार योजनाओं का लाभ नहीं लिया गया होना चाहिए|

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड (Aadhaar Number)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक खाता पासबुक
  • प्रोजेक्ट योजना की सम्पूर्ण जानकारी सारांश के रूप में
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश के लिए ट्रेड

Trades for O.B.C. Training Scheme U.P. : उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण के लिए निम्न ट्रेडों का चयन किया गया है| इच्छुक आवेदनकर्ता अपनी पसंद की ट्रेड काचयन कर सकते हैं|

बढ़ईप्लम्बरिंग
सुरक्षा गार्डमेडिकल नर्सिंग
दू पहिया वाहन रिपेयरिंगट्रेक्टर रिपयेरिंग
बिजली मोटर रिपेयरिंगराज मिस्त्री
बिजली के छोटे-मोटे सामान बनाने एवं रिपयेरिंग का कार्यबांसबेत
बोरिंग मिस्त्रीपंचर रिपेयरिंग
इलेक्ट्रीशियनसाड़ियों की कढाई छपाई
टेलरिंगलेथ मशीन मैकनिक
कालीन एवं दरी बुनाईस्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य कोई ट्रेड

पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश | O.D.O.P. Training And Toolkit Scheme | दस्तावेज व पात्रता | ऑनलाइन आवेदन |  आवेदन स्थिति | diupmsme.upsdc.gov.in
  • इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना ,उ0प्र0 के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना उत्तरप्रदेश | O.D.O.P. Training And Toolkit Scheme | दस्तावेज व पात्रता | ऑनलाइन आवेदन |  आवेदन स्थिति | diupmsme.upsdc.gov.in
  • इसमें आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको योजना का नाम , आवेदक का नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम, मोबाइल नंबर , ई-मेल, जिला, कैप्चर कोड आदि जानकारी भरनी हैं| और निचे दिए गए सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप अपनी लोग इन आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चर कोड डालकर लोग इन कर सकते हैं|
  • अब योजना के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) अपलोड करने हैं।
  • शपथ पत्र (यदि योजना में आवश्यक हो) का प्रिंट आउट निकाल कर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना होगा। 

ओ.डी.ओ.पी. पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना उत्तर प्रदेश आवेदन स्थिति

अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  • इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना,उ0प्र0 के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
  • अब आपको अपनी आवेदन संख्या डालकर ‘अपने आवेदन की स्थिति देखें’ के आप्शन पर क्लिक करना है|

हेल्पलाइन नंबर 

  • Helpline No. :- 1800 1800 888

Leave a Comment