राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023: ऑनलाइन आवेदन

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम 2023 एप्लीकेशन फॉर्म | राजीव गाँधी छात्रवृति योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Rajiv Gandhi Scholarship Scheme 2023 Online Apply | Rajiv Gandhi Loan Scholarship Scheme

Rajiv Gandhi Scholarship For Academic Excellence Scheme 2023 : जो विद्यार्थी उच्च अध्ययन करना चाहते हैं उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा विदेश में अध्ययन करने का शानदार अवसर दिया जा रहा है | सरकार द्वारा Rajiv Gandhi Loan Scholarship Scheme 2023 की शुरुआत की है | इस योजना के तहत हर वर्ष 200 विद्यार्थियों को विदेश में उच्च अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा | RGS Scheme 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया उद्देश्य, पात्रता, मानदंड, आयु सीमा , योजना के अंतर्गत आने वाले विषय, यूनिवर्सिटी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से साझा करेंगे इसके अलावा राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

इस पोस्ट में क्या है: hide
1 राजीव गाँधी छात्रवृति योजना 2023 की शुरुआत

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना 2023 की शुरुआत

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गाँधी जी ने देश के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही प्रेरणा स्त्रोत का कार्य किया था | उन्होंने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शिक्षा के लिए युवाओं को अध्ययन करने हेतु जाने में विशेष योगदान दिया है | वर्ष 1986 की शिक्षा नीति को अपनाने के बाद उच्च शिक्षा के आधुनिकरण की शुरुआत हुयी थी | इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना हुई थी अतः सही मायने में राजीव गाँधी आकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध थे | राजीव गाँधी जी को श्रदांजलि अर्पित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उनकी जयंती पर 20 अगस्त 2021 को Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence (RGS) Scheme की शुरुआत की है |

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 हाईलाइट

योजना का नाम राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023
योजना का प्रकार राज्य स्तरीय छात्रवृति योजना
योजना की शुरुआत 5 अक्टूबर 2021
शुभारम्भ कर्ताराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
राज्य राजस्थान
लाभार्थी उच्च अध्ययन के लिए विदेश में पढने वाले विद्यार्थी
आवेदन कौन कर सकते हैं राजस्थान के मूल निवसी, जो विदेश में उच्च अध्ययन करें
योजना के लिए अधयन केंद्र विदेश में निर्धारित 150 यूनिवर्सिटी ( लिस्ट निचे है )
सहायता राशि 10 लाख रुपये वार्षिक तथा इसके अलवा अन्य खर्च
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक हियर

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम के उद्देश्य

राजीव गाँधी अकादमिक एक्सीलेंस स्कालरशिप स्कीम 2023 शुरू करने के पीछे निम्नलिखित उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं-

  • इस योजना का लाभ उच्च अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जैसे- स्नातक / स्नातकोतर/ पी.एच.डी./ पोस्ट डॉक्टरेट तथा रिसर्च आदि सेक्टर में अधय्यम करने वाले विद्यार्थियो को सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
  • स्नातक स्तर के लिए अध्ययन करने वाले विद्यार्थी केवल मानविकी (ह्युमनिटी ) के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
  • हर साल 200 विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत अधययन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा |
  • इन 200 विद्यार्थियों में से 30 प्रतिशत यानी की कुल 60 विद्यार्थी जो अवार्ड प्राप्त होंगे उनके लिए सीटें रिजर्व होंगी यदि ये सीटें रिक्त रहती हैं तो फिर अन्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा |
  • यह योजना उन्हीं विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करेगी जिन्होंने विदेश में किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया है अर्थात इस छात्रवृति के लिए आवेदन करने के लिए आपको विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश की रशीद अनिवार्य रूप से लगानी होगी |
  • यदि कोई विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत छात्रवृति राशी प्राप्त करके विदेश में पढाई करता तो उसके रोजगार की गारंटी नहीं ली जाती है | अर्थात आप अपने बल पर रोजगार प्राप्त कर्रे योजना की जिम्मेदारी नहीं है कि आपको रोजगार उपलब्ध करवाए |

