PM jan dhan yojana – हमारे देश के गावों मे अब भी एसे बहुत लोग है जो की बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं ले पाये है देश के गावों के गरीब लोगो को बेंकों से जोड़ने के लिए पीएम मोदी ने पीएम जन धन योजना की शुरुवात की है 28 अगस्त 2014 को इस योजना को शुरू किया गया था इस योजना की खास बात यह है की प्रधानमंत्री जन धन योजना से भ्रष्टाचार कम होगा क्यूंकि इसके तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के खाते मे सीधे ट्रान्सफर की जाती है। यह खाता ज़ीरो बेलेन्स का होता है। योजना के तहत लोगो को खाता खोलने पर 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है | इस आर्टिकल में हम PM jan dhan yojana के बारे में विस्तार से जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
PM jan dhan yojana 2024
यह केंद्र सरकार की योजना है देश के ग्रामीण इलाको मे बहुत एसे गरीब परिवार अब भी है जो की आज तक बैंक मे नहीं गए है और न ही बैंक का किसी भी प्रकार से लाभ लिया है। एसे लोगो को बेंकों तक ले जाना उन्हे बैंक के लाभ समझना इनके बारे मे जानकारी देने के उद्देस्य से इस योजना को चालू किया गया है। PM jan dhan yojana की शुरुवात 28 अगस्त 2014 को की गयी थी यह योजना गावों के गरीब लोगो को बेंकों से जोड़ने का काम करती है।
इस योजना की खास बात यह है की इससे भ्रष्टाचार कम होगा क्यूकी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद लाभार्थी के सीधे बैंक खाते मे जाएगी। योजना के तहत लोगो का बेंक मे ज़ीरो बेलेन्स का खाता खुलता है और इस 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है। योजना की खास बात यह है की अगर किसी कारण वश धारक की मोत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी दिया जाता है।
PM Jan Dhan Yojana Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 |
उद्देश्य | गरीब परिवार को बेंकिंग सेवा देना |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
लाभार्थी | देश की जनता |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | pmjdy.gov.in |
पीएमजेडीवाई मे कोन खोल सकता है खाता
इस योजना की खास बात यह है की देश का कोई भी नागरिक इस योजना मे खाता खोल सकता है। अगर कोई 10 साल से छोटा बचा है वो भी खाता खोल सकता है जिस नागरिक के पास सरकारी अधिकारी के द्वारा स्त्यापित आईडी प्रूफ है वो इस योजना मे खाता खोल सकता है। आप PM jan dhan yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
PM jan dhan yojana से क्या लाभ है
- एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।
- योजना के तहत जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है ।
- खाता ज़ीरो बेलेन्स का होता है इसलिए न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं है ।
- लाभार्थी को मोत होने पर 30 हजार रुपए का जीवन बीमा उसके नॉमिनी को दिया जाता है ।
- पीएम जान धन योजना से भ्रष्टाचार कम होगा क्यूकी कोई भी सरकारी लाभ मिलने पर वो सीधा लाभार्थी के खाते मे आएगा
- परिवार के स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते मे 5 हजार रुपए तक के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी ।
- 6 माह तक खाते मे परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी ।
- आपको यह भी बता देते है की इन जान धन खातो मे पेसा जमा करना ,पेसा निकालना ,फंड ट्रान्सफर करना ,मोबाइल बेंकिंग आदि की सुविधा बिलकुल फ्री है ।
- PMJDY के तहत कोई भी लाभार्थी जिस बैंक में खाता खोलता है वो उस बैंक से 10,000 रूपये तक का लोन बिना कागज के ले सकता है |
- अभी तक 41.31 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराशि जमा की है लाभार्थियों के खाते में 131,956.08 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है |
- उप सेवा क्षेत्रों में 1.26 लाख बैंक मित्र शाखा रहित बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है |
- पीएमजेडीवाई खाताधारकों को जारी RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (28.8.2018 के बाद नए प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों को 2 लाख रुपये तक बढ़ाया गया) उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य
पीएम जान धन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को बेंकों तक ले जाना है उन्हे बेंकिंग सुविधा देना है इसलिए योजना के तहत गरीब लोगो को ज़ीरो बेलेन्स पर खाता खोला जाता है योजना से गरीब लोग अब सरकार की प्र्तेक योजना का लाभ ले सकते है सरकार का इस योजना से उद्देश्य है की देश को केसलेश बना देना है जिससे अनेक प्रकार के क्राइम जेसे चोरी ,डकेती मे कमी आएगी।
PM jan dhan yojana के लिए दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- मतदाता पहचाना पत्र
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट
- नरेगा कार्ड
- आपको यह भी बता देते है कई अगर आपके पास आधार कार्ड है जो ऊपर दिये गए डॉक्युमेंट्स देने की जरूरी नहीं होती है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको इन डॉक्युमेंट की जरूरी होती है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता कैसे खुलवाएं ?
अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना मे अपना खाता खोलना चाहते है तो आप सबसे पहले इसके अधिकृत बैंक मे जाए और वह पर आप बैंक मित्र से मिल सकते है उसके बाद बैंक मे आपको खाता खोलने का फॉर्म मिलता है जो की आपको सही सही भरना होता है इस फॉर्म मे मांगे गए सारे डॉक्युमेंट आपको देने होते है और अपने आईडी प्रूफ के साथ इस फॉर्म को जमा करवा देवे |
इसके अलावा आप फॉर्म PM jan dhan yojana इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के भी डाउनलोड कर सकते है | फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को उस बैंक में जमा करवाना हैजिसमे आप खाता खुलवाना चाहते है |
बच्चो का भी PM Jan Dhan खाता खुल सकता है
प्रधानमंत्री जन धन खाता बच्चो का भी खुल सकता है | खाता खोने वाले बच्चे की उम्र कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए | खाता खोलने के लिए आवेदक के पास सरकार के द्वारा जरी किया गया ID प्र्रोफ़ होना जरुरी है | बच्चे के खाते का रखरखाव उसके माता पिता कर सकते है लेकिन जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो वो खाते का रखरखाव खुद कर सकता है |
Contact Us
- अगर अप PMJDY की अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग से कांटेक्ट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आनेके बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |
टोल फ्री नंबर
- National Toll Free :- 1800 11 0001, 1800 180 1111
- Landline Number 1 – 011-23361571
- Landline Number 2 – 011-23748738
निष्कर्ष
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई PM jan dhan yojana के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते है। अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।
Lon chaeye
क्या मैं प्रधानमंत्री जन धन लोन योजना से आपणा खुद का बिजनेस सुरु कर सकता हूं क्या? इसमे मुझे कितना लोन और कितना सब्सिडी मिलीगी?
श्री माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है मेरा नाम सुरेंद्र गौतम है हमें जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया जीरो बैलेंस खाता खुलवाया है हमें ₹10000 तक का ₹5000 मनी लोन चाहिए बहुत ही जरूरी है कृपया करके हमें लोन देने की कृपया करें प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ₹5000 का लोन चाहिए हमें