मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2023 Online Apply | Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana in Hindi | उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 | अब राज्य का कोई भी बेरोजगार युवा सोलर प्लांट लगाकर के रोजगार प्राप्त कर सकता है | अब राज्य के युवाओ को रोजगार के लिए किसी अन्य राज्य में जाने की जरूरत नहीं है | अगर एक युवा सोलर प्लांट लगाता है तो उसे तो रोजगार मिलेगा ही साथ में वह अन्य लोगो को रोजगार देगा | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इसके पात्रत ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेगें इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Table of Contents hide
1 Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2023

Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2023

उत्तराखंड सरकार राज्य के लोगो को रोजगार देने के लिए राज्य के शिक्षित युवाओ को रोजगार देने के लिए उनको स्वरोजगार की प्रेरित करने के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ को लेकर के आ रही है | मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत सरकार प्रदेश के प्रवासियों ,कृषको और उद्यमसिल युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार ना रहे |

अगर इस योजना में कोई भी व्यक्ति आवेदन करता है तो वह इस योजना के तहत अपने खेत में या फिर कोई जमीन खरीद कर सोलर प्लांट लगा सकता है |लाभार्थी को 25 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाने के लिए दिए जायेगे |प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा लोगो को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2023 का लाभ प्रदान करने के लक्ष्य सरकार ने रखा है | योजना में वर्षवार लक्ष्यों का निर्धारण MSME एव वित्त विभाग की सहमती पर किया जायेगा |

Mukhyamantri Sour Swarojgar Yojana 2023

आपको बता दे की सी योजना को लघु ,सूक्ष्म एव माध्यम उद्ध्यम विभाग के द्वारा जारी किया गया कार्यालय ज्ञापन संख्या -580/VII-3/01(03) -MSME/2020दिनांक 9 मई 2020 के अध्याय के रूप में संचालित किया जायेगा | अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगता है तो सरकार उसको सब्सिडी प्रदान करेगी |इस योजना का मुख्या उद्देश्य प्रदेश में बेरोजगारी को कम करना है और प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ताकि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके और बेरोजगारी कम हो | अगर आप भी Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है और अपने लिए एक रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है |

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप MSME के आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर के आवेदन कर सकते है |आपको बता दे की दोस्तों मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का क्रिन्यन्वान उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के द्वारा किया जा रहा है |और इस योजना में सहयोगी संस्था के रूप में राज्य सहकारी बैंक और उत्तराखंड पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) काम करेगी |

    Mukhyamantri Sour Swarojgar Yojna Uttrakhand Highlights

    योजना का नाम मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2023
    योजना टाइप राज्य सरकार की योजना 
    राज्य उत्तराखंड 
    लाभार्थी राज्य के लोग 
    उद्देश्य राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देना 

    उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 के लिए पात्रता 

    • राज्य का कोई भी व्यक्ति चाहे वो कृषक हो ,युवा ,उद्यमसिल युवा,ग्रामीण व्यक्ति आदि इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
    • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
    • आवेदक की आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए |
    • योजना के तहत एक व्यकित केवल एक सोलर प्लांट के लिए आवेदन कर सकता है |
    • इस योजना में शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है |

      Mukhyamantri saur swarojgar yojana का उद्देश्य 

      इस योजना का मुख्या उद्देश्य राज्य में बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना ,स्वरोजगार को बढ़ावा देना है | राज्य का कोई भी व्यक्ति अपने खेत में या फिर कही और पर जमीन लेकर के सोलर प्लांट लगा सकता है | इससे लोगो को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |राज्य के 10 हजार युवाओ को Swarojgar देने का लक्ष्य सरकार ने इस योजना के तहत रखा है |

      मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 में 25 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट आवंटित किये जायेगे |प्रदेश के लोगो को रोजगार के अवसर मिल पायेगे ताकि कोई बेरोजगार ना रहे |जैसा की दोस्तों आप जानते है देश में कोरोना वायरस फैला हुवा है इस कोरोना के करना राज्य में प्रवाशी मजदुर जो बाहर से आये है उनको सरकार इस योजना के तहत स्वरोजगार प्रदान करेगी |

