पीपीएफ अकाउंट क्या है? : PPF Account Details In Hindi

PPF Account in Hindi: यह एक भारत सरकार की योजना है यह एक बचत योजना है जिसमे निवेश करना होता है | पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में सालाना 1.5 लाख रूपये का निवेश किया जा सकता है और सेक्शन 80C के तहत इमसे टेक्स्ट छुट मिलती है | इसका सबसे बड़ा यह लाभ है की इस योजना में लाभार्थी को मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर टेक्स्ट नहीं लगता है | पीपीएफ अकाउंट आप किसी भी भारतीय स्टेटमेंट बैंक या फिर डाकघर में खोल सकते है |लेकिन भारत का पहला बैंक आईसीआईसीआई बैंक है जो की निजी स्वामित्व वाला बैंक है जिसमे पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति दी गयी | यह भारत सरकार की योजना है इसलिए इस PPF Account पर हम विश्वास कर सकते है | अगर आपको भी पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है
Contents hide
3 PPF Account में नामांकन करने के लिए जरुरी नियम

PPF Account Kya Hai?

आपको बता दे की PPF Account को वित्त मंत्रालय के नेशनल सेविंग इंस्टिट्यूट के द्वरा 1968 में पेस किया गया था | भारत सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी को ब्याज मुहेइया करवाती है | योजना के तहत जनवरी से मार्च 2020 (Q4 FY 2019-20) तक इसमें ब्याज दर 7.9% था जो की 1 अप्रेल से ३० जून (Q1 FY 2020-21) 2020 में पीपीएफ ब्याज दर 7.1% तय की गयी है | लाभार्थी को पीपीएफ अकाउंट में हर साल 500 कम से कम निवेश करने होते अहि आवर एक वित्त वर्ष में अधितम 1.5 लाख रूपये का निवेश किया जा सकता है |PPF अकाउंट में जितनी आपकी जमा राशी है उसका 7.1% ब्याज लाभार्थी को दिया जाता है | पब्लिक प्रोविडेंट फंड का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसमें मेच्योरिटी की रकम ,ब्याज की रकम और पीपीएफ अकाउंट में निवेश तीनो पर टेक्स की छुट मिलती है तानी की तीनो पर है कोई टेक्स नहीं लगता है |

PPF Account की प्रमुख विशेषताए

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है की इसमें मेच्योरिटी और ब्याज की रकम और पिपिऍफ़ अकांउट में निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई टेक्स नहीं लगता है |यानि यह टेक्स फ्री है।
  • भारत का कोई भी नागरिक योजना के तहत पीपीएफ खाता खुलवा सकता है।
  • खाता खुलवाने के लिए आवेदक की उम्र कोई मायने नहीं रखती है।
  • लाभार्थी किसी भी सरकारी बैंक में जाकर के या फिर डाकघर में जाकर के पीपीएफ खाता खुलवा सकता है।
  • भारत सरकार PPF अकाउंट में ब्याज आवर मूलधन की गारंटी देती है।
  • पीपीएफ में कम से कम 500 रूपये सालना जमा करना होता है और अधिकतम एक साल में 1.5 लाख रूपये जमा करना होता है जो की टेक्स फ्री होता है।
  • अगर लाभार्थी प्रतिवर्ष 500 रूपये जमा नहीं करता है तो उसे प्रतिवर्ष 50 रूपये तक की पेनेल्टी देनी पड़ सकती है।
  • हर साल आप 12 किस्तों में पैसा जमा कर सकते है या फिर इससे अकम किस्तों में पैसा जमा कर सकते है।
  • भारत सरकार की यह योजना एक बचत योजना है।
  • यह भारत सरकार की योजना इसलिए हम मन सकते है की यह एक सुरक्षित योजना है।
  • अगर खाताधारक की समाय से पहले मोत हो जाती है तो उसका सारा लाभ उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दिया जाता है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना के तहत एक व्यकित एक पीपीएफ खाता खोल सकता है।
  • अगर खाता धारक का खाता बैंक में है तो वो उसे डाकघर में भी स्थानातरित कर सकता है या फिर अगर डाकघर में खाता है तो वो उसे बैंक में स्थानांतरिक कर सकता है।
  • PPF Account में लाभार्थी नेट बैंकिंग या फिर NEFT/RTGS से भी पैसा जमा करवा सकते है।
  • पीपीएफ अकांउट की अवधि 15 साल तक होती है लेकिन आप 5 साल के लिए यह अवधि और भी बढ़ा सकते है।
  • अगर आपके खाते को 5 साल पुरे हो जाते है तो आप इमरजेंसी में अपने खाते को बन भी करवा सकते है आवर आप 3 साल से के बाद जमा राशी पर लोन भी ले सकते है।
  • योजना के तहत सरकार के द्वारा हर तिमाही पर खाते पर ब्याज दर घोषित की जाती है।

