Pradhan Mantri Rojgar Yojana : PMRY देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) को चालू किया है देश के यूवाओ के लिए केंद्र सरकार की यह के महत्वाकांक्षी योजना है भारत सरकार योजना के माध्यम से यूवाओ को प्रशिक्षित करेगी और उनको अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए मदद करेगी प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के तहत सरकार यूवाओ को अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण देगी एसे आवेदन कर्ता जिनका चयन PMRY के तहत हुआ है उनको प्रशिक्षिण एक लिए बुलाया जाएगा और यह प्रशिक्षिण सफल होने पर सरकार योजना के तहत आवेदक को लोन देगी
इस आर्टिकल मे हम जनेगे की प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) क्या है प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लाभ क्या है प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लिए आवेदन फॉर्म प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लिए पात्रता प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे मे जनेगे आप बने रहिए हमारे साथ
प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) क्या है
देश के बेरोजगार यूवाओ को रोजगार देने के लिए यानि अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए सरकार इस योजना के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण देती है देश के यूवाओ को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुवात वर्ष 1993 मे की थी 8वी योजना अवधि के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुवात की गयी थी यह योजना सर्विस सेक्टर और व्यापार क्षेत्र मे अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आर्थिक मदद देती है यह योजना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बेरोजगार महिलाओ को उर युवाओ को ऋण उपलब्ध करवाती है यह ऋण प्राप्त करके युवा अपना खुद का बिजनेस स्थापित कर सकते है योजना के तहत सरकार एसे लोगो को फ्री मे प्रशिक्षिण भी देती है।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना
Pradhanmantri Rojgar Yojana highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार योजना |
उद्देश्य | बेरोजगारी को दूर करना |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | pmrpy.gov.in |
जेसे की हम उपर भी बता चुके है है की यह योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओ मे से एक है योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा चाहे वो गाव का हो या शहर का हो उसको अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है यह योजना लोगो को अपने खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाती है इस योजना की खास बात यह है की इस योजना के तहत लिया गया ऋण लाभार्थी 7 वर्ष मे कभी भी चुका सकता है वे युवा जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है वो प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते है
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लाभ
- सरकार इस योजना के तहत आवेदको को 15 से 20 फीसदी सब्सिडी प्रदान करती है
- योजना के तहत सरकार 3 से 7 साल के पुनर्भुगतान के लिए समय देती है
- अगर कोई साझेदारी मे अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहा है तो उसे 10 लाख रुपए का ऋण योजना के तहत मिलेगा
- छोटे व्यवसायो को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण देगी
- और अन्य गतिविधियो के लिए सरकार इस योजना के माध्यम से 2 लाख रुपए तक का ऋण कम ब्याज दर पर देगी
योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए
- आवेदन करने वाला कम से कम 8वी उतिर्ण होना चाहिए
- पीएम रोजगार योजना मे आवेदन करने वाले के परिवार की वार्षिक आय 40,000 से जादा नहीं होनी चाहिए
- उस स्थान का 3 साल से अधिक का निवास प्रमाण होना जरूरी है
- किसी भी प्रकार की सरकारी या फिर निजी नौकरी मे कार्यकरत नहीं होना चाहिए
- योजना के तहत 1 लाख रुपए तक प्रोजेक्ट के लिए कुछ गिरवी रखना जरूरी नहीं है
- उनको अरक्षण मिलेगा जो की दलित है और महिलाओ को भी
- एक व्यक्ति को अधिकतम 7500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
- 2 लाख रूपये तक की योजना के लिए कोई संपार्श्विक नहीं है |
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओ समेत देश के SC/ST वर्ग के लोगो को आरक्षण दिया जायेगा |
PMRY के लिए दस्तावेज
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- प्रोजेक्ट प्रोफ़ाइल की एक फोटो कॉपी
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
- अनुभव ,योग्यता का सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड ,3 साल के आवास का प्रमाण पत्र
- MRO के द्वारा जारी इन्कम सर्टिफिकेट
- जाती का सर्टिफिकेट
पीएम रोजगार योजना मे किए गए बदलाव
- वे महिलाए जो की अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाती के तहत आती है उनकी आयु सीमा 35 वर्ष से 10 साल अधिक की गयी
- योजना के लिए शेक्षणिक योग्यता 10वी से घटाकर 8 वी की गयी
- योजना मे प्रति प्रोजेक्ट मे लागत की सीमा 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की गयी
- इस योजना मे प्रति समूह को अधिकतम 5 लाख रुपए तक मिल सकते है
- सात एसे पूर्वोतर राज्य जिनमे योजना के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक बढ़ाई गयी है
योजना के तहत कवर की जाने वाली प्रोजेक्ट राशि
सेक्टर | प्रोजेक्ट लागत |
बिज़नेस सेक्टर | ₹ 2 लाख |
सर्विस सेक्टर | ₹ 5 लाख |
उघोग सेक्टर | ₹ 5 लाख |
पीएम रोजगार योजना के लिए आवेदन केसे करे
- PMRY मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारी वैबसाइट pmrpy.gov.in जाना होता है इस लिंक पर आप जेसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने यह वैबसाइट ओपेन हो जाती है
- उसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे उसमे सही सही जानकारी भरे अब इस फॉर्म को उस बैंक मे सबमिट किया जाता है जो PMRY के तहत आता है उसके बाद संबन्धित बैंक आपसे संपर्क करेगा वे सभी राष्ट्रिय बैंक जो की सरकारी योजनाओ से जुड़े हुये है पीएम रोजगार योजना के तहत आप उनसे ऋण प्राप्त कर सकते है
पीएम रोजगार योजना की कुछ खास बाते
- यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है
- योजना के तहत सरकार अपना बिजनेस सुनिचित करने के लिए आवेदक को 15 से 20 दिन तक का प्रशिक्षिण फ्री मे देती है
- छोटे उद्दोगों को और ग्रामीण और कृषि मंत्रालय के उद्दोग को विकसित करना योजान का मुख्य उद्देश्य मे से एक है
- राज्य स्तरीय PMRY समिति हर तिमाही योजना के प्रगति की जांच करती है
- योजना का उद्देस्श्य छोटे मछ्ली पालन ,चाय बागानो ,मुर्गी पालन ,सुवर पालन आदि को विकसित करना है
- अगर कोई लाभार्थी अपना बिजनेस आरंभ करता है तो उसके लिए आसान सा मासिक किस्त
FAQs
Ans. 18 से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए अगर आप उतर पूर्वी राज्यो से है तो अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए
Ans. 1 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई गारंटी पेस नहीं करनी होती है
Ans. आवेदक कम से कम 8वी उतिर्ण होना चाहिए
Ans. प्रोजेक्ट के लागत का 15% यानि की अधिकतम 7500 रुपए
Ans. इसका full फॉर्म प्रधानमंत्री रोगजार योजना है |
Mudra loan Kaise milegi
Garib ko to Milta hi nahin loan Mudra loan to Amir Logon Ko Milta Hai