PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojana 2023: सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन

Pradhan Mantri Har Ghar Bijli Yojana 2023 Online Apply | Pradhan Mantri Saubhagya Yojana Online Form | Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana In Hindi | प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना :PM योजना की लिस्ट में घर-घर बिजली पहुँचाने के उद्देश्य से सौभाग्य योजना शुरू की गयी |भारत देश की बिजली की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी गयी इस योजना का उद्देश्य सभी स्थानों पर घर-घर बिजली को पहुँचाना है| योजना का शुभारंभ 25 सितम्बर 2017 को किया गया था | 31 मार्च 2019 तक इस योजना का लक्ष्य पूर्ण करना था| तकनिकी के इस दौर में जहाँ विश्व बहुत सारे प्रयोग किये जा रहे हैं, वहीँ भारत में 70 वर्षों के बाद भी 4 करोड़ से अधिक घर ऐसे हैं जहाँ बिजली भी मुनासिब नहीं है| गरीब परिवारों की समस्या का निवारण करने के लिए इस योजना का प्रारूप तैयार करके शुरुआत की गयी| आएये जानते हैं Pradhan Mantri Har Ghar Bijli Yojana 2023 के बारे में |

Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी गयी सरकारी योजना की सूचि में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का नाम भी शामिल है|
  • इस योजना के अंतर्गत जो लोग 2011 की सामाजिक- आर्थिक जनगणना में शामिल थे उनको इस योजना के तहत फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा|
  • जो इस सामाजिक- आर्थिक जनगणना की सूचि में शामिल नहीं हैं, वे इस प्रधानमंत्री सौभाग्य बिजली योजना के अंतर्गत मात्र 500/- रुपये में विद्युत् कनेक्शन ले सकते हैं|
  • जो लाभार्थी 500 रुपये एक साथ नहीं दे सके तो वे 10 आसान किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं|
  • सौभाग्य योजना के तहत देश के जिन मुश्किल इलाकों में बिजली नहीं पहुँच सकी है, वहां हर घर में सरकार द्वारा एक सोलर पैक दिया जायेगा जिसमे 5 एल.ई.डी. बल्ब तथा एक पंखे चलाने की सुविधा मिल सकेगी|
  • बिजली की सुविधा से वंचित देश के 4 करोड़ परिवारों के लिए सरकार ने pm saubhagya yojana के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये का बजट पैकेज जारी किया है|

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना : शुरुआत

इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी थी| पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर इस योजना को लांच किया गया था| यह योजना भारत के सभी क्षेत्रों में बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाएगी| यह योजना ग्रामीण विद्युत् निगम के द्वारा सफल बनायीं जाएगी| तथा इसके लिए उचित कार्य भी किये जायेंगे|

pm saubhagya yojana : एक नजर

योजना का नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
योजना चलाने वाले केंद्र सरकार 
योजना का शुभारंभ25 सितम्बर 2017
योजना का लक्ष्य भारत के प्रत्येक घर तक बिजली पहुँचाना 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री योजना लिस्ट में शामिल प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सभी देश वासियों को निम्न फायदे होंगे-
  • इस वर्ष दिसम्बर तक देश के सभी घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी| अर्थात देश के सभी गावों में बिजलीकरण की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी|
  • इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन लेने वाले सभी लाभार्थियों को ट्रांसफार्मर, मीटर तथा तारों के लिए सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाएगी|
  • जहाँ पर बिजली नहीं पहुंचाई जा सकती उन स्थानों पर सोलर पैक की सुविधा प्रदान की जाएगी|
  • saubhagya yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 एलईडी लाइट , एक पंखा , एक पॉवर प्लग की सुविधा दी जाएगी तथा इसके साथ ही 5 वर्ष तक का इनकी मरम्मत का खर्च भी सरकार द्वारा उठाया जायेगा|
  • विद्युत् के कनेक्शन के लिए हर गाँव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत कैम्प लगाये जायेंगे|
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के अवसर भी मिलेंगे|
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना के तहत आसान किस्तों में भी शुल्क जमा करवाने की सुविधा दी गई है|
  • इस योजना के अंतर्गत पैड और स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे|

