Ration Card Helpline Number: बहुत लोगो को सवाल था की अगर राशन कार्ड के लिए कोई जानकारी लेनी हो या फिर किसी भी प्रकार की राशन कार्ड संबन्धित कोई शिकायत करनी हो तो कैसे करे और कहा से करें। तो इस आर्टिकल मे हम आपको राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर बताने वाले है जिन पर आप संपर्क करके राशन कार्ड के बारे मे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी ले सकते है । इस आर्टिकल मे हम आपको स्टेट वाइज़ राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देंगे तो आप बने रहिए हमारे साथ ।
Ration Card Helpline Number Toll Free
राशन कार्ड हमारे लिए एक बहुत जरूरी डॉकयुमेंट है । इसे भारत के उपभोगता मामले, खाद्द और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के द्वारा स्थापित किया गया है । राशन कार्ड के जरिये गरीबो को सब्सिडी वाले खाद्द पदार्थ का वितरण किया जाता है । राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य लोगो को राशन जैसे चीनी, मिट्टी का तेल, चावल, अनाज का वितरण किया जाता है जो बाजार के भव से बहुत का दर पर दिया जाता है ताकि देश के उन लोगो की सहायता हो सके जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है या फिर जो बहुत गरीब है । राशन कार्ड एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) है जिसके तहत लोगो को राशन वितरण किया जाता है । राशन कार्ड सम्बन्धित शिकायत दर्ज करने के लिए हमें Ration Card Helpline Number की जरूरत होती है |
Ration Card ki Shikayat Helpline Humber
अगर हमे राशन कार्ड की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो हम कहा से ले इस प्रकार के कई सवाल हमारे मन मे होते है । इस आरिटिकल मे हम राज्य के अनुसार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे मे बताएँगे । इस आर्टिकल के जरिये आप लुधियाना राशन हेल्पलाइन नंबर,राशन कार्ड टोल फ्री नंबर बिहार ,Ration Card Helpline Number up और भी राज्यो के राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर के बारे मे इस आर्टिकल मे हम आपको बताएगे ।
Ration Card Helpline Number के क्या लाभ हो सकते है ?
बहुत से राशन डीलर एसे होते है जो राशन का वितरण बहुत कम करते है जिनका आम लोगो को पता बहुत मुश्किल से पड़ता है । सरकार इन राशन डीलर पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अनेक उपाय कर रही है । राशन कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर का उपयोग हम कई प्रकार के राशन कार्ड संबन्धित कामो के लिए कर सकते है जो आप नीचे देख सकते है :-
राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए
अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और आप अपने राशन कार्ड को नवीनीकरण करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की आप किस प्रकार से करे तो आप Ration Card Helpline Number पर संपर्क कर सकते है ।
राशन कार्ड बनवाने के लिए
अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है और आप राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इन नंबर पर संपर्क करके राशन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया के बारे मे जान सकते है । राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की राशन कार्ड की आधिकारीक वैबसाइट पर जाना होगा ।
Ration Card Helpline Number – नया नाम जुड़वाने के लिए
अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और आप अपने राशन कार्ड मे नया नाम जुडवाना चाहते और आपको नहीं पता है की आप किस प्रकार से नाम जुड़वा सकते है तो आप इन Ration Card Helpline Number पर संपर्क कर सकते है ।
राशन संबन्धित शिकायत करने के लिए
