वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड योजना : One Nation One Mobility Scheme

One Nation One Mobility Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को लॉन्च किया गया | इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा ड्राइवरलैस मेट्रो को हरी झंडी भी दिखाई गयी |जिसममें पीएम मोदी 23 किलोमीटर की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर NCMC कार्ड से भुगतान की सुविधा की शुरुआत की गयी | यह मार्ग नई दिल्ली से द्वारका 21 तक का है | नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सेवा शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्मार्ट कार्ड या टोकन लेने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वो Rupay Debit Card से ही सफर कर सकेंगे|

यात्री अपनी यात्रा के लिए किराये का भुगतान करने हेतु कार्ड को स्वाइप करके अपने खाते किराये पैसे कटवा सकते हैं | केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल प्रक्रिया पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। देश के नागरिकों को सभी प्रकार की सेवाएं अब डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी सपने को पूरा करने की कड़ी में सरकार द्वारा वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की गयी है। इस आर्टिकल में हम आपको One Nation One Mobility Scheme के बारे में विस्तार से बताएँगे अतः इस आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें |

One Nation One Mobility Card 2021 | वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड योजना 2021 | NCMC कार्ड 2021 कहाँ बनवाएं, पूरी जानकारी

One Nation One Mobility Scheme

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 दिसंबर 2020 वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की घोषणा की गयी | इस कार्ड की घोषणा ड्राइवरलेस मेट्रो का उदघाटन करते समय की गई।यह कार्ड बैंकों द्वारा प्रदान किए गए रुपे डेबिट कार्ड के फीचर्स की तरह भी कार्य करेगा | NCMC के जरिए यात्री मेट्रो ट्रेन सहित एयरपोर्ट या बसों के किराये का भुगतान भी कर पाएंगे| यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा| यही नहीं आप इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा कर सकते हैं| उपभोक्ता इस कार्ड से शॉपिंग के अलावा एटीएम से नकदी भी निकाल सकेंगे | में One Nation One Mobility Scheme के फीचर्स होंगे।

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड हाईलाइट

योजना का नामवन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड योजना
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लौंचकर्तापीएम नरेन्द्र मोदी
लौन्चिंग तिथि28 दिसंबर 2020
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यपब्लिक ट्रांसपोर्ट का भुगतान करने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सेस प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्दी लॉन्च होगी

What is One Nation One Mobility Card

वैसे देखा जाये तो केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारी योजनायें चलायी जा रही हैं इसी श्रेणी में नरेन्द्र मोदी योजना लिस्ट में यह योजना भी शामिल की गई है | One Nation One Mobility Scheme पूरे देश में एक समान रूप से लागु की जाएगी तथा इस योजना के तहत दिया जाने वाला one nation one card for transport mobility कार्ड सम्पूर्ण देश में मान्य किया जाएगा। वन नेशन वन कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2019 में गुजरात के अहमदाबाद में लांच किया गया था। NCMC Card एक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा इस कार्ड के बनने के बाद उपभोक्ता को बहुत सारे कार्ड नहीं रखने पड़ेंगे | ONOM Card देश के कई निजी तथा सरकारी बैंक जारी कर रहे हैं। इसके जरिये ऑनलाइन शोपिंग, बिल का भुगतान, एटीएम से पैसे निकालना, रेल टिकिट, बस टिकिट व एयर टिकिट के लिए भुगतान किया सकेगा |

One Nation One Mobility Scheme For Metro

One Nation One Mobility Card के जारी होने पर अब मेट्रो का टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को लाइन में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा | इस कार्ड के माध्यम से समय बर्बादी भी रुकेगी तथा यात्रियों को परेशनी भी नहीं होगी | इस कार्ड की सुविधा दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 2022 तक शुरू हो जाएगी। यह सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो को कवर करेगी। यदि आप वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का एटीएम में इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक प्राप्त होगा और यदि इस कार्ड का उपयोग विदेशी व्यापार के लेनदेन में करते है तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने NCMC Card को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के साथ बनाया है। अतः यह कार्ड अपने आप किराये का कलेक्शन कर लेगा जिससे सरकार को फायदा होगा|

