Fake – प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना: PM Kisan Tractor Yojana Online Apply

किसानो के लिए पीएम मोदी अनेक प्रकार की योजनाए ला रहे है इनहि योजना मे से एक है। PradhanMantri kisan tractor yojanan किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने चलाई है । किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सरकार किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50% तक सबसिडी उपलब्ध करवाएगी । योजाना को लेकर आपके मन मे कई प्रकार के सवाल होंगे जेसे की प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना क्या है ,प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना मे ऑनलाइन आवेदन केसे करे आदि आपके इनहि सवालो के जवाब हम इस आर्टिकल मे देगे ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

PM Kisan Tractor Yojana 2023

किसानो को लाभ देने के लिए पीएम मोदी ने किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुवात की है । इस प्रकार के किसान जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है और वो खेती करने के लिए ट्रैक्टर नहीं ले सकते है इस योजना से वो किसान अपने खेत के लिए ट्रैक्टर ले सकते है । सरकार इस योजना के तहत किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर 20% से 50% तक सब्सिडी मुहैया करवाएगी ताकि किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर कोई दिक्कत ना हो । आपको बता दे की प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2023 का का लाभ एक परिवार का एक ही किसान ले सकता है । यह एक केंद्र सरकार की योजना है लेकिन अगर आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको राज्य सरकार के अधीन करना होगा और आप किसान सब्सिडी प्राप्त कर सकते है ।

PradhanMantri Kisan Tractor Yojana 2023 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2023
योजना typePM Yojana
लाभार्थी देश के किसान भाई
उद्देश्य किसानो की ट्रैक्टर खरीदने पर आर्थिक मदद करना
ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी मिलती है 20% से 50% तक

Fake पीएम किसान ट्रेक्टर योजना

आपको बता दें दोस्तों की सरकार के द्वारा इस प्रकार की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. यह पूरी तरह से fake योजना है. इस योजना को लेकर जिस प्रकार की झूठी जानकारी फैलाई जा रही है उसी के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है. सरकार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल PIB Fact Check पर एक ट्विट करके भी जानकारी दी है की केंद्र सरकार के द्वारा एसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. इसलिए अगर आपको कोई भी व्यक्ति यह बोले की वह इस योजना का लाभ आपको दिलाएगा तो आपको उसके चकर में नहीं आना है.

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य

देश मे बहुत सारे एसे किसान भाई है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है जिनके पास खेत तो है लेकिन उसे जोतने के लिए ट्रैक्टर नहीं है अगर किसान भाई ट्रैक्टर लेना भी चाहे तो वो पेसो की कमी के कारण ट्रैक्टर नहीं ले पाता है इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुवात की है इस योजना से किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार 20 से 50 फीसदी तक सब्सिडी देगी ताकि किसान ट्रैक्टर ले सके और उसको भारी न लगे । किसान ट्रैक्टर योजना से किसान अपने खेत को जोत सकते है और अछि फसल की पैदावार कर सकते है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा और पीएम मोदी का किसानो की आय दोगुनी का सपना पूरा होने मे भी मदद मिलेगी ।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ

पीएम किसान ट्रैक्टर के तहत सरकार किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर 20% से 50% तक सब्सिडी देती है । केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस योजना को चला रहे है । इस योजना का लाभ हमारे देश के सभी किसान चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर ले सकते है । Pradhan Mantri Tractor Yojana के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे किसानो के बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर की जाती है । आपको बता दे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक मे अकाउंट होना जरूरी है और वो आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है ।

किसान ट्रैक्टर योजना

अगर कोई महिला किसान है और वो Pradhan Mantri Tractor Yojana का लाभ ले रही है तो उसे सरकार की और से अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा । योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास खुद की जमीन होनी चाहिए अगर खुद की जमीन नहीं है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है ।

अगर किसान पहले से किसी कृषि सब्सिडी योजना का लाभ ले रहा है तो वो pm kisan tractor yojana 2023 online apply के लिए आवेदन नहीं कर सकता है । योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर 50% देती है किसान को बाकी 50% योगदान देना होता है जो किसान इस योजना के तहत लोन भी ले सकता है ।

PradhanMantri Kisan Tractor Yojana 2023 पात्रता

  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना मे केवल देश का किसान आवेदन कर सकता है ।
  • आवेदन करने वाला किसान पहले 7 साल तक इस प्रकार की कोई योजना का लाभ नहीं ले रहा हो ।
  • किसान भाई के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए ।

Pradhan Mantri kisan tractor yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • पहचान पत्र : पेन कार्ड / मतदाता पहचान कार्ड /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेन्स
  • जमीन के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2023 मे आवेदन केसे करे

अगर आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2023 का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा । वहा पर आपको जन सेवा केंद्र संचालक (CSC VLE) से संपर्क करना होगा और उन्हे बताना होगा की आप पीएम किसान ट्रैक्टर योजना मे आवेदन करना चाहते है । फिर आपको जन सेवा केंद्र का संचालक एक फॉर्म देगा इस फॉर्म को आपको भरना होता है उसके बाद उपर दिये गए डॉक्युमेंट्स आपको इस फॉर्म के साथ अटेच करने है ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

यह फॉर्म आपको जनसेवा केंद्र के संचालक को देना है और वो इस को अपने ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करेगा । इसके बाद आपको इस आवेदन की एक स्लिप मिलेगा इस स्लिप को आपको संभालके रखना होगा ताकि आप आपने आवेदन की स्थिति जो देख सके । प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना मे ऑफलाइन आवेदन तो हमने आपको बता दिये लेकिन कुछ राज्यो मे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जा रहे है इन राज्यो की लिस्ट नीचे आपको दी गयी है आप देख सकते है :-

राज्यों के नामआवेदन करने की लिंक (ऑनलाइन पोर्टल )
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
असमऑफलाइन आवेदन – Form के लिए
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
दादरा – नगर हवेलीoffline आवेदन
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
दिल्लीoffline आवेदन
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन
हरियाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
झारखंडऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
केरलाऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
मेघालयऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
पंजाबऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
राजस्थानऑफलाइन आवेदन (ई-मित्र  )
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर)
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (सी.एस.सी.सेन्टर )
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन सी.एस.सी.सेन्टर  )

FAQs

Pradhan Mantri kisan tractor yojana क्या है ?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत सरकार किसानो को ट्रैक्टर लेने पर सब्सिडी मुहैया करवाती है ।

PM Kisan Tractor Yojana के तहत मिलने वाली सब्सिडी कितनी है ?

किसानो को ट्रैक्टर लेने पर 20 से 50% तक सब्सिडी मिलती है ।

किसान ट्रैक्टर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी कोन देता है ?

केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर 50% सब्सिडी किसानो को देते है ।

क्या केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है?

नहीं, इस प्रकार की कोई योजना केंद्र सरकार के द्वारा नहीं चलाई जा रही है, यह एक झूठी खबर है जिससे आपको बचकर रहना होगा.

Leave a Comment

sarkari yojana