प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023: प्रधानमंत्री मोदी जी देश के प्रतेक क्षेत्र को लाभ देने के लिए किसी न किसी प्रकार की कोई योजना चला रखी है । इसी क्रम मे देश के असंघठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोग जेसे मजदूर, श्रमिक, दुकानदार, ड्राईवर, मोची आदि के लोगो को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना चलाई है ।
अगर किसी व्यक्ति की प्रतिमाह आय 15 हजार रुपए से कम है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023
सरकार ने देश के प्रतेक तबके को आर्थिक मदद देने के लिए किसी न किसी प्रकार की योजना चलाई है । देश के असंघठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना चलाई है । इस क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो की अगर आय 15 हजार रुपए प्रतिमाह से कम है तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन है ।
अन्तरिम बजट 1 फरवरी 2019 को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana की घोषणा की थी । श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देती है और यह पेंशन 3000 रुपए प्रतिमाह यानि की 36000 रुपए सालाना देती है ।
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
कब लागू हुई | 15 फरवरी 2019 |
लाभार्थी | असंघठित क्षेत्र के लोग |
असंघठित क्षेत्र मे आने वाले लोग | दुकानदार ,मोची ,नौकर ,ड्राईवर,मजदूर आदि |
उद्देश्य | असंघठित क्षेत्र के लोगो की आर्थिक मदद करना |
पेंशन कब शुरू होती है | 60 वर्ष की उम्र के बाद |
आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु होनी चाहिए | 18 साल से 40 साल के बीच |
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Application Form
इस योजना का लाभ असंघठित क्षेत्र के लोगो के लिए है । Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 के लिए अगर आप Registration करना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए । वे लोग जो आयकर दाता है वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है । जो सरकारी कर्मचारी है, नेशनल पेंशन योजना (NPS) से जुड़े हुये है, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंघठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो की आय को दोगुना करना है और उनकी आर्थिक मदद करना है । बुढ़ापे मे कोई साथ नहीं देता है लेकिन यह योजना आपका साथ देगी वो इस प्रकार से की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार लाभार्थी को उसकी 60 वर्ष के बाद पेंशन देती है ।
पेंशन की यह धनराशि 3000 रुपए प्रतिमाह यानि की 36000 रुपए सालाना होती है । सरकार का एक उद्देश्य यह भी है की लोगो को 60 साल की उम्र के बाद किसी भी प्रकार की मदद देना ताकि वे अपना जीवन आसानी से बिता सके । इन लोगो को अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ मिले सरकार का येही उद्देश्य है ।
PMSYMY में करना होगा थोड़ा निवेश
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना मे आपको कुछ निवेश करना होता है । यह निवेश आपको आपकी उम्र के हिसाब से करना होता है । Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत निवेश 55 रुपए से लेकर के 200 रुपए प्रतिमाह होता है ।
जो की आपको आपकी उम्र के हिसाब से देना होता है । प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए । अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको 55 रुपए मासिक प्रीमियम देना होता है ।
इस योजना में 30 साल की उम्र मे आवेदन करने के लिए 100 रुपए और 40 साल की उम्र मे आवेदन करने पर 200 रुपए मासिक प्रीमियम देना होता है ।बाद मे 60 साल की उम्र के बाद आपको येही राशि पेंशन के रूप मे मिलती है जो की 3000 रुपए प्रतिमाह होती है यानि की 36000 रुपए सालाना होती है । Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojan 2023 Registration करने के लिए आप अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ
- जिन लोगो की आय 15,000 रुपए प्रतिमाह से कम है अब वो इस योजना का लाभ लेकर के अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार कर सकते है ।
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप मे मिलते है जो की उस उम्र के बाद बहुत ही अच्छा योगदान है सरकार की और से ।
- अगर पेंशन पाने के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पेंशन की 50% राशि उसके जीवन साथी को दे दी जाती है ।
- योजना का लाभ यह भी है की जिन मजदूरो की आय कोई निश्चित नहीं है जो की अपने प्रतेक दिन की आय पर निर्भर रहते है वो इस योजना के लिए पात्र है ।
- योजना के तहत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी के खाते मे सीधे सरकार के द्वारा ट्रान्सफर की जाएगी ।
