सरल जीवन बीमा योजना : Saral Jeevan Bima Yojana आवेदन करें

Saral Jeevan Bima Yojana : कई प्रकार की बिमा होती है लेकिन अलग अलग बिमा कम्पनियों की शर्ते और नियम अधिक होने के कारन हर व्यक्ति बिमा नहीं करवा पाता है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय बिमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सरल जीवन बिमा योजना को शुरू किया है | इस योजना का लाभ उन लोगो को अधिक दिया जायेगा जिनकी पहुँच जीवन बिमा तक नहीं है | इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा इस पालिसी में व्यक्ति को जोड़ना है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम Saral Jeevan Bima Yojana में आवेदन , पात्रता ,लाभ ,दस्तावेज के बारे में जानेगे इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Saral Jeevan Bima Yojana in Hindi 2024

बिमा कम्पनियों की अधिक शर्ते और नियम होने के कारन हर लोगो के पास जीवन बिमा की पहुँच नहीं हो पाती है | इस लिए भारतीय बिमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने 1 जनवरी 2021 से सरल जीवन बिमा योजना को शुरू करने जा रही है | इस योजना में अलग अलग जीवन बिमा प्रीमियम है व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर बिमा खरीद सकता है | Saral Jeevan Bima Yojana का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से 65 साल होनी चाहिए | इस योजना में लाभार्थी 5 लाख से लेकर के 25 लाख रूपये तक का बिमा करवा सकता है | यह 50,000 रूपये के गुनको में होगा इस बिमा की अवधि 4 साल से 40 साल तक होती है | इस योजना में अधिकतम 70 वर्ष मैच्योरिटी आयु की अनुमति है |

Saral Jeevan Bima Yojana Overview

योजना का नामसरल जीवन बिमा योजना
योजना शुरू की गई भारतीय बिमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के द्वारा
लाभार्थी देश की जनता
उद्देश्य कम आय वर्ग वाले लोगो को बिमा पोलिसी उपलब्ध करवाना
आवेदन करने की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
पोलिसी की अवधि 5 से 40 वर्ष तक
मिलने वाली राशी 5 लाख से 25 लाख रूपये

सरल जीवन बीमा पॉलिसी अपडेट

यह योजना कम आय वर्ग वाले लोगो को बिमा पॉलिसी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई है | सभी बिमा कम्पनियां भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा पॉलिसी पेश करने जा रही है | योजना के तहत सम-एश्योर्ड (कवर) राशि एवं प्रीमियम सभी बिमा कम्पनियों का एकसमान होगा | सभी बिमा कम्पनियों के नियम और शर्तें भी एकसमान होगी |

  • जैसा की दोस्तों आप जानते है की सरल जीवन बिमा योजना उन लोगो के लिए शुरू की गयी है जो अधिक प्रीमियम की बिमा पोलिसी नहीं खरीद सकते है | इरडा के निर्देश पर सभी बिमा कम्पनियां 1 जनवरी से बिमा पेश करने जा रही है |
  • सभी बिमा कम्पनिओं के नियम ,शर्तें और प्रीमियम एकसमान होगा | कम आय वर्ग वाले लोगो को Saral Jeevan Bima Yojana का लाभ अधिक होगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल होनी चाहिए | योजना एक तहत पोलिसी की अवधि 5 से 40 वर्ष तक होगी | जिसे अधिकतम 70 साल की परिपक्वता आयु तक के लिए ख़रीदा जा सकता है |
  • इस योजना के तहत न्यूनतम 5 लाख रुपए और अधिकतम 25 लाख रुपए तक की सुनिश्चित राशि मिलेगी | अगर पोलिसी धारक की पोलिसी जारी करने के 45 दिन के अंदर दुर्घटना में मौत हो जाती है मौत के अलावा अन्य किसी थी स्थिति में भुगतान नहीं किया जायेगा |

Saral Jeevan Bima Yojana के तहत टर्म प्लान की कीमत

अलग अलग बिमा कम्पनिओं के टर्म प्लान की कीमत अलग अलग है निचे हम आपको बता रहे है की कोनसी कम्पनी कितने रूपये में एक करोड़ का टर्म प्लान दे रही है :-

