Pradhanmantri Awas Rin Yojana 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना लोन के लिए आवेदन करें

Pradhanmantri Awas Rin Yojana: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात देश के उन लोगो को आवास देने के लिए की है जो गरीब है जिनके पास अपने खुद का पक्का घर नहीं है | इस योजना के तहत ग्रामीण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और शहरी के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना है | लेकिन लोगो के मन में यह सवाल रहता है की pm आवास योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त कर सकते है आपके इन्ही सवालो के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Pradhanmantri Awas Rin Yojana 2023

सरकार ने देश की जनता को लाभ देने के लिए अनेक लाभाकरी योजनाओ को चला रखा है और इन योजनाओ का लाभ लोगो को मिल भी रहा है | गरीब लोग या वे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है वो अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के करना अपना पक्का घर नहीं बना सकते है लेकिन Pradhanmantri Awas Rin Yojana के तहत इस प्रकार के लोग अपना सपना पूरा कर सकते है | पीएम आवास लोन योजना के तहत लोगो को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सके और अपने पक्के घर का सपना पूरा कर सके |

दोस्तों आपको बता देते है की आवास लोन योजना के तहत शहर या फिर ग्रामीण दोनों इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है |लोन लेने के लिए आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

पीएम आवास लोन योजना की ब्याज दरे कुछ इस प्रकार है

प्रधानमंत्री आवास ऋण योजना sbi पीएम आवास लोन योजना की ब्याज दरे कुछ इस प्रकार से है ओ आप देख सकते है :-

Subsidies ExplainedEarlier Scheme (2015) – CLSS for EWS/LIGRevised Scheme (2018) – CLSS for MIG
Loan AmountUp to Rs. 6 LakhUp to Rs. 9 LakhUp to Rs. 12 Lakh
Eligibility CriteriaEWS (Annual income of Up to Rs. 3 Lakh) and LIG (Income of up to Rs. 6 Lakh per annum). Women to be the co-owner along with the beneficiary.MIG 1 – Up to Rs. 12 Lakh per annumMIG 2 – Up to Rs. 18 Lakh per annum
Subsidy Calculation for a loan tenure of up to 15 years6.5%4%3%
Subsidy AmountRs. 2.2 Lakh for a loan of 6 lakhRs. 2.35 Lakh for a loan of Rs 9 LakhRs. 2.3 Lakh for a loan of Rs. 12 Lakh
Interest Rates and Subsidy
Interest Rate10.5%8.5%
Loan AmountRs. 12 LakhRs. 9 Lakh or MoreRs. 12 Lakh or More
Amount Eligible for SubsidyRs. 6 LakhRs. 9 LakhRs. 12 Lakh
Subsidy Rate6.5%4%3%
Subsidy Amount2.2 Lakh2.35 Lakh2.3 Lakh

प्रधानमंत्री आवास लोन योजना पर ब्याज दर

दोस्तों अगर आवास लोन योजना के तहत 6 लाख रूपये के लोन पर 4% सब्सिडी देगी और 12 लाख रूपये के लोन पर 3% सब्सिडी सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी को देगी |आवास लोन योजना के तहत यह ऋण 20 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है |अगर किसी के परिवार में सरकार की आवास योजना का लाभ कोई सदस्य ले रहा है तो वो इस योजना के तहत लोन प्राप्त नहीं कर सकता है |इसे हम CLSS यानि की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम भी कह सकते है |

कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों में होम लोन 9% ब्याज दरो पर मिलता है लेकिन 4% की छुट के बाद यह 5% तक रह जाता है |जिससे EMI क़िस्त में कमी हो जाती है |इसे लोग जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रूपये से लेकर के 12 लाख रूपये तक है उनको 9 लाख रूपये तक के लोन पर 4% सब्सिडी मिलेगी |12 लाख रूपये के लोन पर 3% सब्सिडी मिलेगी भारत सरकार ने Pradhanmantri Awas Rin Yojana के तहत दो माध्यम आय वर्ग के समूहों को भी जोड़ा है |

Pradhanmantri awas rin yojana

दोस्तों आपको बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी को मैदानी भाग में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये की मदद मिलती है और पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है | और लाभार्थी को पक्का शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रूपये की आर्थिक मदद सरकार इस योजना के तहत देती है वही अगर को शहरी लाभार्थी है तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पक्का घर लेने के लिए होम लोन पर 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है |

PM Awas rin yojana के तहत कहा से मिलेगा लोन

  • छते वित्तीय बेंको से
  • कर्मशल बेंको
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बेंको
  • फाइनेंस कम्पनियों
  • राज्य सहकारी बेंको गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों
  • शहरी सहकारी बेंको

Pradhanmantri Awas Rin Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास लोन योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक में जाना होगा जहा से आप लोन प्राप्त करना चाहते है और वहां पर अपना पूरा विवरण आपको देना होता है उसके बाद होम लोन के लिए आपको फॉर्म भरना होता है उसके बाद बैंक आपके फॉर्म का सत्यापन करता है और अगर आप लोन के लिए योग्य होते है तो आपको लोन दे दिया जाता है |

ऑनलाइन आवेदन

अगर आ ऑफलाइन आवेदन ना करके ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप करा सकते है |अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेकर के आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए अप प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ले सकते है |

Pradhanmantri Awas Rin Yojana के तहत आप आप पक्का घर बनाने के लिए लोन ले सकते है। भारत में अनेक बैंक और वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को इस योजना के तहत लोन की सुविधा प्रदान करते है। यह लोन आप बहुत कम ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana