Vaya vandana yojana: देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरवात की है । जिसका नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है । यह एक पेंशन योजना है जो की सीनियर सिटीजन को 60 साल या इससे अधिक उम्र होने के बाद दी जाती है । अगर सीनियर सिटीजन मासिक पेंशन का ऑप्शन चुनते है तो उनको 10 वर्षो तक 8% ब्याज गारंटी के साथ मिलता है और अगर वार्षिक पेंशन का ऑप्शन चुनते है तो उनको 10 वर्षो तक 8.3% ब्याज मिलता है । इस आर्टिकल में हम आपको Vaya vandana yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।
PM Vaya vandana yojana 2024
केंद्र सरकार ने देश के प्रतेक वर्ग को लाभ देने के लिए कोई न कोई सरकारी योजना चला रखि है । लोगो को पेंशन देने के लिए कई प्रकार की योजना चला राखी है । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भी केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना है । यह योजना देश के सीनियर सिटीजन के लिए है । देश के सीनियर सिटीजन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । जो व्यक्ति 60 साल या इससे अधिक उम्र का है वो इस योजना के लिए पात्र है । इसमे सरकार लाभार्थी को गारंटी के साथ ब्याज देती है जिससे एक वृद्ध व्यक्ति का बहुत बड़ा लाभ होता है । Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की शुरवात 4 मई 2017 को हुई थी । भारत सरकार की इस योजना का संचालन LIC करती है ।
इस योजना मे लाभार्थी को निवेश करना होता है । LIC इस योजना का संचालन करता है । पहले इस योजना मे निवेश करने की सीमा साडे सात लाख थी लेकिन अब निवेश की सीमा को बढ़ाकर के 15 लाख रुपए कर दिया है । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अगर सीनियर सिटीजन 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक पेंशन का विकल्प चुनता है तो उसे 10 वर्षो तक 8% ब्याज मिलता है और अगर वार्षिक पेंशन का विकल्प चुनता है तो उसे 10 वर्षो के लिए 8.3% ब्याज मिलता है ।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश के सीनियर सिटीजन |
उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देना |
निवेश करने की अधिकतम सीमा | 15 लाख रुपए |
कितन्नी पेंशन प्राप्त कर सकते है | 1000 रुपए से लेकर के 10,000 रुपए प्रतिमाह |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटीजन को पेंशन प्रदान करना है । वरिष्ठ नागरिकों को 60 साल की उम्र के बाद अपना जीवन व्यापन करने के लिए औए पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े इसके लिए सरकार वरिष्ठ नागरिकों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देती है । Vaya vandana yojana का संचालन LIC के द्वारा होता है । इस योजना मे निवेश करना होता है और बाद मे वह राशि लाभार्थी को ब्याज के साथ पेंशन के रूप मे प्रदान की जाती है ।
इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की और से वित्तीय सहायता दी जाएगी ।प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अगर लाभार्थी 1000 रुपए न्यूनतम प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो उसे 1,62,162 रुपए निवेश करने होते है और अगर लाभार्थी न्यूनतम प्रतिवर्ष 12000 रुपए पेंशन के रूप मे प्राप्त करना चाहता है तो उसे 1,56,658 रुपए निवेश करने होते है ।
PM Vaya Vandana Yojana Apply Online
पीएमवीवीवाई योजना मे लाभार्थी अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है । पहले इस योजना मे निवेश प्रति परिवार था लेकिन अब इसे बदलकर के प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दिया है यानि की अगर एक परिवार मे दो वरिष्ठ नागरिक है दोनों इस योजना मे 15-15 लाख रुपए का निवेश कर सकते है । यानि की कुल निवेश की राशि 30 लाख रुपए हो गयी है । इस योजना के तहत लाभार्थी प्रतिमाह 1000 रुपए से लेकर के 10,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर सकता है ।
पेंशन के रूप मे जो आपको धन राशि मिलती है वो दरअसल आपके पैसे का ब्याज ही होता है । Vaya vandana yojana मे अगर आप 15 लाख रुपए निवेश करते है तो इसका 8% ब्याज की दर से 1 लाख 20 हजार रुपए एक साल के होते है । ब्याज की यही राशि प्रतिमाह 10000-10000 रुपए कर के यानि की एक साल मे दो बार 60,000-60,000 रुपए करके यानि की एक साल मे 120000 रुपए करके दी जाती है |
देश के जो व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वो दो प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन । आप इन दोनों तरीको से पॉलिसी खरीद सकते है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप एलआईस की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त कर सकते है और अगर आप ऑफलाइन पॉलिसी खरीदना चाहते है तो आप एलआईसी की ब्रांच से संपर्क करके वहा से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है ।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Update
