प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2024 आवेदन कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम आपको भारत सरकार की एक नई योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिसका नाम प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना है। देश के लघु व्यापारियो के लिए पीएम मोदी जी ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की शुरुवात की है इस योजना के तहत इन व्यापारियो को मासिक पेंशन के रूप मे आर्थिक मदद दी जाएगी । इस आर्टिकल मे हम Pradhanmantri Laghu Vyaparik Mandhan Yojana के बारे मे डिटेल्स मे जानेगे तो आप बने रहिए हमारे साथ ।

पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2024

जैसा की आप जानते है की मोदी जी ने समाज के प्रतेक वर्ग के लोगो के लिए योजना चलाई है । उसी प्रकार यह योजना लघु व्यापारियो के लिए है । पीएम लघु व्यापारी योजना के तहत सरकार व्यापरिओ को 3000 रुपए की मासिक पेंशन देती है । सरकार का उद्देश्य 2023-24 तक 2 करोड़ लोगो को इस योजना मे जोड़ना है । अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PMLVMY) का लाभ जीतने भी छोटे व्यापारी है ओ ले सकते है । इस योजना की शुरवात 9 अगस्त 2019 को की गयी थी । 20 लाख किसान इस योजना से अब तक जुड़ चुके है ।

Pm Laghu Vyaparik Mandhan Yojana highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
किसने शुरू की नरेंद्र मोदी जी ने
लाभार्थी देश के लघु व्यापारी
उद्देश्य छोटे व्यापारियो को पेंशन देना
पेंशन की राशि 3000 रुपए मासिक
Official Websitemaandhan.in

पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ नहीं ले सकते –

निम्न प्रकार के लोग इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते है :-

  • केंद्र सरकार या ईपीएफओ / एनपीएस / ईएसआईसी के सदस्य द्वारा किसी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कवर किया गया।
  • एक आयकर दाता।
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी जनधन योजना या प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत संचालित, क्रमशः श्रम और रोजगार मंत्रालय या कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लाभ

  • जो छोटे व्यापारी है वो सशक्त बनेगे उनमे आत्मविस्वास बढ़ेगा ।
  • इस योजान के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 3000 रुपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी ।
  • व्यापारियो की आर्थिक मदद हो सकेगी ।
  • देश के कोई भी छोटा व्यापारी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • जिनके पास अपनी खुद की दुकान है ,चाय,चावल चीनी आदि के व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • इस योजना का नाम अब बदलकर व्यापारियों और स्वयं नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना कर दिया गया है |
  • प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत पति और पत्नी दोनों पात्र होते है 60 साल की उम्र के बाद दोनों संयुक्त रूप से 6 हजार रूपये की प्रतिमहीने पेंशन ले सकते है |
  • योजना के तहत अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तौ उसके जीवन साथी को 1500 रूपये हर महीने मिलेगें |

प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप मे भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी को चुना गया है । एलआईसी ही इस योजना के लिए पेंशन फंड को मेनेज करेगी और इसकी जीमेदार होगी । इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है पेंशन की राशि इसि खाते मे आएगी ।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना मासिक योगदान

इस योजना के लिए पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको इसमे अनुदान देना होता है । इस योजना मे आपको प्रीमियम जमा करना होता है जितना प्रीमियम आप देते है उतना ही केंद्र सरकार भी देती है यानि की आपके और केंद्र सरकार के 50%-50% का योगदान रहेगा । इस योजना मे लाभार्थी को मासिक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक जमा करना होता है । अनुदार की राशि आपकी उम्र पर निर्भर करती है नीचे आपको एक लिस्ट दी गयी है इस लिस्ट से आप प्रीमियम की राशि को समझ सकते है :-

Age at joining the planLast premium submission ageMonthly Contribution by BeneficiaryMonthly contribution by the Central GovernmentTotal monthly contribution
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PMLVMY के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • यह योजना छोटे व्यापारियो के लिए है इसलिए आवेदक एक छोटा व्यापारी होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले व्यापारी की वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपए से कम होनी चाहिए ।
  • अगर आप केंद्र सरकार की कोई और पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है ।

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बूक
  • GST रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • अगर आप प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana
  • वैबसाइट के राइट साइड मे आपको Click Here to apply now का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
pm laghu vyapari mandhan yojana upsc
  • इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाए देंगे एक होगा की आप अपने खुद से आवेदन करना चाहते है और दूसरा है किसी सीएससी सेंटर से आवेदन करना चाहते है । तो आपको Self Enrollment वाला ऑप्शन सिलैक्ट करना है ।
  • सिलैक्ट करने पर आपके सामने एक छोटा सा पोपप ओपन होता हैइसमे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होते है और उसेक बाद proceed पर क्लिक करना है ।
  • इतना करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आता है इस ओटीपी नंबर को भरने के बाद फोरम ओपन हो जाता है इस फोरम मे मांगी गयी सारी जानकारी आपको सही सही देनी होती है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है ।

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है । केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटर का चयन किया है । सीएससी सेंटर से फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे सही सही से भरे और उसके बाद इसके साथ मांगे गए सारे डॉकयुमेंट की फोटोकोपी अटेच करे और इस फॉर्म को कॉमन सर्विस सेंटर मे जमा करवा दे । आवेदन करते टाइम आपको इस योजना की पहली किस्त केश मे देनी होती है उसके बाद सीएससी सेंटर वाला आपको इस योजना का पेंशन कार्ड देता है । इस कार्ड के उनिक नंबर होते है इस कार्ड मे आपके आवेदन की पूरी जानकारी होती है ।

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number : 1800 267 6888

Leave a Comment

telegram group join