राशन कार्ड के जरिये आपको सरकार की राशन की दुकान से राशन प्राप्त होता है लेकिन अगर कोई राशन डीलर आपको कम राशन दे रहा है या फिर राशन के ज्यादा पैसे मांग रहा है तो आप राशन कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर जाकर के उस राशन डीलर की शिकायत्त कर सकते है और अपना दुख बता सकते है ।
राज्य के अनुसार Ration Card Helpline Number
अगर आप राशन कार्ड की कोई शिकायत फोन के जरिये नहीं करना चाहते है तो आप राशन कार्ड शिकायत केंद्र पर जाकर के भी शिकायत दर्ज कर सकते है। नीचे आपको राज्य के अनुसार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर लिस्ट दी गयी है आप उसमे अपने राज्य के राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर देख सकते है :-
State Name | Landline Number / Email ID | Toll Free Number |
West Bengal | 03322535293, ica-dept@wb.gov.in | 1967, 1800-345-5505 |
उत्तराखंड | 01352780765, comm-fcs-in@in.in | 1800-180-2000, 1800-180-4188 |
उत्तर प्रदेश | 05512239296, up.fncs@gmail.com | 1967, 1800-180-0150 |
त्रिपुरा | 03812326308, dir.fcs-tr@nic.in | 1967, 1800-345-3665 |
Telangana | 04023310462, dir_cs@ap.gov.in | 1967, 1800-4250-0333 |
Tamilnadu | 04325665566, 04428592828, webadmin.tn@nic.in | 1967, 1800-425-5901 |
सिक्किम | 03592202708, secy-food@sikkat.nic.in | 1967, 1800-345-3236 |
राजस्थान | 01412227352, afcfood-rj@nic.in | 1800-180-6127 |
Punjab | 01722742803, secy.fs@punjab.gov.in | 1967, 1800-3006-1313 |
Odisha | 06742536892, fcswsc@nic.in | 1967, 1800-345-6724 / 6760 |
नागालैंड | 03702233347, stateportal-ngl@negp.gov.in | 1800-345-3704, 1800-345-3705 |
मिजोरम | 03892322872, fcscamizoram@gmail.com | 1967, 1860-222-222-789, 1800-345-3891 |
मेघालय | 0364-2224108, fcsca-meg@nic.in | 1967, 1800-345-3670 |
मणिपुर | 0385-2450137, 8413975150, cs-manipur@nic.in | 1967, 1800-345-3821 |
महाराष्ट्र | 022-2202-5308, 4592, 5277, helpline.mhpds@gov.in | 1967, 1800-22-4950 |
Madhya Pradesh | 07552441675, mpportal@mp.gov.in | 1967, 181 |
केरल | 04712320578, essentialscommodity@gmail.com | 1967, 1800-425-1550 |
Karnataka | 080-22259024, 22034562, prs-fcs@karnataka.gov.in | 1967, 1800-425-9339 |
झारखण्ड | 0651-712-2723, 0896-958-3111, pgmsgov.jhar@gmail.com, | 1967, 1800-345-6598, 1800-212-5512 |
Himachal Pradesh | 01772623749, 46, dfs-hp@nic.in | 1967, 1800-180-8026 |
हरियाणा | 01722701366, foods@hry.nic.in | 1967, 1800-180-2087 |
Gujarat | 07923251163, 65, 70, secfcs@guj.gov.in, | 1967, 1800-233-5500 |
गोवा | 08322226084, dir-csca.goa@nic.in | 1967, 1800-233-0022 |
छत्तीसगढ़ | 0771-2511974, dirfood.cg@gov.in | 1967, 1800-233-3663 |
बिहार | 06122223051, secy-fsc-bih@nic.in | 1800-3456-194 |
Assam | 9435064841, directorfcsca-as@gov.in | 1967, 1800-345-3611 |
अरुणाचल प्रदेश | 03602244290, dfpsarun@gmail.com | 1967 |
Andhra Pradesh | 040-23494808 / 822, pds-ap@nic.in | 1967, 1800-425-2977 |
पुडुचेरी | 04132253345, Civil.pon.nic.in | 1800-425-1082 (पुडुचेरी), 1800-425-1083 (कराकर), 1800-425-1084 (माहे), 1800-425-1085 (यानम) |
लक्षद्वीप | 04896263703, + 91-4896-262012, dfcs_lk@nic.in | 1800-425-3186 |
जम्मू | 01942506084, 01912566188, jk.fcsca@jk.gov.in | 1800-180-7106 |
कश्मीर | 01942506084, 01912472375, jk.fcsca@jk.gov.in | 1967, 1800-180-7011 |
दिल्ली | 011-23378759, cfood@nic.in | 1967, 1800-110-841 |
दमन और दीव | 02602230607, dycollg-dmn-dd@nic.in | 1967 |
