स्वदेश स्किल कार्ड योजना : Swadesh Skill Card Yojana

Swadesh Skill Card – जैसा की आप जानते है की समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से झुझ रहा है | केंद्र सरकार कोरोना के कारन हुए बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए अनेक योजना ला रही है | केंद्र सरकार ने अब प्रवाशी मजदूरो को रोजगार देने के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना की शुरुवात की है | सरकार के द्वारा शुरू की गयी यह एक महत्वकांक्षी योजना है | आज इस आर्टिकल की मदद से हम Swadesh Skill Card के लाभ , पात्रता ,उद्देश्य आदि के बारे में जानेगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Swadesh Skill Card kya hai ?

जैसा की आप जानते है की कोरोना के कारन पुरे देश में तीन महीने तक lockdown रहा था इस lockdown में लोगो को सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है ख़ास उन लोगो को जो की प्रवाशी मजदुर है | केंद्र सरकार ने दुसरे देश से आये हुए प्रवाशी मजदूरो को रोजगार देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | सरकार ने इमसे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है आप भी Swadesh Skill Card Online Registration कर सकते है | स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत आवेदक की सभी जानकारी विदेशी और भारतीय कम्पनियों के साथ साझा की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल सके | लाखो भारतीय विदेशी प्रवाशी लोगो ने अब तक वंदे भारत मिशन के तहत पंजीकरण करवा चुके है अब तक इस योजना में 57 हजार से अधिक लोग अपने देश आ चुके है |

swadesh skill card

Swadesh Skill Card Yojana Highlights

योजना का नाम स्वदेश स्किल कार्ड योजना
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी दुसरे देश से आने वाले प्रवाशी लोग
ऑफिसियल वेबसाइट www.nsdcindia.org

स्वदेश स्किल कार्ड क्या है ?

कोरोना के कारन बहुत से प्रवाशी लोग है जो दुसरे देश में काम कर रहे थे लेकिन अब अपने देश में लौट आये है | इस बिच उनको सबसे बड़ी रोजगार की समस्या सामना करना पड़ा है | उनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार ना होने के कारन वे बेरोजगार है जिससे उनका जीवन व्यापन आसानी से नहीं हो पा रहा है | इन लोगो की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने Swadesh Skill Card योजना को शुरू किया है | जो लोग दुसरे देश के लौट कर आये है और बेरोजगार है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है | केंद्र सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है | रोजगार प्राप्त करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर आकर के आवेदन करना होगा |

Swadesh Skill Card Yojana

केंद्र सरकार ने इन लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए एक अच्छी योजना को शुरुवात की है | अब केंद्र सरकार वे लोग जो इस योजना में आवेदन कर चुके है उनका विवरण विदेशी कंपनियों को भारतीय कम्पनियों के बिच साझा करेगी जिससे ये कम्पनिया सीधे बेरोजगार लोगो से सम्पर्क कर सकती है | ये कम्पनिया इन लोगो को उनकी योग्यता के आधार पर और उनको कौशलता के आधार पर रोजगार देगी | स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत अब तक लाखो लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवा चुके है और रोजगार के अवसर प्राप्त कर चुके है |

स्वदेश स्किल कार्ड योजना का उद्देश्य

इस कोरोना व्यक्ति ने हर व्यक्ति का जीना हराम कर दिया है जो लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए रोजगार के लिए दुसरे देश में मजदूरी करने के लिए गए थे अब इस कोरोना के करना वो बेरोजगार हो गए है | उनके पास कोई रोजगार ना होने के कारन उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है इस लिए भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत सरकार इन लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी | इस योजना को स्वदेश कौशल कार्ड योजना भी कहा जाता है |

Swadesh Skill Card Yojana के लाभ

  • जिन लोगो का कोरोना के कारन रोजगार चला गया उनको इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे |
  • केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट जारी की है जिस पर कोई भी व्यक्ति जो विदेश से लौटा है और बेरोजगार है वो इसमें आवेदन कर सकता है |
  • रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदक को आवेदन करना होगा |
  • अगर आवेदक की रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उनके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800 123 9626 जारी किये है जिस पर आप कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • आवेदक का विवरण विदेशी कम्पनियों और भारतीय कम्पनियों के में साझा किया जायेगा ताकि ये कम्पनिया इन लोगो से सीधे सम्पर्क कर सकती है |
  • आवेदक को उनकी योग्यता के आधार पर और उनकी कौशलता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा |
  • भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इन मिशन को वन्दे मातरम मिशन कहा जाता है |
  • सरकार ने 30 मई 2020  को इस मिशन के तहत आधिकारिक वेबसाइट जारी की है |

स्वदेश स्किल कार्ड योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

अगर आप भी एक प्रवाशी बेरोजगार है और आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Swadesh Skill Cardकी ऑफिसियल वेबसाइट nsdcindia.org/swades/ पर जाना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है |
swades skill card upsc
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम , पासपोर्ट नंबर , कांटेक्ट नुम्बर , ईमेल आईडी , जॉब का प्रकार आदि सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है | सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है |

Leave a Comment

sarkari yojana