PM Laghu Vyaparik Mandhan Yojana Online Registration | PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana In Hindi | PM Laghu Vyaparik Mandhan Yojana Registration | लघु व्यापारी मान धन योजना | प्रधानमंत्री व्यापारी पेंशन योजना
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से कार्य भार संभाला है तब से देश की जनता के लिए अनेक प्रकार की योजनाए ला रहे है । देश के लघु व्यापारियो के लिए पीएम मोदी जी ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की शुरुवात की है इस योजना के तहत इन व्यापारियो को मासिक पेंशन के रूप मे आर्थिक मदद दी जाएगी । दोस्तो इस आर्टिकल मे हम Pradhanmantri Laghu Vyaparik Mandhan Yojana 2023 के बारे मे डिटेल्स मे जानेगे तो आप बने रहिए हमारे साथ ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2023
जैसा की दोस्तो आप जानते है की मोदी जी ने समाज के प्रतेक वर्ग के लोगो के लिए योजना चलाई है । उसी प्रकार यह योजना लघु व्यापारियो के लिए है । पीएम लघु व्यापारी योजना के तहत सरकार व्यापरिओ को 3000 रुपए की मासिक पेंशन देती है । सरकार का उद्देश्य 2023-24 तक 2 करोड़ लोगो को इस योजना मे जोड़ना है । अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PMLVMY) का लाभ जीतने भी छोटे व्यापारी है ओ ले सकते है । इस योजना की शुरवात 9 अगस्त 2019 को की गयी थी । 20 लाख किसान इस योजना से अब तक जुड़ चुके है ।
PMLVMY मे नहीं ले रहे लोग रुचि
दोस्तो केंद्र सरकार ने इस योजना को लोगो के भले के लिए भले ही स्टार्ट किया हो लेकिन लोगो की रुचि इस योजना के लिए बहुत ही कम देखि जा रही है । योजना के लिए बहुत कम आवेदन हो रहे है । अब तक इस योजना के लिए लगभग 41336 लोगो ने ही इस योजना के लिए आवेदन किया है । और अगर हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,चंडीगढ़ ,आन्ध्रप्रदेश ,गुजरात को छोडकर बाकी सभी राज्य मे इस योजना मे आवेदन करने वालों का आंकड़ा बहुत ही कम है । दादर और नगर हवेली मे अभी तक 7 आवेदन हुये है । प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 3000 रुपए की मासिक पेंशन मिलती है ।
पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ नहीं ले सकते –
निम्न प्रकार के लोग इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते है :-
- केंद्र सरकार या ईपीएफओ / एनपीएस / ईएसआईसी के सदस्य द्वारा किसी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कवर किया गया
- एक आयकर दाता
- प्रधान मंत्री श्रम योगी जनधन योजना या प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत संचालित, क्रमशः श्रम और रोजगार मंत्रालय या कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित
Pm Laghu Vyaparik Mandhan Yojana 2023 highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
किसने शुरू की | नरेंद्र मोदी जी ने |
लाभार्थी | देश के लघु व्यापारी |
उद्देश्य | छोटे व्यापारियो को पेंशन देना |
पेंशन की राशि | 3000 रुपए मासिक |
Official Website | maandhan.in |
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लाभ
- जो छोटे व्यापारी है वो सशक्त बनेगे उनमे आत्मविस्वास बढ़ेगा ।
- इस योजान के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 3000 रुपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी ।
- व्यापारियो की आर्थिक मदद हो सकेगी ।
- देश के कोई भी छोटा व्यापारी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- जिनके पास अपनी खुद की दुकान है ,चाय,चावल चीनी आदि के व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकते है ।
- इस योजना का नाम अब बदलकर व्यापारियों और स्वयं नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना कर दिया गया है |
- प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत पति और पत्नी दोनों पात्र होते है 60 साल की उम्र के बाद दोनों संयुक्त रूप से 6 हजार रूपये की प्रतिमहीने पेंशन ले सकते है |
- योजना के तहत अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तौ उसके जीवन साथी को 1500 रूपये हर महीने मिलेगें |
प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप मे भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी को चुना गया है । एलआईसी ही इस योजना के लिए पेंशन फंड को मेनेज करेगी और इसकी जीमेदार होगी । इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है पेंशन की राशि इसि खाते मे आएगी ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2023 मासिक योगदान