राजीव गाँधी स्कालरशिप स्कीम के तहत आने वाले विषय तथा सीटें

यदि आप राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है नतो इसके लिए आपको कुछ सिमित विषयों में प्रवेश लेने पर ही लाभ दिया जायेगा | इनके लिए सीटों कि संख्या भी फिक्स की गयी है जो की आप निचे दी गयी सरणी में देख सकते हैं | इसके अलावा सभी विषयों में प्रवेश के लिए श्रेणियों का निर्धारण किया गया है जिनके अनुसार प्रवेश दिया जायेगा श्रेणी IV के लिए अगर श्रेणी I, II,III में प्रवेशित विद्यार्थियों के बाद सीटें खाली रह जाती हैं तो प्रवेश पर विचार किया जायेगा | अवार्ड प्राप्त यानि की रिजर्व श्रेणी के विद्यार्थी भी श्रेणी IV में केवल 15 सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं | जिनकी संख्या सारणी में * के साथ दिखाई गयी है |

अध्ययन के क्षेत्र ( विषय )सीटों की संख्या श्रेणी
1. Humanities ( मानविकी )
2. Social Science ( सामाजिक विज्ञान )
3. Agriculture and forest science ( कृषि विज्ञान तथा वानिकी विज्ञान )
4. Nature and Environmental science (प्राकृतिक और पर्यावरण विज्ञान )
5. Law ( कानून )
150 I
6. Management and Business administration (व्यापार प्रशासन और प्रबंधन )
7. Economics and Finance ( आर्थिक और वितीय )
25 II
8. Pure Science ( शुद्ध विज्ञान )
9. Public Health ( लोक स्वास्थ्य )
25 III
10. Engineering and related science (अभियन्त्रिकी तथा इससे सम्बन्धी विज्ञान)
11. Medicine ( चिकित्सा विज्ञान )
12. Applied Science ( प्रयुक्त या लागु की गयी विज्ञान/ प्रायोगिक विज्ञान )
15* IV

छात्रवृति योजना के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तथा अवधि

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं तो आपको विश्वविद्यालय/महाविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम की अवधि के अंतर्गत अध्ययन करने पर या निचे दी गयी समयावधि के अंतर्गत अध्ययन करने पर ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा | इन दोनों में से जो भी पहले हो उसके अनुसार आपको छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी , यदि आप इससे कम या ज्यादा समयावधि लगाते हैं तो इसके लिए आपको छात्रवृति से वंचित किया जा सकता हैं | यदि आपका पाठ्यक्रम निचे दी गयी सारणी में निर्धारित समयावधि से अधिक लम्बा है तो इसके लिए आपको महाविद्यालय के सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित रूप में देना होगा की अमुक विद्यार्थी को इस पाठ्यक्रम के लिए अधिक समय की जरुरत है,तभी आपको छात्रवृति दी जाएगी | यद्यपि इसके लिए अंतिम निर्णय राजस्थान सरकार द्वारा लिया जायेगा |

पाठ्यक्रम समयावधि
पोस्ट डॉक्टरल अनुसन्धान 1 वर्ष
पी.एच.डी.3 वर्ष
स्नातकोत्तर की डिग्री की डिग्री 1 से 2 वर्ष ( कोर्स की समयावधि पर )
स्नातक की डिग्री कौसे की अवधि पर आधारित

राजीव गाँधी योजना के लिए निर्धारित महाविद्यालय

यदि आप राजीब गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम 2023 की लिए विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं तो इसके लिए योजना द्वारा 150 विदेशी यूनिवर्सिटी चयनित की गयी हैं जिनमें आपको प्रवेश लेने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है | निचे दी गयी सारणी में 50 Rajiv Gandhi Scholarship Scheme Admission Universities List निचे दी जा रही है

