PM Umeed Scheme in Hindi : पीएम उम्मीद योजना मुख्य रूप से वर्ष 2025-26 तक 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उद्यमिता विकास योजना में उत्कृष्टता के लिए पीएम उदयम मित्रा, युवाओं को ऋण की सुविधा प्रदान करना तथा और उन्हें उपयुक्त बाजारों में जोड़ने के लिए बनायीं गयी है | यह योजना कोरोना महामारी के कारण बाजारों में होने वाली हानी की भरपाई करने का प्रयास करेगी | सरकार द्वारा इसी प्रकार की एक योजना प्रधानमंत्री युवा योजना भी चलायी गयी है | इस आर्टिकल में हम आपको PM Umeed Scheme के बारे में विस्तार से बताएँगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
PM Umeed Scheme 2024 क्या है
केंद्र सरकार द्वारा पीएम उम्मेद योजना उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जाएगी। इस योजना में केंद्र सरकार नागरिकों को उद्यमी बनाने का प्रयास किया जायेगा और युवाओं को उद्यमों को संभालने का अवसर दिया जायेगा | COVID महामारी ने रोजगार के बाजार को ठप कर दिया है। Umeed की फुलफोर्म है- उद्यमिता विकास में उद्योगम उत्कृष्टता (Udyam Mitra Excellence in Entrepreneurship Development). यह योजना रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बहुत कारगर शाबित होगी |
PM Umeed Scheme Overview
योजना का नाम | पीएम उम्मेद योजना |
विभाग | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
घोषणा कर्ता | पीएम नरेन्द्र मोदी |
लौंच करने की तिथि | अप्रैल 2021 |
योजना का कार्यकाल | 2021 से 2025-26 तक |
उद्देश्य | 2025-26 तक 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
प्रशिक्षण कार्यकाल | 5 वर्ष |
पीएम उम्मेद योजना लॉन्चिंग
केंद्र सरकार पीएम उदयम मित्रा एक्सीलेंस इन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (PMUmeed) स्कीम अगले वर्ष 2021 में लॉन्च करने जा रही है। यह पीएम उम्मीद योजना अगले 5 वर्षों में 3 लाख से अधिक युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह योजना युवाओं को ऋण भी प्रदान करेगी और उन्हें उपयुक्त बाजारों में जोड़ने की सुविधा प्रदान की जाएगी। रोजगार के अवसर भी इस योजना के माध्यम से बढ़ाए जायेंगे |
PM Umeed Scheme का उद्देश्य
पीएम उम्मीद योजना का मुख्य उद्देश्य 2025-26 तक 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उद्यमिता विकास योजना में उत्कृष्टता के लिए पीएम उदयम मित्रा, युवाओं को ऋण की सुविधा प्रदान करना तथा और उन्हें उपयुक्त बाजारों में जोड़ना है | इसके अलावा Pradhanmantri Umeed Scheme रोजगार के नए अवसर सृजन करना भी है |
PM Umeed Scheme format
pradhanmantri umeed yojana का प्रारूप के बारे में बात करें तो कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है| पीएम उदयम मित्रा उत्कृष्टता योजना के बारे में अभी मंत्रालयों में परिचर्चा की रही है न जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा| इसके बाद अप्रैल 2021 तक भारतीय नागरिकों के लाभ हेतु लॉच कर दी जाएगी| यह योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रारूप के आधार बनाई गयी है |
पीएम उम्मेद योजना का क्रियान्वयन
पीएम उम्मीद योजना के लिए कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए और दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया जाएगा। यह कार्यकारी समिति योजना के सभी प्रकार के कार्य करेगी और योजना की नीतियों का क्रियान्वित करेगी। PM Umeed Scheme के सफल क्रियान्वयन के लिए यह समिति तैयार की जाएगी | इस योजना से बेरोजगारों को नया रोजगार देने का अवसर प्रदान किया जायेगा|
PM Umeed Scheme Entrepreneurship Training
केंद्र सरकार की PMUY Yojana में उद्यमी और मौजूदा उद्यमियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। PMUmeed Scheme के तहत यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर 610 उद्यमिता विकास केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा| प्रशिक्षण के लिए चुने गए लोगों में से तीन-चौथाई नए उद्यमी शामिल किये जायेंगे, और बाकी वे लोग होंगे जिनका व्यवसाय तो पहले से चल रहा है लेकिन बड़े स्तर पर पहचान नहीं बना पाए।
इस योजना के तहत दो महीने के प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके बाद, इन प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए बाजारों और क्रेडिट संस्थानों से जोड़ा जाएगा ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। इसके अलावा इनको डिजिटल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म से जोड़ा जायेगा ताकि उनको डिजिटल तरीके से कार्य करने के लाभ पता चल सकें और किसी भी धोखाधड़ी को रोका जा सके।
पीएम उम्मीद योजना के लाभ और विशेषताएं
- PM Umeed Scheme के तहत 2025-26 तक 3 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा |
- pm umeed yojana में 5 वर्ष के समय में प्रशिक्षण दिया जायेगा |
- योजना के तहत जिला स्तर पर 610 उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किये गए हैं|
- PMUS स्कीम के अंतर्गत नए उद्यम स्थापित करने और बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा|
- कोरोना महामारी के कारण किये गए लोकडाउन में लगभग 121 मिलियन श्रमिकों ने नौकरी खो दी थी। उनको फिर से रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे |
- इस कोरोना काल में भारत की बेरोजगारी दर बहुत बढ़ गयी है जिसको कम किया जायेगा |
- 2 महीने के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद PMUmeed Yojana के तहत समर्थन को 18 महीने तक बढ़ाया जाएगा।