Prime Minister Research Fellowship : केंद्र सरकार ने इस योजना को घोषणा 1 फरवरी को थी जो की 7 फरवरी को अप्रूव हुई | इस योजना को केंद्र सकरार ने निर्देशन में मानव एवं संसाधन मंत्रालय ने शुरू किया है | भारत सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य IIT और IISC के स्टूडेंट्स को रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरति करना है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Prime Minister Research Fellowship के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिस करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Prime Minister Research Fellowship- PMRF
यह योजना केंद्र सरकार के निर्देशन में मानव और संसाधन मंत्रालय के द्वारा शुरू की गयी है जिसके तहत जो देश के IIT और IISC के स्टूडेंट है उनको रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया जायेगा | इस योजना का बजट 1650 करोड़ रूपये का है | PMRF में अब तक 3000 हजार छात्र छात्राएं सामिल है | जो की तीन साल के लिए पीएचडी में रजिस्टर होंगे | देश के 1000 इसे best स्टूडेंट्स है जिन्होंने IIT,IISC,NIET,बी टेक , इंटिग्रेटेड ,एमटेक ,एमएससी आदि में पढाई करने वाले छात्र एडमिशन के लिए योग्य होंगे |
प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना का उद्देश्य
Prime minister research fellowship के तहत सरकार का उन स्टूडेंट्स को लाभ पहुँचाना है जो की विज्ञानं और टेक्नोलोजी के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते है | सरकार इस योजना के लिए नया पोर्टल भी लोंच किया है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स को तुरंत रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा भी प्राप्त होगी | इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के ,धर्म ,जाती के लोग ले सकते है | इस योजना के तहत टेक्नोलोजी के क्षेत्र में एक नयी शुरुवात करना है | देश के विज्ञानं वर्ग के और टेक्नोलोजी से जुड़े हुए स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जो की पाना best रखते है |
Prime minister research fellowship में फैलोशिप की राशी
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को सरकार छात्रव्रती प्रदान करेगी | अगर छात्र पीएचडी के क्षेत्र में आते है तो उनको मिलने वाली राशी कुछ इस प्रकार से है :-
- पहले दो साल में प्रतेक छात्र को हर महीने 70,000 रूपये की छात्रव्रती मिलेगी |
- प्रोग्राम के तीसरे साल में रजिस्टर्ड छात्र को हर महीने 75,000 रूपये की छात्रव्रती मिलेगी |
- चोथे और पांचवे साल में हर महीने रजिस्टर्ड छात्र को 80,000 रूपये की राशी मिलेगी |
- इसके अलावा 5 साल के लिए 10 लाख रूपये की ग्रांट यानि की हर साल 2 लाख रूपये की ग्रांट भी मिलेगी |
रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को मिलने वाली छात्रव्रती को हम कुछ इस प्रकार से समझ सकते है :-
शैक्षणिक वर्ष | हर महीने मिलने वाली राशी |
पहला साल | 70,000 रूपये |
दूसरा साल | 70,000 रूपये |
तीसरा साल | 75,000 रूपये |
चोथा साल | 80,000 रूपये |
पांचवा साल | 80,000 रूपये |
Prime Minister Research Fellowship के लिए पात्रता
फैलोशिप में प्रवेश के दो तरीके है एक सीधा प्रवेश होगा और दूसरा एंट्री लेवल पे होगा | इस योजना की prime minister research fellowship eligibility जानने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप देख सकते है :-
- आवेदक छात्र का भारत के किसी भी संसथान या फिर युनिवरसिटी से जिसक स्कोर 8.0 या इससे अधिक या इससे कम है से विज्ञानं या प्रोधोगिकी के क्षेत्र में स्नातक या परास्नातक से अंतिम वर्ष की समाप्ति होनी चाहिए |
- केंडीडेट की उच्च शिक्षा पासिंग मार्क्स के साथ पूरी होनी चाहिए या छात्र अंतिम साल में होना चाहिए |
- छात्र का 5 साल का एम टेक पूरा होना चाहिए या फिर छात्र का एमटेक में नामांकित होना चाहिए |
- वो छात्र या छात्रा जो की UGPG (Under Graduate – Post Graduate) के तहत पढाई कर रहा है या फिर अपनी पढाई पूरी कर ली है वो भी इसके लिए पात्र है |
- इस योजना में केवल वे ही छात्र आवेदन कर सकते है जिन्होंने IIT, NIET, IISC, IISER से विज्ञानं और टेक्नोलोजी की पढाई की है |
- जिस केंडीडेट ने CGPA और सीपीआई के तहत 10 मेसे 8 स्कोर किये है वो ही इस योजना के लिए पात्र होगा |
Prime minister research fellowship के लिए दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने जरुरी है जो की इस प्रकार से है :-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले पुरे हुए साल की मार्कशीट
- The PDF of Abstract (1000 words)
- PDF of Relevant Curriculum Vitae (CV)
- PDF of SBI Collect E-Receipt
पीएमआरऍफ़वाई में फीस कितनी है?
