Rajasthan Seed Minikit Scheme – यह राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जाने वाला निः शुल्क बीज वितरण कार्यकर्म है बीज मिनिकिट योजना राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसान भाइयो की लिए चलाई है योजना के तहत सरकार किसानो को वे बीज मुहैया करवाएगी जो उस वातवर्ण के अनुकूलित हो एसे बीज जो अछि किस्म के हो और उससे अधिक उपज हो राज्य का प्रतेक किसान इस योजना का लाभ ले सकता है हम जानते है की इस योजना को लेकर आपने मन मे कई प्रकार के सवाल होंगे जेसे की राजस्थान बीज मिनिकिट योजना क्या है राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लाभ क्या है राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए आवेदन केसे करे आपके इन सारे सवाओ के जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिल जाएंगे आप बने रहे हमारे साथ |
Rajasthan Seed Minikit Scheme क्या है?
राज्य की सरकार ने अपने राज्य के सीमांत किसान ,छोटे किसान ,अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति आदि किसान को प्राथमिकता देते हुये बीज मिनिकिट योजना को चलाया है इस योजना के तहत सरकार किसानो को वेब बीज वितरण करेगी जो की उस वातावरण के अनुकूलित होते है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको खरीफ की फसल के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होता है और इसके लिए किसान को अधिकतम मूल्य की लागत का 10% देना होता है | इस आर्टिकल में हम आपको beej minikat yojana के बारे में विस्तार से बताएँगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Rajasthan Seed Minikit Scheme highlights
योजना का नाम | बीज मिनिकिट योजना 2024 |
स्थान | राजस्थान |
उद्देश्य | किसानो की बीज वितरण कार्यक्रम |
योजना का प्रकार | CM योजना |
लाभार्थी वर्ग | राजस्थान के किसान |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | agriculture.rajasthan.gov.in |
जेसा की आप जानते है की राज्य के कृषि विभाग के द्वरा किसानो को प्रति वर्ष बीज मिनिकिट वितरण किया जाता है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको फसल की बुवाई के पहले आवदन करना होता है सरकार मिनिकिट बीजो मे अछे उपजाऊ बीजो का वितरण किसानो को करती है इससे किसानो की फसल अछि होगी और उनकी आम्दानी मे इजाफा होगा किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हो पाएगी आपको यह बीज प्राप्त करने के लिए सरकार के कृषि केन्द्रो पर आवेदन करना होता है और आपको 15-20 दिन मे यह बीज मिल जाते है |
योजना की खास बात यह है की बीजो की कुल लागत का 10% हो आपको देना होता है बाकी का सरकार वहन करती है इस पर आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी भी मिलती है इस योजना की घोसणा राज्य के मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत ने 16 अप्रेल 2020 को की थी |
बीज मिनिकिट योजना के लिए पात्रता
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपमे कुछ पात्रता का होना जरूरी है जो की निम्न है :-
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवाशी होना चाहिए
- इस योजना के लिए केवल वो ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो कृषक होता है जो किसान है
- जिस किसान भाई ने इस योजना के लिए आवेदन किया है केवल उसे ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
- गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाले किसान अनुसूचित जाती , अनुसूचित जन जाती लघु एवं सीमांत किसानो को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी |
- beej minikat yojana का लाभ महिला को दिया जायेगा चाहे जमीन किसी के भी नाम हो |
- एक महिला को एक minikat का पेकेट दिया जायेगा |
- महिला के पास सिचाई के लिए साधन होना चाहिए |
- बीज मिनिकिट योजना 2024 के तहत लाभार्थी महिलाओ की सूचि कृषि पर्यवेक्षक द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करके बनाई जाती है |
राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए दस्तावेज
- किसान कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जमीन के कागजात
- आवेदन फॉर्म
बीज मिनिकिट योजना 2024 की विशेषता
इस योजना के तहत बीज का वितरण ग्राम पंचायत पर कृषि प्रयवेक्षक के द्वारा होता है और पंचायत सीमित स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी के द्वारा होता है Rajasthan Seed Minikit Scheme के लाभ के लिए उन किसानो को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी जो सीमांत किसान है ,छोटे किसान है ,अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जन जाती गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले किसान |
योजना के तहत मिनिकिट के कुल लागत का 10% भुगतान लाभार्थी को करना होता है इस योजना की सबसे खास बात है है की बीज मिनिकिट महिला किसानो के नाम पर दिये जाएगे चाहे वह जमीन किसी के नाम पर हो इसका कोई लेनदेन नहीं है |
इस योजना के तहत एक परिवार के एक व्यक्ति को ही बीज मिनिकिट दिया जाएगा वे भूमि जिनमे सिंचाई होती है सरकार एसी भूमि को प्राथमिकता देगी वे किसान भाई जिनको पहले तीन साल तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है उनका चयन सबसे पहले किया जाएगा |
Rajasthan Seed Minikit Scheme का उद्देश्य
योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानो को अच्छी गुनवाता वाले बीज देना है ताकि फसल का उत्पादन अच्छा हो सके इससे किसानो की आमदनी भी बढ़ेगी जो की किसान भाई की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी इससे सरकार का उद्देश्य उन किसानो को कृषि की और आकर्षित करना है जो की खेती से दूर जा रहे है अगर बीज की गुनवाता अच्छी होगी तो इससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा एसी कृषि भूमि जहा पर सिचाई होती है उन क्षेत्रो मे सरकार पानी वाले बीज देगी जेसे मक्का आदि बीज की मात्र 5 किलोग्राम होगी
जो शुष्क भूमि है उन्हे बाजरा के बीज देगी जिस दिन आप आवेदन करते है उसके 15-20 दिन के बाद आपको बीज मिनिकिट दिया जाता है योजना के तहत प्रदेश के 10-15 लाख किसानो को लाभ देने का लक्ष्य सरकार का है |
बीज मिनिकिट योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिये सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
- जेसे ही आप ऊपर दिया गए लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने इस योजना के कुछ निर्देश दिये गए है जो की आप ध्यान पूर्वक देख लेवे |
- इसके बाद आपको इस पेज के नीचे जाकर के Download Application Form मे click here पर क्लिक करना होता है .
- यह आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म को सही सही भर्ना होता है |
- इसके बाद आप इस फॉर्म को ग्राम पंचायत के कृषि पर्यवेक्षक के पास या सहायक निदेशक कृषि विस्तार के ऑफिस मे संबन्धित अधिकारी के पास जमा करवा सकते है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |
हेल्पलाइन नंबर
- अगर आपको Rajasthan Seed Minikit Scheme में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आप इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर भी सम्पर्क कर सकते है :-
- दूरभाष : 0141-2227726
- मोबाइल : 9468591279
- ईमेल : ddagr_inf@rediffmail.com