क्र.सं.यूनिवर्सिटी का नाम स्थान
1.ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम
2.स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम
3.हार्वर्ड यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
4.केलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनाइटेड स्टेट्स
5.मसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनाइटेड स्टेट्स
6.यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज यूनाइटेड किंगडम
7. यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया , बर्कले यूनाइटेड स्टेट्स
8.येल यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
9.प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
10.द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो यूनाइटेड स्टेट्स
11.इम्पीरियल कॉलेज,लन्दन यूनाइटेड किंगडम
12.जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
13.यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया यूनाइटेड स्टेट्स
14.ETH जुरिच स्विट्जरलैंड
15.यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लोस अन्गेलेस यूनाइटेड स्टेट्स
16.UCL यूनाइटेड किंगडम
17.कोलोम्बिया यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
18.यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो कनाडा
19.कॉरोनिल यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
20.डुके (Duke ) यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
21.Tsinghua यूनिवर्सिटी चीन
22.नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
23.पेकिंग यूनिवर्सिटी चीन
24.यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन-अन्न आर्बर यूनाइटेड स्टेट्स
25.नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर सिंगापुर
26.न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
27.लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक एंड पोलिटिकल साइंस यूनाइटेड किंगडम
28.कार्निगी मल्लों यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
29.यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन यूनाइटेड स्टेट्स
30.यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग यूनाइटेड किंगडम
31.यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया
32.LMU म्युनिक जर्मनी
33.यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया , सन डिएगो यूनाइटेड स्टेट्स
34.यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटीश कोलंबिया कनाडा
35.किंग्स ऑफ कॉलेज, लन्दन यूनाइटेड किंगडम
36.कैरोलिंस्का इंस्टिट्यूट स्वीडन
37.द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो जापान
38.जॉर्जिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी यूनाइटेड स्टेट्स
39.यूनिवर्सिटी ऑफ होन्ग कोंग होन्ग कोंग
40.Mc गिल यूनिवर्सिटी कनाडा
41.टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्युनिक जर्मनी
42.हैडलबर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी
43.एकोले पोलिटेक्निक फ़ेडरल डे लुसाने स्विट्जरलैंड
44.यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन यूनाइटेड स्टेट्स
45.KU लयूवेन बेल्जियम
46.पेरिस साइंस ईटी लेटर्स-PSL रिसर्च यूनिवर्सिटी पैरिस फ़्रांस
47.नान्यांग टेक्निकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर
48.यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनॉइस एट उर्बना चम्पैन यूनाइटेड स्टेट्स
49.यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोंसिन मद्डिसन यूनाइटेड स्टेट्स
50.वाशिंगटन यूनिवर्सिटी इन एसटी लुइस यूनाइटेड स्टेट्स

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ केवल वे ही विद्यार्थी ले सकते हैं जिन्होंने योजना के तहत निर्धारित किये गए 150 महाविद्यालयों में प्रवेश लिया हो |
  • यदि कोई व्यक्ति पढाई के अलावा विदेश में जाकर किसी अन्य कार्य पर लग जाता है तो उसको छात्रवृति नहीं दी जाएगी |
  • राजीव गाँधी स्कालरशिप के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 01 जुलाई तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • यदि आवेदनकर्ताओं की संख्या निर्धारित सीमा से कम आती है तो इसके बाद 8 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले आवेदनकर्ताओं के चयन पर विचार किया जायेगा |
  • एक माता-पिता की एक से अधिक संतान हैं तो उनमें से केवल एक संतान ही इस योजना का लाभ ले सकती है इससे सम्बन्ध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 का लाभ केवल एक बार दिया जायेगा, दुबारा इसके बारे में कोई विचार नहीं होगा |

राजीव गाँधी एक्सीलेंस एकेडमी स्कालरशिप योजना 2023 पात्रता दस्तावेज

  • मूल- निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • विदेश में प्रवेश प्राप्त महाविद्यालय के प्रवेश की रशीद
  • विदेशी विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा जारी शुल्क विवरण पत्र / दस्तावेज
  • पासपोर्ट संख्या तथा पासपोर्ट की फोटो
  • पासपोर्ट की वैधता की तिथि का विवरण
  • आवेदनकर्ता की ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • क्षतिपूर्ति बांड (INDEMNITY BOND) {फोर्मेट निचे दिए गए नोटिफिकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं }
  • दो गवाहों के सत्यापित पत्र {फोर्मेट नोटिफिकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं }
  • SSO ID
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 के तहत दी जाने वाली सहायता राशि

