राजस्थान विवाह पंजीकरण : Rajasthan Marriage Certificate

Rajasthan Marriage Certificate : इस आर्टिकल में हम आपको यह बतायेगे की आप किस प्रकार से राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | और किस प्रकार से आप विवाह प्रमाण पत्र बना सकते है | अगर आप Rajasthan Marriage Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप राजस्थान ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शादी करने वाले दम्पति को वैवाहिक आवेदन फॉर्म भरना होता है | राजस्थान विवाह पंजीकरण के क्या लाभ है और किस प्रकार से हम कर सकते है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Rajasthan Marriage Certificate 2024

अगर आपको अभी अभी शादी हुई है या फिर शादी को काफी समय हो गया है और आपने अभी तक अपना विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो आप विवाह प्रमाण पत्र बन्वालिजिये इसके कई लाभ होते है | विवाह प्रमाण पत्र एक क़ानूनी दस्तावेज है जो की हमारे समाज में बाल विवाह जैसे कुरूतियो को रोकने में सहायक है | यह दस्तावेज महिला को ससुराल में शारीरिक शोषण को रोकने और महिला को ससुराल में पति के बराबर अधिकारी दिलाने का काम करता है | राजस्थान के स्टाम्प एक रजिस्टरी विभाग के द्वारा Rajasthan Marriage Certificate बनाया जाता है |

Rajasthan Marriage Certificate Overview

योजना का नाम राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के विवाह करने वाले दम्पति
उद्देश्य विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट pehchan.raj.nic.in

Rajasthan Marriage Certificate का उद्देश्य

अगर आपकी शादी होगी है तो आपको राजस्थान विवाह पंजीकरण बनवाना चाहिए | इससे समाज में हो रहे बाल विवाह जैसे घटना को रोका जा सकता है | या पति पत्नी के शादी का एक एसा दस्तावेज है जिससे आप कई प्रकार की सरकारी योजना का लाभ ले सकते है |

विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज राजस्थान

अगर आप राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको निम्न लिखित दस्तावेज देने जरुरी है :-

  • आवेदन करने वाली पत्नी की उम्र 18 साल या इससे अधिक और पति की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए|
  • शादी की एक फोटो देना जरुरी है |`
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधारे कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • गवाहों का नाम , पता

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Rajasthan Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको राजस्थान पहचान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पर आना होगा.
मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें” के आप्शन पर क्लिक करे.
मैरिज सर्टिफिकेट फीस इन राजस्थान
  • इस पेज पर आने के बाद आपको “विवाह प्रपत्र के लिए” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन राजस्थान
  • यहाँ पर केप्चा कोड डालकर “प्रवेश करें” के आप्शन पर क्लिक करे जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान
  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा.
विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र राजस्थान pdf
  • इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है और “इन्द्राज करे” के आप्शन पर क्लिक करना है. इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

Rajasthan Marriage Certificate के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान विवाह पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करना होगा | जो की आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
  • विवाह पंजीयन फॉर्म राजस्थान PDF Download
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही भरनी है उसके बाद आपको इस फॉर्म साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को तहसील या कोर्ट के स्टाम्प एवं रजिस्ट्री विभाग में जमा करवाना होता है |
  • इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है | आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर के भी विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |

मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड राजस्थान कैसे करें?

ऑनलाइन अपना विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको पहचान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “डाउनलोड सर्टिफिकेट” के आप्शन पर क्लिक करे.
मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड राजस्थान
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा इसमें सबसे पहले “विवाह” के आप्शन को सेलेक्ट करे. उसके बाद पंजीकरण संख्या, वर्ष और केप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” के आप्शन पर क्लिक करे.
मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड राजस्थान
  • आपके सामने आपका विवाह प्रमाण पात्र आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप Rajasthan Marriage Certificate डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Marriage Certificate के लाभ

  • अगर आपके पास विवाह प्रमाण पत्र है तो आपक कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • विवाह प्रमाण पत्र समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकने में मदद करता है |
  • पत्नी को ससुराल में पति के बराबर अधिकार दिलाने में विवाह प्रमाण पत्र सहयोगी है |
  • पति की मृत्यु के बाद पत्नी को उसका अधिकारी दिलाने में सहायक है |
  • अगर शादी के बात पत्नी का नाम बदल जाता है तो वो इस दस्तावेज की मदद से अपने सारे दस्तावेज में नाम चेंज करवा सकती है |
  • Rajasthan Vivah Pramanpatr पति और पत्नी के सम्बन्ध को दर्शाता है |
  • पति पत्नी का पासपोर्ट बनवाने के लिए यह उपयोगी है |
  • अगर पति की नागरिकता दसरे देश की है तो वो पत्नी को इस देश की नागरिकता दिलाता है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Rajasthan Marriage Certificate के बारे में जानकारी दी है। अगर आपने अभी अभी विवाह किया है या पहले से विवाहित है तो आप इस लेख की मदद से अपना प्रमाण पत्र बना सकते है। इसके लिए आपको कही जाना नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से इस प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है।

6 thoughts on “राजस्थान विवाह पंजीकरण : Rajasthan Marriage Certificate”

  1. Sir mene maffage certificate Pahle banaya tha. Jisme sadi ki date glt kr di to kya me dusra marriage certificate bna skta hu

    Reply
    • वधु राजस्थान के बहार अन्य राज्य की हो तब विवाह पंजीकरण वर पक्ष के राज्य में होगा या वधु पक्ष के राज्य में।

      Reply
  2. मान्यवर
    मेरा पत्नी अन्य राज्य की है। और मैने विवाह अपने गांव में ही किया है। पंजीयन कहा होगा।

    Reply
  3. श्री मान
    विवाह पंजीयन विवाह के गलत स्थान की जांकरी , एक गोत्र के प्रतिबंधित रिलेशन के मध्य कर दिया गया हो तो क्या कारवाही की जा सकती है

    Reply

Leave a Comment

telegram group join