- एक आंकड़ो के अनुसार 6 मई 2020 तक लगभग 64.5 लाख लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके है ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन 2023 करना होगा |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आपको बता दे इस योजना के तहत जो आप प्रीमियम जमा देंगे वो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) मे जमा होगा और बाद मे 60 साल की उम्र के बाद जो आप पेंशन प्राप्त करेंगे वो भी LIC ही आपको देगी । अधिक जानकारी के लिए आप LIC की ऑफिस से संपर्क कर सकते है ।
PMSYMY के लिए पात्रता
- केवल असंगठित श्रमिक (UW) ही इस योजना में आवेदन कर सकते है |
- आवेदक की आय 15,000 रुपए प्रतिमाह से कम होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
- लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- आवेदन करने वाला आयकर दाता नहीं होना चाहिए ।
- अगर व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहा है तो वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पत्र व्यवहार का पता
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana – Premium Amount
प्रवेश आयु | अधिवर्षता आयु | सदस्य का मासिक योगदान (रु) | केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु) | कुल मासिक योगदान (रु) |
(1) | (2) | (3) | (4) | (5)= (3)+(4) |
18 | 60 | 55 | 55 | 110 |
19 | 60 | 58 | 58 | 116 |
20 | 60 | 61 | 61 | 122 |
21 | 60 | 64 | 64 | 128 |
22 | 60 | 68 | 68 | 136 |
23 | 60 | 72 | 72 | 144 |
24 | 60 | 76 | 76 | 152 |
25 | 60 | 80 | 80 | 160 |
26 | 60 | 85 | 85 | 170 |
27 | 60 | 90 | 90 | 180 |
28 | 60 | 95 | 95 | 190 |
29 | 60 | 100 | 100 | 200 |
30 | 60 | 105 | 105 | 210 |
31 | 60 | 110 | 110 | 220 |
32 | 60 | 120 | 120 | 240 |
33 | 60 | 130 | 130 | 260 |
34 | 60 | 140 | 140 | 280 |
35 | 60 | 150 | 150 | 300 |
36 | 60 | 160 | 160 | 320 |
37 | 60 | 170 | 170 | 340 |
38 | 60 | 180 | 180 | 360 |
39 | 60 | 190 | 190 | 380 |
40 | 60 | 200 | 200 | 400 |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा ।
- होम पेज पर आने के बाद आपको Click Here to apply now का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- नए पेज पर आने के बाद आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर इसमे दर्ज करने होते है मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद PROCEED बटन पर क्लिक कर दे बाद आपको नए पौप पर अपना नाम, ईमेल आईडी ,केपचा कोड डालने होते है उसके बाद GENERATE OTP पर क्लिक कर दे ।
- ओटीपी आने के बाद आपको दर्ज करनी होती है । उसके बाद सत्यापित करे पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपके सामनेइस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है।
- इस फॉर्म मे मांगी गई सारी जानकारी आपको सही सही देनी होती है इस फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी अपने साथ रख ले ।
CSC जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया
- आप CSC (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा |
- उसके बाद आपको जन सेवा केंद्र के संचालक को जरुरी दस्तावेज देने होंगे |
- जन सेवा केंद्र का संचालक आपके दस्तावेज का सत्यापन करके आपका आवेदन कर देगा उसके बाद आपको निर्धारित शुल्क देना होगा |
- इस प्रकार से आप यहाँ से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।
PMSYMY विकलांगता पर लाभ
अगर ग्राहक नियमित रूप से इस योजना में योगदान दे रहा है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले अगर किसी कारणवश वो विकलांग हो जाता है और वो योगदान जारी रखने में असमर्थ हो जाता है तो उसका जीवन साथी नियमित भुगतान करने पर इस योजना को जारी रखने के लिए हक़दार होता है | इस स्थिति में ग्राहक के द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा प्राप्त करने या योजना से बाहर निकलने में योगदान के साथ, वास्तव में पेंशन फंड द्वारा अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो |
पेंशन योजना को छोड़ने पर लाभ
अगर उम्मीदवार इस योजना में सामिल होने के बाद 10 वर्ष की अवधि के पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो इस स्थिति में उमीदवार के द्वारा किये गए अंशदान पर देय ब्याज दर के साथ उसे वापिस कर दिया जाता है |
यदि पात्र सब्सक्राइबर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सामिल होने के बाद वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद इस योजना से बाहर निकलता है तो उस व्यक्ति को अंशदान की राशी उसके साथ ही उसे लौट दी जाती है |
हेल्पलाइन नंबर
- Helpline: 1800 267 6888
- E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in
निष्कर्ष
भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। यह एक पेंशन योजना है। इस योजना के साथ जुड़कर आप प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर सकते है जो आपकी सभी वित्तीय जरुरतो को पूरा कर सकती है।
FAQs
इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 3000 रु की पेंशन राशी दी जाती है।
आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Mala 5000rs.nahi milale.