  • वार्षिक रखरखाव भत्ता :- सभी स्तर के कोर्सेज के लिए वार्षिक रख-रखाव के भत्ते के लिए 10 लाख रुपये दिए जायेंगे |
  • वीजा शुल्क :- भारतीय रुपये के रूप में वीजा शुल्क का भुगतान किया जायेगा |
  • वार्षिक आकस्मिक व उपकरण भत्ता :- पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण / अध्ययन भ्रमण / थीसिस की टाइपिंग तथा बईन्डिंग आदि के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी |
  • ट्यूशन फीस :- यद्यपि वास्तविक ट्यूशन फीस स्वीकार्य होगी तथापि अध्ययन करने वाले द्वारा अध्ययनरत महाविद्यालय के माध्यम से अन्य वितीय सहायता राशि प्राप्त करने पर यह राशि छात्रवृति में से काट ली जाएगी | अर्थात जितनी राशि महाविद्यालय के माध्यम से प्राप्त कर्रेंगे उतनी राशि छात्रवृति राशि में कम कर दी जाएगी |
  • चिकित्सा बीमा प्रीमियम :- चिकित्सा बीमा प्रीमियम राशि के रूप में ली गयी वास्तविक राशि स्वीकार्य होगी |
  • विमान किराया :- भारत से विदेश में प्रवेश प्राप्त महाविद्यालय के गंतव्य स्थान पर जाने तथा वहां से वापिस भारत आने का किराया इकोनोमिक क्लास के साथ दिया जायेगा |
  • दरों में संसोधन :- यदि योजना के लिए अनुमोदित दरों में संसोधन किया जाता है तो संसोधित दरों की दिनांक से योजना की नयी दरों के हिसाब से लाभ दिया जायेगा |
  • छात्रवृति वितरण का माध्यम :- इस योजना के लिए निर्धारित छात्रवृति की राशि राजस्थान सरकार द्वारा वितरित की जाएगी |
  • अनुसन्धान/ शिक्षण सहायक से आय :- छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने निर्धारित भत्ते से 2 लाख रुपये अतिरिक्त अनुसन्धान / शिक्षण सहायक के रूप में प्राप्त कर सकते है | उक्त निर्धारित राशि से अधिक राशि प्राप्त करने पर वार्षिक रख-रखाव भत्ते से काट ली जाएगी |

एकेडमी एक्सीलेंस स्कालरशिप स्कीम राजीव गाँधी 2023 के नियम/दोषी पाये जाने पर की जाने वाली कार्यवाही

  • यदि कोई आवेदनकर्ता Rajiv Gandhi Scholarship For PG/UG Students के लिए आवेदन करता है और उसकी जानकारी फ्रोड पाई जाती है तो उसको छात्रवृति का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • ऐसे आवेदनकर्ता विद्यार्थियों को आजीवन छात्रवृति से वंचित रखा जायेगा |
  • यदि आवेदनकर्ता द्वारा छात्रवृति राशि प्राप्त कर ली गयी है और उसके बाद फ्रोड आवेदन/दस्तावेज पाए जाते हैं तो,आवेदनकर्ता से 12 % की दर से चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से पैसे वापिस जमा लिए जायेंगे |
  • यदि कोई RGS ( Rahul Gandhi Scholarship) के तहत अध्ययन करता है और नियमों का पालन नहीं करता है, दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |
  • जिस महाविद्यालय में अध्ययन करता है,उसके द्वारा प्रतिकूल आचरण करने की शिकायत की जाती है, अभ्यर्थी महाविद्यालय से फरार हो जाता है, बिना जानकारी के भारत लौट आता है , महाविद्यालय को छोड़कर किसी अन्य महाविद्यालय में अधययन करने लग जाता है तो ऐसी स्थितियों में छात्रवृति राशि 12 % की दर से या राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि निर्धारित समय में जमा करवानी होगी | यदि अभ्यर्थी निर्धारित धनराशि निर्धारित समय में जमा नहीं करवा पाता है तो निर्धारित दर + 2.5% अतिरिक्त दंड दर के साथ राशि जमा करवानी होगी |
  • यह राशि समय पर निर्धारित दर के हिसाब से जमा नहीं करवाने पर उसके प्रतिभू जिन्होंने बांड निष्पादित किया है,पूरी राशि का भुगतान करने के लिए उतरदायी होंगे ऐसा नहीं करने पर सम्बंधित जिले के जिला कलेक्टर को इसकी वसूली भू-राजस्व के बकाया रूप में करेंगे |
  • यदि आवेदक सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा नहीं करता है, बिच में छोड़ देता है तो उसकी प्रदत राशि वापिस ब्याज दर के साथ वसूली जाएगी |