पीपीएफ इंटरेस्ट रेट 2024

जैसा की हमने आपको बताया है की पोपोएफ़ एक निशित निवेश खाता है | सरकार हर तिमाही पर ब्याज दर को अधिसूचित करती है |वर्तमान में इस खाते का ब्याज दर 7.1% है | पीपीएफ में ब्याज की गणना महीने की समाप्ति के पांचवे दिन आवर महीने के आखिरी दिन के बिच न्यूनतम शेष राशी पर की जाती है |

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • भारत का कोई भी नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकता है।
  • जो NRI होता है वो PPF अकाउंट नहीं खोल सकता है।
  • एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खोल सकता है।
  • आप संयुक्त खाता नहीं खोल सकते है।
  • अगर कोई व्यक्ति जो भारत का निवासी है आवर उसने PPF खाता खुलवाया है और बाद में वो NRI हो गया है तो वो अपना खाता जारी रख सकता है।
  • कोई भी माता पिता पाने नाबालिग बच्चो के लिए यह खाता खोल सकते है।

PPF Account में नामांकन करने के लिए जरुरी नियम

  • आप इस योजना के तहत खाते में एक या एक से अधिक लोगो के पक्ष में नामांकन कर सकते है।
  • पीपीएफ खाते में नामांकित व्यक्ति को जोड़ने के लिए फॉर्म E का उपयोग किया जाता है।
  • और अगर आपका नामांकन में कोई परिवर्तन करवाना है तो आपको फॉर्म F का उपयोग करना होता है।
  • पीपीएफ खाते में कोई भी रिश्तेदार ,बच्चे ,पति पत्नी ,माता पिता ,दोस्त आदि इसमें नामांकित हो सकते है।
  • जिस किसी भी व्यक्ति को नामांकित किया जाता है उकसे प्रतिशत शेयर को निर्दिष्ट करना जरुरी होता है।

पीपीएफ खाते पर लोन

PPF खाते से आप लोन भी ले सकते है | जिस तारीख पर आप खाता खोलते है उसकी 6 थे वित्तीय वर्ष तक 3 वे वित्तीय वर्ष से आप लोन ले सकते है |जिस वित्त वर्ष में आप खाते खोलते है उसके अंत के बाद आप कभी भी लोन ले सकते है | जिस वित्तीय वर्ष में आप खाते खोलते है उसकी समाप्ति के अगले 5 साल तक आप लोन ले सकते है |

आपके द्वारा लिया जाने वाले लोन की अधिकतम अवधि 3 साल के लिए होती है | PPF Account में आपकी जितनी राशी जमा है उसके 25% तक आप लोन ले सकते है | यानि की अगर आपके खाते में 1 लाख रूपये जमा है तो आप 25 हजार रूपये की राशी लोन के रूप में ले सकते है |

आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन पर आपको ब्याज देना होता है जो की आपको जितना ब्याज मिलता है उसका 2% आपको लोन पर देना होता है | लाभार्थी एक साल में केवल एक बार ही लोन ले सकता है |अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको अकांउट लगातार चालू होना जरुरी है अगर खाता बंद हो जाता है तो आपको लोन नहीं मिलेगा |

PPF खाते पर टेक्स की छुट

पीपीएफ खाते में आप एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा कर सकते है | जो एक दम से टेक्स फ्री होता है यानि की आपको इस राशी पर कोई भी टेक्स नहीं देना होता है |अधिनियम की धरा के 80C के तहत आपको इसमें कोई भी टेक्स नहीं देना होता है यानि की टेक्स फ्री होता है |

पीपीएफ खाते की अवधि कितनी होती है ?

इस खाते की अवधि 15 साल के लिए होती है लेकिन आप इस खाते को परिपक्व होने के बाद 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है |

पीपीएफ अकाउंट कैलकुलेटर कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको groww की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको पीपीएफ कैलकुलेटर के आप्शन पर आना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा।
  • इसमें आप इन्वेस्टमेंट, अवधि आदि को सेलेक्ट करके कैलकुलेट कर सकते है।

PPF Account अकाउंट कहाँ से खोले ?

आप अगर पीपीएफ खाता खोलना चाहते है तो आप किसी भी भारत के सरकारी या फिर गैर सरकारी बैंक में खाता खोल सकते है |आप डाकघर में खाता खोल सकते है | एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खोल सकता है | अगर आपका खाता डाकघर में है और आप उसे बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप कर सकते है और अगर आपका खाता बैंक में है और आप उसे डाकघर में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आप कर सकते है |

पीपीएफ अकाउंट में कितना निवेश कर सकते है ?