इस योजना में एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदन करता को 1000 रूपये भरने होंगे | जो स्टूडेंट यह पेमेंट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है | भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | site पर आने के बाद SBI कलेक्ट पेज पर आप भुगतान कर सकते है | आप दी गई नियम और शर्तो को स्वीकार करके सीधे पैसे भर सकते है | उसके बाद आपको ई-रशीद और रेफरेंस नंबर मिलेंगे जो की पीडीएफ फोर्मेट में होंगे आप उन्हें डाउनलोड कर सकते है |केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 1650 करोड़ रूपये का बजट रखा है जो आने वाले अगले 7 सालो तक इस बजट का उपयोग किया जायेगा |
प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना तहत आने वाली इंस्टीटयूट
दोस्तों अगर आप भी Prime Minister Research Fellowship के तहत आवेदन करना चाहते और लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे दी गयी इंस्टिट्यूट में पढाई करनी होगी तभी आप आवेदन कर सकते है :-PMRF में आवेदन कैसे करे ?
- All IISERs
- IISc, Bengaluru
- All IITs
- Banaras Hindu University
- Jawaharlal Nehru University
- University of Hyderabad
- Aligarh Muslim University
- University of Delhi
- Jamia Millia Islamia
- National Institute of Technology, Tiruchirappalli
PMRF में आवेदन कैसे करे?
अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको apply online के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिस पर आपको Please Click Here To Apply Online का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म आपके समने ओपन हो जाता है आपको यह फॉर्म पूरा भरना है उसके बाद अपनी डॉक्यूमेंट अपलोड करने है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- उसके बाद स्टूडेंट इस फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते है |
PMRF Granting Institutes
- IIT Bhilai
- IIT Dharwad
- IISER Kolkata
- IIT Hyderabad
- IIT Madras
- Aligarh Muslim University
- IIT Jammu
- National Institute of Technology, Tiruchirappalli
- IIT Palakkad
- IIT Mandi
- University of Delhi
- IIT Indore
- IIT(ISM) Dhanbad
- IIT BHU
- IISER Mohali
- Banaras Hindu University
- angalore
- IIT Bhubaneswar
- IIT Gandhinagar
- IISER Pune
- IIT Jodhpur
- IIT Patna
- IISc B
- IIT Tirupati
- University of Hyderabad
- IIT Roorkee
- IIT Kanpur
- Jamia Millia Islamia
- IIT Goa
- IIT Bombay
- IISER Thiruvananthapuram
- IISER Berhampur
- IIT Delhi
- IISER Bhopal
- IISER Tirupati
- IIT Guwahati
- Jawaharlal Nehru University
- IIT Kharagpur
- IIT Ropar
Broad Discipline Covered In Fellowship Program
- Agriculture and food engineering
- Aerospace engineering
- Physics
- Ocean engineering and naval architecture
- Textile engineering
- Mining, mineral, kol and energy sector
- Mathematics
- Mechanical engineering
- Material science and metallurgical engineering
- Interdisciplinary program in science and engineering
- Electrical engineering
- Engineering design
- Computer science
- Civil engineering
- Chemistry
- Biological sciences
- Biomedical engineering
- Chemical engineering
Prime minister research fellowship के नियम और शर्ते
- लाभार्थी को सप्ताह में एक बारे पोलिटेक्निक/आईटीआई या इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाना होगा |
- डिलिवरेबल्स का निर्धारण विभाग के द्वारा किया जायेगा |
- जो लाभार्थी को छात्रव्रती दी जाएगी वो लाभार्थी को हर साल प्राप्त करनी होगी |
- फेलोशिप की राशी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को वार्षिक समीक्षा से गुजरना पड़ेगा अगर लाभार्थी संतोषजनक रहता है तो उसकी फेलोशिप जारी रहती है |
Contact Us
अगर आप Prime Minister Research Fellowship के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद कांटेक्ट डिटेल आपके सामने आ जाती है |