RGS योजना में चयन प्रक्रिया

  • विद्यार्थियों के चयन के लिए योजना में किसी भी प्रकार की छुट नहीं दी गयी है|
  • छात्रवृति प्राप्त अभ्यर्थियों में से यदि कोई अप्रत्याशित मुद्दा पाया जाता है तो इसके लिए योजना अन्य विभाग या एजेंसी से पूछताछ कर सकता है हालाँकि इसके लिए लिखित में कोई प्रावधान नहीं है |
  • राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निर्णय अंतिम व बाध्य रूप से लागु होंगे |
  • योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया RGS पोर्टल या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से शुरू की जाएगी |
  • यदि योजना के लिए पोर्टल पर 200 से अधिक आवेदन आते हैं तो इसके लिए चयन हेतु लोटरी प्रक्रिया का उपयोग किया जायेगा |

RGS छात्रवृति योजना की अनिवार्य शर्तें

  • योजना के लिए चयनित अभ्यर्थी को आवेदन के लिए गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर नोटरी पब्लिक से बांड निष्पादित किया जायेगा | यह बांड अलग-अलग खर्च व व्यय के लिए बनाया जायेगा तथा साथ ही इसे भारतीय मुद्रा के हिसाब से भरा जायेगा |
  • विदेश में अध्यान करने वाले अभ्यर्थी को योजना के लिए निर्धारित समयावधि तक ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा इससे कम या अधिक समय होने पर लाभ नहीं मिलेगा |
  • अभ्यर्थी द्वारा बिना लिखित अनुमोदन के अपना रिसर्च का टॉपिक या पाठ्यक्रम बदलने पर छात्रवृति नहीं दी जाएगी |
  • सत्र 2020-21 के लिए योजना के टहह्त निर्धारित किये गए 150 महाविद्यालयों में ही प्रवेश लेने पर इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • योजना के तहत अगर कोई लाभार्थी है तो उसे आकस्मिक किसी अपने व्यक्तिगत कारण से भारत लौटना है तो इसके लिए पहले लिखित में अनुमति लेनी होगी अगर ऐसा नहीं किया जाट अहै तो इसके लिए लाभार्थी को लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • आकस्मिक यात्रा का खर्च भी स्वयं विद्यार्थी द्वारा उठाया जायेगा | तथा अभ्यर्थी को हो सके जितना जल्दी संसथान से वापिस जुड़ना होगा |
  • यदि अभ्यर्थी विदेश में अध्ययनरत स्थान से दूर रहता है तो इसका खर्च अभ्यर्थी स्वयं भरेगा तथा लम्बे समय तक अध्ययनरत संस्थान से दूर रहने पर लाभ नहीं दिया जायेगा तथा साथ ही पैसे भी वसूले जा सकते है |
  • उमीदवार को इस योजना के तहत विदेश की जिस संसथान में अधययन करना है उसी देश का वीजा प्राप्त करना होगा इसके लिए उम्मीदवार अको किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं देनी होगी |
  • जो अभ्यर्थी इस योजना के अंतर्गत विदेश में पढाई करने जाना है वे जाने से पहले राजस्थान सरकार के साथ लिखित में पत्र प्रस्तुत करेंगे कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का समय समय पर पालन किया जायेगा |
  • अगर अभ्यर्थी किसी अन्य संसथान के द्वारा वितीय सहायता प्राप्त करता है तो उसे राजस्थान सरकार को वापिस करेगा |
  • यदि पीएचडी या पोस्ट डॉक्टरेट करने वाले अभ्यर्थियों का गाइडर/ अनुदेशक बिच में चला जाता है तथा उसके स्थान पर दुसरे निर्देशक की तत्काल व्यवस्था नहीं की जाती है तथा इसके अलावा रिसर्च के लिए जरुरी संसाधन महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं तो इसके लिए अभ्यर्थी लिखित में अनुमोदन लेकर दुसरे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है| ऐसा करने पर उसकी सहायता राशि तथा समयावधि में कोई परिवर्तन भी नहीं किया जायेगा |
  • यदि अध्ययनकर्ता अपना पाठ्क्रम निर्धारित समयावधि में पूरा करने में असमर्थ है तथा अभ्यर्थी के गाइडर द्वारा ये स्पस्ट किया जाजता है तो इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा सबसे छोटे मार्ग तथा इकोनोमिक स्टडी के लिए हवाई मार्ग से भारत आने की व्यवस्था की जाएगी |
  • अगर पाठ्यक्रम पूरा होने के एक महीने के बाद तक अभ्यर्थी विदेश में रहता है तो उसके भारत वापसी की टिकिट का खर्चा भारत सरकार द्वारा वहन नहीं किया जायेगा |