कम्पनी प्लान का नाम प्रीमियम (रु में )
टाटा एलआईए लाइफ इंश्योरेंसलाइफ इंश्योरेंस आईरक्षा सुप्रीम8,732 सालाना
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंसफ्लेक्सीटर्म8,260
एगोन लाइफ इंश्योरेंसआईटर्म7,497
लाइफ इंश्योरेंस कोर्पटेक-टर्म11,894
अविवा लाइफ इंश्योरेंसआईटर्म स्मार्ट7,886
एडलविज टोक्यो लाइफ इंश्योरेंसमाईलाइफ + टर्म8,496
मेक्स लाइफ इंश्योरेंसऑनलाइन टर्म प्लान प्लस 8,368
रिलायंस निष्पोन लाइफ इंश्योरेंसडीजी टर्म इंश्योरेंस प्लान 8,402
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंसई-शील्ड 11,092
एचडीऍफ़सी स्टेंडर्ड लाइफ इंश्योरेंसक्लिक टूप्रोटेक्ट 3डी प्लस10,025

जल्द शुरू होगी सरल जीवन बिमा योजना

भारतीय बिमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सरल जीवन बिमा योजना को 1 जनवरी 2021 से शुरू करने जा रहि है | Saral Jeevan Bima Yojana के तहत बिमा कम्पनियों को अपने स्तर पर प्रीमियम की राशी तय करने के निर्देश दिए गए है | लोगो को जीवन बिमा के बारे में इतना ज्ञान ना होने के कारन उनको जीवन बिमा में रूचि नहीं होती इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है | ताकि अधिक से अधिक लोगो को जीवन बिमा उपलब्ध करवया जाये | योजना के तहत अगर बिमाधारका की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को उसका लाभ प्रदान किया जाता है |

सरल जीवन बिमा योजना का उद्देश्य

बिमा कम्पनियों की अधिक शर्ते और नियम होने के कारन हर व्यक्ति बिमा नहीं करवा पाता है इसलिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना में नियम और शर्ते इतने ज्यादा नहीं है | हर कोई व्यक्ति इस बिमा योजना का लाभ ले सकता है | सरल बिमा योजना में बिमा खरदीने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शैक्षिक योग्यता ,स्थान ,निवास ,लिंग का को प्रावधान नहीं है |

Saral Jeevan Bima Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना को भारतीय बिमा विनियामक और प्राधिकरण ने शुरू किया है |
  • योजना के तहत 5 लाख रुपुए से लेकर के 25 लाख रूपये तक का बिमा उपलब्ध करवाया जायेगा |
  • इस बिमा की अवधि 4 से 40 साल तक होगी |
  • जिन लोगो को जीवन बिमा तक पहुँच नहीं है उनको इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी |
  • सरल बिमा योजना में 70 वर्ष अधिकतम मैच्योरिटी आयु होगी |
  • 18 साल से 65 साल का कोई भी व्यक्ति जो की इस योजना की पात्रता का पालन करता है वो सरल बिमा योजना कल लाभ ले सकता है |
  • योजना के तहत पालिसी शुरू होने के 45 दिन तक वोटिंग पीरियड होगा |इन 45 दिनों में पालिसी केवल दुर्घटना के कारन मृत्यु को कवर करेगी |
  • लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को एकमुश्त राशी प्रदान की जाएगी |
  • सरल बिमा योजना में आत्महत्या नहीं है |
  • इस योजना में प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प प्रदान किये जायेंगे जिनमे नियमित प्रीमियम 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए सिमित प्रीमियम भुगतान की अवधि और सिंगल प्रीमियम होगा |
  • इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें शर्ते और नियम बहुत कम है जिसके कारन हर नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है |
  • 1 जनवरी 2021 से को इस योजना को शुरू किया जायेगा |

सरल जीवन बिमा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवाशी होना चाहिए |
  • जो लोगो जीवन बिमा से बहुत दूर है जिनको जीवन बिमा के बारे में इतना ज्ञान नहीं है उनको इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत आवेदक के लिंग, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय आदि से जुड़ी शर्तों की कोई बाध्यता नहीं होगी |

सरल जीवन बीमा पॉलिसी के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोट
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

Saral Jeevan Bima Yojana में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है एक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और दूसरा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है :-

सरल जीवन बिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उन जीवन बिमा कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आप बिमा पालिसी खरीद रहे है | वेबसाइट पर आने के बाद आपको सरल जीवन बिमा योजना का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |

क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको सरल जीवन बिमा आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है आप ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से कर सकते है |

ऑफलाइन आवेदन

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाह्ते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले बिमा कम्पनी में जाना है | बिमा कम्पनी में जाने के बाद आपको सरल जीवन बिमा योजना का आवेदन फॉर्म लेना है | उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म सही सही भरना है और इस आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावजे अटेच करने है और इस आवेदन फॉर्म को बिमा कम्पनी के ऑफिस में जमा करवाना है |इस प्रकार से आप ऑफलाइन Saral Jeevan Bima Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।

2 thoughts on “सरल जीवन बीमा योजना : Saral Jeevan Bima Yojana आवेदन करें”

Leave a Comment

sarkari yojana