इस योजना के लिए पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको इसमे अनुदान देना होता है । इस योजना मे आपको प्रीमियम जमा करना होता है जितना प्रीमियम आप देते है उतना ही केंद्र सरकार भी देती है यानि की आपके और केंद्र सरकार के 50%-50% का योगदान रहेगा । इस योजना मे लाभार्थी को मासिक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक जमा करना होता है । अनुदार की राशि आपकी उम्र पर निर्भर करती है नीचे आपको एक लिस्ट दी गयी है इस लिस्ट से आप प्रीमियम की राशि को समझ सकते है :-
Age at joining the plan | Last premium submission age | Monthly Contribution by Beneficiary | Monthly contribution by the Central Government | Total monthly contribution |
18 | 60 | 55 | 55 | 110 |
19 | 60 | 58 | 58 | 116 |
20 | 60 | 61 | 61 | 122 |
21 | 60 | 64 | 64 | 128 |
22 | 60 | 68 | 68 | 136 |
23 | 60 | 72 | 72 | 144 |
24 | 60 | 76 | 76 | 152 |
25 | 60 | 80 | 80 | 160 |
26 | 60 | 85 | 85 | 170 |
27 | 60 | 90 | 90 | 180 |
28 | 60 | 95 | 95 | 190 |
29 | 60 | 100 | 100 | 200 |
30 | 60 | 105 | 105 | 210 |
31 | 60 | 110 | 110 | 220 |
32 | 60 | 120 | 120 | 240 |
33 | 60 | 130 | 130 | 260 |
34 | 60 | 140 | 140 | 280 |
35 | 60 | 150 | 150 | 300 |
36 | 60 | 160 | 160 | 320 |
37 | 60 | 170 | 170 | 340 |
38 | 60 | 180 | 180 | 360 |
39 | 60 | 190 | 190 | 380 |
40 | 60 | 200 | 200 | 400 |
PMLVMY के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- यह योजना छोटे व्यापारियो के लिए है इसलिए आवेदक एक छोटा व्यापारी होना चाहिए ।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए ।
- आवेदन करने वाले व्यापारी की वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपए से कम होनी चाहिए ।
- अगर आप केंद्र सरकार की कोई और पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पास बूक
- GST रजिस्ट्रेशन नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- अगर आप प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।
- वैबसाइट के राइट साइड मे आपको Click Here to apply now का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है । क्लिक करने पर आप एक न्यू पेज पर आ जाते है ।
- इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाए देंगे एक होगा की आप अपने खुद से आवेदन करना चाहते है और दूसरा है किसी सीएससी सेंटर से आवेदन करना चाहते है । तो आपको Self Enrollment वाला ऑप्शन सिलैक्ट करना है ।
- सिलैक्ट करने पर आपके सामने एक छोटा सा पोपप ओपन होता हैइसमे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होते है और उसेक बाद proceed पर क्लिक करना है ।
- इतना करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आता है इस ओटीपी नंबर को भरने के बाद फोरम ओपन हो जाता है इस फोरम मे मांगी गयी सारी जानकारी आपको सही सही देनी होती है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है । केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटर का चयन किया है । सीएससी सेंटर से फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे सही सही से भरे और उसके बाद इसके साथ मांगे गए सारे डॉकयुमेंट की फोटोकोपी अटेच करे और इस फॉर्म को कॉमन सर्विस सेंटर मे जमा करवा दे ।
आवेदन करते टाइम आपको इस योजना की पहली किस्त केश मे देनी होती है उसके बाद सीएससी सेंटर वाला आपको इस योजना का पेंशन कार्ड देता है । इस कार्ड के उनिक नंबर होते है इस कार्ड मे आपके आवेदन की पूरी जानकारी होती है ।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
- Toll Free Number : 1800 267 6888
योजना से जुड़े हुये सवाल
PMLVMY क्या है ?
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को देश के छोटे व्यापारियो के लिए चलाया है । यह एक प्रीमियम योजना है । इस योजना मे आपको कुछ अनुदान करना होता है । और 60 वर्ष की आयु के बाद आपको 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन की राशि प्राप्त होती है ।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के लिए प्रीमियम कितना देना होता है ?
इस योजना के तहत लाभार्थी को 55 रुपए से लेकर के 200 रुपए तक का प्रीमियम देना होता है जो की आपकी उम्र के हिसाब से होता है |
PMLVMY का लाभ लेने के लिए आयु सीमा क्या है ?
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए ।
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana के तहत 72,000 रूपये की पेंशन कैसे प्राप्त करें ?
इस योजना के तहत पति और पत्नी दोनों पत्र होते है | 60 वर्ष की उम्र के बाद पति पत्नी दोनों संयुक्त रूप से 6 हजार रूपये की पेंशन प्रतिमाह प्राप्त कर सकते है | इस हिसाब से 72,000 हजार रूपये की पेंशन आप सालाना प्राप्त कर सकते है |