Rajiv Gandhi Scholarship Scheme 2023 Indemnity Bond & Notification Download

यदि आपको राजीव गाँधी छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए योजना का नोटिफिकेशन तथा क्षतिपूर्ति बांड को ध्यान से देखना है | आपको क्षतिपूर्ति बांड नोटिफिकेशन में अनुलग्न-IV में दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करना है तथा आवेदन के साथ सलंग्न करना है |

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट

यदि आप राजीव गाँधी छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको 22-10-2021 से 31-12-2021 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं | राजीव गाँधी स्कालरशिप स्कीम लास्ट डेट 31 Dec. 2021 है | अतः आपको इससे पहले पहले आवेदन करना है |

राजीव गाँधी छात्रवृति फॉर एकेडमीक एक्सीलेंस योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको SSO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
rajasthan sso
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • यदि आपको sso id नहीं बनी हुयी है तो आप इसके लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके बना सकते हैं |
राजीव गाँधी छात्रवृति 2021 ऑनलाइन अप्लाई
  • अब आपको स्कालरशिप के आप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की ऊपर दी गयी इमेज में दिखाया गया है|
  • इसके बाद आपको SJE के ऑप्शन पर क्लिक करना है और next करना है|
  • अब आपके सामने स्कालरशिप का पोर्टल ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको साइड बार में तिन लाइन पर क्लिक करके न्यू एप्लीकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा|
Rajiv-Gandhi-scholarship-for-Academic-excellence-2021-online-apply
  • इसके बाद आपको योजना के सामने दिए गए आप्शन के बटन पर क्लिक करना है और Next के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
rajiv-gandhi-scholarship-scheme-2021-online-apply
rajiv-gandhi-chhatravriti-yojna-2021-online-apply
  • आपको इस आवेदन को ध्यान से भरना है तथा सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं|
  • इसके बाद आपको फाइनल सबमिट करना है |

राजीव गाँधी एक्सीलेंस एकेडमी छात्रवृति योजना 2023 हेल्पलाइन

यदि आपने राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है या फिर किसी भी प्रकार की इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए RGS स्कीम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है इसके अलाव e-मेल पर मेल भेजकर भी अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं-

  • e-mail: jdacad1960@gmail.com
  • Ph 0141-2706550

FAQs :-

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना का लाभ कौन ले सकता है?

राजस्थान के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रखा है |

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना 2023 के लिए कितनी राशी मिलती है ?

अधिकतम 10 लाख रुपये तथा पढाई का अन्य खर्चा भी मिलता है|

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना के लिए कौन कौनसी यूनिवर्सिटी निर्धारित की गयी हैं?

राजीव गाँधी छात्रवृति के लिए 150 यूनिवर्सिटी की लिस्ट ऊपर दी गयी है, वहां से देख सकते हैं |

राजीव गाँधी छात्रवृति योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

0141-2706550

Leave a Comment