आप जिस समय इस योजना की पॉलिसी खरीदते है उस समय आप मासिक ,सालाना ,तिमाही या फिर छमाही पेंशन का ऑप्शन सिलैक्ट कर सकते है । यह पॉलिसी योजना 10 वर्षो के लिए होती है । योजना के तहत अगर 31 मार्च 2021 तक के लिए पॉलिसी बेची जाती है तो 7.40% की सालाना भुगतान करने का सुनिश्चित किया जाता है । इस योजना के तहत लाभार्थी हर महीने पेंशन के रूप मे 9,250 रुपए ,हर तिमाही पर 27750 रुपए ,हर छमाही पर 55,500 रुपए और सालाना 1,11000 रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकता है ।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को बीच मे छोड़ने पर
अगर लाभार्थी को कोई घंभीर बीमारी हो जाती है तो वह मेच्योरिटी से पहले ही निवेश की गयी रकम मे से 98% धन राशि नीकाल सकता है । Vaya vandana yojana मे निवेश करने के 3 साल बाद आप लोना भी ले सकते है । जितनी राशि का आप निवेश करते है उसके 75% तक आप लोन ले सकते है । लोन की राशि पर हर तिमाही पर ब्याज दर तय होती है । लोन की राशि चुकाने तक आपको 6 महीने पर ब्याज देना होता है और ब्याज की राशि आपके पेंशन से काट ली जाती है ।
PMVVY की ब्याज दरे
Pension option | Fixed interest rate |
मासिक | 7.40% |
तिमाही | 7.45% |
छमाही | 7.52% |
सालाना | 7.60% |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मे भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना कर सकते है । भुगतान आप NEFT के माध्यम से या फिर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से भुगतान कर सकते है ।
PMVVY सरेंडर वेल्यू
अगर कोई लाभार्थी समय पर इस योजना मे निवेश नहीं कर पा रहा है तो वह इस योजना को छोड़ सकता है और निवेश की गयी राशि का 98% निकाल सकता है । और अगर किसी व्यक्ति को इस पॉलिसी के टर्म एंड कंडीशन का पता नहीं और वह अगर ऑनलाइन पॉलिसी खरीदता है तो वह 30 दिन के अंदर और अगर ऑफलाइन पॉलिसी खरीदता है तो 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापिस कर सकता है और निवेश की गयी पूरी राशि प्राप्त कर सकता है ।
Vaya vandana yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सीनियर सिटीजन को मिलता है ।
- लाभार्थी पेंशन के रूप मे न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए तक प्रतिमाह प्राप्त कर सकता है ।
- इस योजना से वरिष्ठ नागरिको को पैसो के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा ।
- इस योजना मे लाभार्थी को किसी भी प्रकार का कोई GST नहीं देना होता है ।
- देश का वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा ।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में लाभार्थी अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकता है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए यानि की 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते है |
- आवेदन करने वाला भारत का निवाशी होना चाहिए ।
- एक व्यक्ति अधिकतम इस योजना में 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकता है |
- इस योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है |
PMVVY के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबूक
Vaya vandana yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आ जाते है ।
- फॉर्म मे मांगी गयी सारी जानकारी सही सही से भरे उसके बाद इसके साथ डॉक्युमेंट्स अटेच करे और सबमिट कर दे और इस प्रकार से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाता है ।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन ना करके ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है ।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी ऑफिस मे जाना होगा ।
- ऑफिस मे जाने के बाद एलआईसी अजेंट को अपनी सारी डिटेल्स और डॉकयुमेंट दे ।
- उसके बाद एलआईसी आजेंट आपका आवेदन कर देता है ।
- आवेदन का सत्यापन करने के बाद अगर आप इस पॉलिसी के लिए पात्र पाये जाते है तो आपको पॉलिसी दे दी जाती है ।
पीएमएमवीवाई योजना की शर्ते
उम्र | न्यूनतम 60 वर्ष (पूर्ण) | अधिकतम कोई सीमा नहीं |
पालिसी अवधि | 10 साल | 10 साल |
पेंशन मोड | मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से | मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से |
खरीदी मुल्य | Rs. 1,50,000 मासिक Rs. 1,49,068 तिमाही Rs. 1,47,601 छमाही Rs.1,44,578 वार्षिक | Rs. 15,00,000 मासिक Rs. 14,90,683 तिमाही Rs. 14,76,015 छमाही Rs. 14,45,783 वार्षिक |
Pension Amount | Rs. 1,000/- मासिक Rs. 3,000/- तिमाही Rs.6,000/- छमाही Rs.12,000/- वार्षिक | Rs. 10,000/- मासिक Rs. 30,000/- तिमाही Rs. 60,000/- छमाही Rs. 1,20,000/- वार्षिक |
निष्कर्ष
भारत सरकार की Vaya vandana yojana के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। अगर आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।