Pradhan Mantri Har Ghar Bijli Yojana 2023 के उद्देश्य

  • पीएम सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत करने के पीछे का सबसे बड़ा उद्देश्य देश के हर गाँव और स्थान तक बिजली पहुँचाना है |
  • योजना के माध्यम से देश की शिक्षा, चिकित्सा , सुरक्षा और संचार के क्षेत्रों में भी बहुत सुधार किया जायेगा|
  • PM Sahaj Bijli Har ghar Yojna के द्वारा रोजगार के क्षेत्रों में भी वृद्धि होगी|
  • जो देश के गरीब परिवार बिजली के अभाव में अपने कार्यों को करने में असुविधा महसूस कर रहे थे, उनके लिए अब इस योजना के माध्यम से बिजली का कनेक्शन बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे उनके घर पर ही दिया जा रहा है| अतः इस योजना के द्वारा गरीबों को फायदा होगा|
  • लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए यह योजना लाभप्रद शाबित होगी|
  • महिलाओं की स्थिति में भी इस योजना के द्वारा बहुत सुधार होगा|
  • इस योजना के तहत बिहार, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, ओड़िसा, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान और पूर्वी राज्यों की स्थिति में सुधार करने पर अधिक जोर दिया जायेगा|

    प्रधानमत्री सौभाग्य योजना : दस्तावेज

    PM Sahaj Bijli Yojna के लिए लाभ लेने हेतु निचे दिए गए दस्तावेज जरुरी हैं, जिनकी जरुरत विद्युत् कनेक्शन के  लिए पड़ेगी-

    1. आधार कार्ड
    2. ड्राइविंग लाईसेंस
    3. वोटर आई कार्ड 
    4. मोबाइल नंबर
    5. बैंक खाता

    प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत चयनित क्षेत्र

    सरकार ने योजना के लिए निचे दिए गए क्षेत्र चुने थे जिसमें से सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन बिहार राज्य ने किया है| बिहार राज्य में 97 प्रतिशत घरों में विद्युत् कनेक्शन लगा दिए गए हैं, केवल 7 प्रतिशत क्षेत्र ही बचे हैं, जहाँ बिजली का कनेक्शन नहीं है| सरकार ने दावा किया है की बहुत जल्द इन क्षेत्रों में भी बिजली को पहुँचाया जायेगा|

    • बिहार
    • उतर प्रदेश
    • मध्यप्रदेश
    • झारखण्ड
    • जम्मू और कश्मीर
    • राजस्थान
    • ओड़िसा
    • पूर्वी-उतर राज्य

    पीएम सौभाग्य योजना का लाभ कैसे लें

    इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना के पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा| पोर्टल पर योजना से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है| इसके साथ ही ऑनलाइन बिजली कनेक्शन भी लिया जा सकता है व कब तक बिजली दी जाएगी इसकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है|

    सौभाग्य मोबाइल एप्प से आवेदन

    प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना मोबाइल अप्प से भी आप बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं| PM SAubhagya App Download करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है| रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने दस्तावेजों के अनुसार सही जानकारी भरकर योजना के लिए लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन भरना है| इसके बाद आवेदन को सबमिट करना है|अब आपका प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए आवेदन पूर्ण हो जायेगा|

      सरकारी कंपनियों की रूचि

      सरकार द्वारा चलायी गई इस योजना के लिए सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने इस योजना के लिए बढ़ावा देने हेतु स्टार्टअप के लिए बहुत बड़ा फंड रखा गया है | सरकार सभी उपकरण बनाने वाली कंपनीयों से अपेक्षा करती है कि कम उर्जा खपत वाले बिजली के उपकरण बनाये ताकि बिजली की बचत हो सके |

      Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के लिए बजट

      सरकार ने घर-घर बिजली पहुँचाने के लिए 16,320 करोड़ रुपये का कुल बजट रखा गया है| सरकार द्वारा 12,320 करोड़ की सरकारी राशि का प्रावधान भी रखा गया है| ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14,025 करोड़ रूपए का खर्च करेगी तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 2.50 करोड़ रूपए खर्च करेगी|

      प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना हेल्पलाइन नंबर

      • सौभाग्य योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप योजना से जुड़े सभी प्रकार के सवाल और पूछताछ कर सकते हैं|
      • यहाँ पर आपको Saubhagya Toll Free Number दिए जा रहे हैं तथा इसके साथ ही पीएम सौभाग्य योजना सभी राज्यों के लिए टोल फ्री नंबर लिस्ट भी प्रदान की जा रही है| जिसमे आप अपने राज्य के अनुसार PM सौभाग्य योजन के लिए ऑनलाइन शिकायत , सुझाव या पूछताछ कर सकते हैं|
      • PM  Saubhagya Toll Free Number :- 1800-121-5555
      • PM Saubhagya Discom Helpline Number :- यहाँ देखें 

      Leave a Comment