Objective of One Nation One Mobility Card

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भुगतान करने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सेस प्रदान करना है। लेकिन इस कार्ड के साथ बहुत सारी सुविधाएँ जुडी हुयी हैं | जैसे- डेबिट कार्ड की सुविधाएं , शॉपिंग करने की सुविधा, एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा, टिकिट बुक करने के बाद ऑनलाइन किराया जमा करवाने की सुविधा आदि | इस कार्ड के माध्यम से टिकिट बुक करने पर सीधे यात्री के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।यह कार्ड लेनदेन या भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता प्रदर्शित करता है | इसके अलावा आधुनीकरण को बढ़ावा देता है और डिजिटल इण्डिया का सपना भी पूरा करता है |

NCMC Card Committee

One Nation One Mobility Card Committee का निर्माण यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणी के नेतृत्व में किया गया जिसमें 5 सदस्य चुने गए हैं । इस कमेटी ने अपने सुझाव में कहा की इस कार्ड में रेगुलर डेबिट कार्ड तथा लोकल वॉलेट के दो फीचर होने चाहिए| यदि आप भी One Nation One Mobility Scheme कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा। वर्तमान में देश के केवल 25 बैंक ही यह कार्ड बना रहे हैं | इस कार्ड का उपयोग करने पर आपको कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस 5 सदस्यता की कमेटी द्वारा सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करने के लिए सुझाव दिए गए हैं। कमेटी के इन सुझावों को मध्य नजर रखते हुए एनसीएमसी कार्ड योजना आरंभ की गयी है।

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की विशेषताएं व लाभ

  • इस कार्ड के जरिये मेट्रो यात्री टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
  • इस कार्ड के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • वन नेशन वन कार्ड एक इंटीग्रेटेड एक्सेस प्रदान करेगा |
  • इस सुविधा के माध्यम से भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  • पिछले 18 महीने में 25 बैंकों द्वारा प्रदान किए गए रुपे कार्ड में वन नेशन वन कार्ड के फीचर्स होंगे।
  • इस कार्ड के जरिये स्वाइप करके पैसों का भुगतान किया जा सकेगा|
  • इस कार्ड की मदद से आप पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग जैसे कई तरह के भुगतान कर पाएंगे |
  • कार्ड का उपयोग यात्री एयरपोर्ट में या बसों के किराए का भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।
  • One Nation One Mobility SchemeCard के उपयोग पर कैशबैक भी प्रदान किए जा रहे हैं।
  • यह कार्ड पूरे देश की सरकारों द्वारा मान्य किया जाएगा।
  • इस कार्ड के जरिये टोल पार्किंग से शुल्क का भुगतानकर सकेंगे|
  • इस कार्ड का उपयोग शॉपिंग मॉल मैं पेमेंट करने के लिए भी किया जा सकेगा |
  • यह कार्ड एटीएम कार्ड की तरह में काम करेगा अर्थात इस कार्ड से एटीएम से पैसों का लेने देंन कर सकेंगे |
  • अब उपभोक्ता को अलग-अलग तरह के कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।
  • लोगों को अलग-अलग स्मार्ट कार्ड लेकर चलने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा |
  • देश के 25 निजी तथा सरकारी बैंक यह कार्ड प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
  • इस कार्ड की सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 2022 तक लागु हो जाएगी

One Nation One Mobility Scheme के लिए डॉक्यूमेंट पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का बैंक खाता होना जरुरी है |
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पास साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना है जहां पर आपका खाता है।
  • इसके बाद बैंक के अधिकारियों से वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड एपलीकेशन फॉर्म लेना है।
  • अब इस एनसीएमसी आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद जरूरी सभी दस्तावेज सलंग्न करने वाले हैं।
  • अब आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवाना है।
  • इस प्रकार आप वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

sarkari yojana