दादरा और नगर हवेली | 0260-2640663, supplyoffice.sil@gmail.com | 1967, 1800-233-4004 |
Chandigarh | 01722703956, fcs-chd@nic.in | 1967, 1800-180-2068 |
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह | 03192233345, dircs@and.nic.in | 1967, 1800-343-3197 |
जिन लोगो के पास राशन कार्ड है यानि की जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े हुये है उनको सरकार बहुत ही कम दर पर राशन का वितरण करती है । राशन कार्ड के तहत 2 रुपए प्रति किलो गेहु , 3 रुपए प्रतिकिलो चावल और 1 रुपए किलो बाजरा दिया जाता है । राशन कार्ड के जरिये हर महीने प्रतिव्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है ।
राशन कार्ड के प्रकार
वे से तो राशन कार्ड देश के हर नागरिक के पास होता है लेकिन राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को राशन का वितरण करना है जो गरीब है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है । राशन कार्ड योजना के तहत भंडारण का काम केंद्र सरकार का होता है लेकिन अनाज के वितरण का काम और राज्य के प्रतेक व्यक्ति के पास राशन पहुंचाने का काम राज्य सरकार का होता है । लोगो की आय को ध्यान मे रखते हुये और लोगो के परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड को तीन श्रेणीओ मे विभाजित किया है :-
BPL (Below Poverty Line) Ration Card
यह राशन कार्ड सरकार ने उन लोगो के लिए जारी किया है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से कम होती है । बीपीएल राशन कार्ड राशन कार्ड वाला लाभार्थी राशन की दुकान से 25 किलो अनाज प्रतिमाह प्राप्त कर सकते है ।
APL (Above Poverty Line) Ration Card
एपीएल राशन कार्ड सरकार उन लोगो को देती है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक होती है । एपीएल राशन कार्ड धारक राशन की दुकान से 15 किलो अनाज प्रतिमाह प्राप्त कर सकता है ।
AAY (Antyodaya) Ration Card
सरकार यह राशन कार्ड उन लोगो को देती है जो बहुत गरीब होते है जिनके पास कोई आय का साधन नहीं होता है या फिर जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं होती है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को सरकार 35 किलो अनाज प्रतिमाह बहुत ही कम दर पर देती है ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
जैसा की आप जानते है की पूरे देश मे कोरोनावाइरस फैला हुआ है इस कोरोना के कारण देश मे 3 महीने तक लोकडाउन भी रहा था । देश के प्रधानमंत्री ने इस कोरोना मे देश की जनता को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुवात की थी । इस योजना के तहत सरकार ने करीब 80 करोड़ लोगो को फ्री मे राशन उपलब्ध करवाने की घोसना की थी ।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकाने
सरकार जो राशन कार्ड के तहत राशन का वितरण करती है उनको उचित्त मूल्य की दुकान कहा जाता है या फिर राशन की दुकान कहा जाता है । पूरे देश मे 5 लाख से अधिक उचित मूल्य की दुकान है ।सार्वजनिक वितरण प्रणाली भारत सरकार के द्वारा स्थापित प्रणाली है इस प्रणाली के तहत इन उचित मूल्य की दुकान से लोगो को उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध करवाना है । इनराशन की दुकान से लोगो को राशन जैसे गेहु ,तेल ,चावल आदि का वितरण किया जाता है ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में सभी राज्यों के Ration Card Helpline Number के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपको राशन कार्ड बनाने में या राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। अगर आपको अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर नहीं मिल रहे है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।