एक व्यक्ती के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जाता है और वह एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रूपये का निवेश कर सकता है और उसे हर साल कम से कम 500 रूपये का निवेश करना होता है |लाभार्थी निवेश 12 किस्तों में कर सकता है और वह चाहे तो कम ज्यादा किस्तों में भी निवेश कर सकता है |

अगर खाताधारक की म्रत्यु हो जाती है तो ?

इसमें नॉमिनी का आप्शन होता है यानि की अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा उसके द्वारा नॉमिनी व्यक्ति को दिया जाता है | अगर नॉमिनी व्यक्ति खाताधारक के खाते पर अपना हक़ जमाता है तो उसे खाताधारक की मृत्यु का प्रमाण पत्र देना होता है और साथ में आवर भी प्रोसेस पूरी करनी होती है |नॉमिनी को इसके लिए फॉर्म G अप्लाई करना होता है और इसके साथ में खाता सख्या आदि देने होते है |

बच्चो के लिए Public Provident Fund Scheme खाता

कोई भी माता पिता अपने नाबालिग बच्चो के लिए पीपीएफ खाता खुलवा सकता है | लेकिन अगर आप उस खाते के Guardian है तो आप इसमें 1.5 लाख रूपये से अधिक निवेश नहीं कर सकते है |यानि की पीपीएफ खाते आवर बच्चो के खाते को मिलाकर के 1.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होने चाहिए |

अकांउट को समय से पहले बंद कैसे करे ?

अगर आपका एक PPF Account है तो आप इसे 5 साल से पहले बंद नहीं कर सकत है लेकिन 5 साल के बाद में बंद करने के प्रावधान इसमें है लेकिन आप खाता किसी विशेष परिस्थिति में ही बंद कर सकते है जैसे की खाताधारक की गंभीर बीमारी का होना या फिर परिवार में किसी को गंभीर बीमारी होने पर जिसमे की जान का खतरा होता है इसके लिए आपको ठोस प्रमाण पत्र देना जरुरी होता है |

समय से पहले PPF अकांउट से पैसे कैसे निकाले ?

जिस वर्ष आपका खाता खोला जाता है उसके 5 साल से पहले आप पैसा नहीं निकाल सकते है | 5 साल के बाद आप आंशिक निकासी कर सकते है |खाताधारक एक साल में केवल एक बात ही पैसा निकाल सकता है अप अपने जमा राशी का 50% तक निकाल सकते है |

निष्क्रिय पीपीएफ अकांउट को सक्रिय कैसे करे

पीपीएफ अकाउंट में आपको प्रतिवर्ष कम से कम 500 रूपये का निवेश करना होता है लेकिनअगर आप 500 रूपये का निवेश नहीं करते है तो आपका खाता बंद हो जाता है और आपका इसके लिए प्रतिवर्ष 50 रूपये पेलेनटी देनी पड़ सकती है | अगर अप अपने निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय करना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक शाखा में जाकर के या फिर डाकघर में जाकर के खाता चालु करने का आवेदन फॉर्म भरना होता है |

खाता परिपक्व होने के बाद पैसा कैसे निकाले

अगर खाताधारक के PPF अकाउंट को 15 साल हो जाते है तो वह पुरे पैसे निकल सकता है | पैसे निकालने के लिए उसे फॉर्म 2 भरना होता है | आप जो पैसे निकालते है वो सरे टेक्स फ्री होते है |आप पूरा पैसा एक साथ निकाल सकते है या फिर किस्तों में निकाल सकते है अगर आप किस्तों में निकालते है तो आपको एक साल के अंदर पूरा पैसा निकालना होता है जिस पर आपको ब्याज भी दिया जाता है |

PPF खाते की अवधि कैसे बढ़ाये

पीपीएफ खाते की अवधि 15 साल के लिए होती है लेकिन अगर आप अपने खाते को जारी रखना चाहते है तो आप अपने खाते को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है | इसके लिए आपको समय से पहले आवेदन करना होता है | आवेदन करते समय पर आप कुछ पैसे निकाल सकते है और बाकि के पैसे आप जमा रख सकते है | इस आव्धि में आप अपने खाते में जमा राशी का 60% ताकि ही राशी निकाल सकते है |

PPF Account खोलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • खाता खोले का फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PPF खाते में उपयोग में आने वाल जरुरी फॉर्म

  • पीपीएफ FORM G Claim
  • PPF FORM H Extension
  • पीपीएफ FORM D Loan
  • PPF FORM E Nomination
  • पीपीएफ FORM F Change of Nomination
  • PPF FORM A Account Opening
  • पीपीएफ FORM B Contribution
  • PPF FORM C Partial Withdrawal

Leave a Comment

sarkari yojana