      Swarojgar Yojna के लाभ 

      • Mukhyamantri Swarojgar Yojana के तहत सरकार लाभार्थी को ऋण उपलब्ध करवाएगी या ऋण लाभार्थी को 8% ब्याज दर पर जिला सहकारी बैंको के द्वारा राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी |
      • इस योजना में लाभार्थी को मार्जिन मनी और अनुदान का लाभ प्रदान किया जायेगा |
      • सोलर प्लांट की कुल लागत का 70% लाभार्थी को ऋण के रूप में राज्य सरकार सहकारी बेंको के द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध करवाएगी |
      • और शेष राशी लाभार्थी के द्वारा मार्जिन मनी क्र रूप में वहन की जाएगी |
      • योजना के तहत लाभार्थी को दिया जाने वाला ऋण उसे 15 साल की अवधि के लिए दिया जायेगा |
      • योजना के तहत लाभार्थी जिस भूमि पर प्लांट लगता है उस भूमि के लिए सरकार की और से ओषधिय ,जलवायु आधारित स्कन्द पादपो के बिज सरकार निः शुल्क उपलब्ध करवाएगी |
      • अगर कोई व्यक्ति अपने स्वयं के खर्च से सोलर प्लांट लगाना चाहता है या फिर वो खुद बैंक से लोन लेकर के प्लांट लगाना चाहता है तो सरकार उसे मार्जिन मनी और सब्सिडी प्रदान करेगी |
      • जिस भूमि पर लाभार्थी प्लांट लगता है उस भूमि के लिए सरकार भूमि परिवर्तन करने के बाद मॉर्गेज करने पर स्टाम्प ड्यूटी पर 100 % छुट प्रदान करेगी |

        मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड में आवेदन कैसे करे ?

        आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले MSME ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा |इस योजना के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये है जो की GST सहित है |जिसे देहरादून के पक्ष्य में बैंक ड्राफ्ट क्र रूप में आवेदा को जमा करवाने होंगे |उसके बाद हर जनपद में एक तकनिकी समिति गठित की जाएगी | यह सिमित निर्धारन करेगी की आवेदन करने वाला व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है या नहीं | अगर व्यक्ति पात्र पाया जाता है तो उसे इस Swarojgar Yojna का लाभ प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सम्पूर्ण राज्य के लोग आवेदन कर सकते है |

        उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए 

        • Swarojgar Yojna के तहत लोगो को 25 किलोवाट क्षमता वाले सोलर प्लांट आवंटित किये जायेगे |
        • 25 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए कम से कम 300 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी |
        • इस योजना से राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 38,000 यूनिट की बिजली उत्पन की जाएगी |
        • जहा पर्वतीय खेत्र है वहा पर सोलर प्लांट की दुरी लगभग 300 मीटर रखी जाएगी और मैदानी भाग में 100 मीटर की दुरी पर सोलर प्लांट लगाये जायेंगे |
        • अगर एक ही जगह पर आवेदन करता की संख्या अधिक है तो उनको वार्षिक आय के आधार पर योजना आवंटित की जाएगी |
        • इस योजना में जो बिजली उत्पन की जाएगी उसे उत्तराखंड पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड और उत्तराखंड विधुत नियामक आयोग के द्वारा 25 सालो तक निर्धारित दर पर ख़रीदा जायेगा |
        • 25 किलोवाट के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रतिकिलोवाट की दर से 10 लाख रूपये का व्यय आएगा |
        • Mukhyamantri Swarojgar Yojana के तहत योजना की कुल लागत का 70% सहकारी बैंक के द्वारा ऋण के रूप में लाबर्थी को दिया जायेगा और शेष राशी लाभार्थी के द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वसूली जाएगी |

        मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

        अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

        • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले MSSY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
        Uttarakhand Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana
        • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले इसमें रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में पंजीकरण करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
        Mukhyamantri saur swarojgar yojana in hindi
        • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद पंजीकरण करें के आप्शन पर क्लिक करना है |
        • उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाते है इसकी सहायता से आपको लॉग इन करना है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में यहाँ आवेदन करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
        • क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
        लॉग इन करें
        • न्यू पेज पर आने के बाद आपको ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लेना है |
        • लॉग इन हो जाने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद आपके दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

          MSSY पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया

          • अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो आप पासवर्ड रिसेट करने के लिय अपना अनुरोध सम्बन्धित विभाग के पास भेज सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आन होगा |
          • वेबसाइट पर आने के बाद आपक होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में पासवर्ड रिसेट करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
          • क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
          पासवर्ड रीसेट का अनुरोध करें
          • न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |

          Swarojgar Yojna सत्यापन ईमेल पुन: भेजने की प्रक्रिया

          • सबसे पहले आपको MSSY की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको आवेदन करें के आप्शन में सत्यापन ईमेल पुनः भेजे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
          • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
          सत्यापन ईमेल पुन
          • आपके समाने ईमेल बॉक्स ओपन हो जाता है इसमें आपको अपना ईमेल दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |

          उरेडा के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

          जिलानामपदपरियोजना कार्यालय का पतामोबाइल नं.ईमेल आईडी
          देहरादूनश्री विजय सिंह रावतवरि0परि0अधिकारीकारगी ग्रांट, पो0ओ0 बंजारावाला, देहरादून9412077205uredaproject@gmail.com
          हरिद्वारश्री अजय कुमारवरि0परि0अधिकारीविकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार9412364903uredahwr@gmail.com
          पौड़ीश्री शिव सिंह मेहरापरियोजना अधिकारीविकास भवन, पौड़9411157890ureda.pauri@gmail.com
          टिहरीश्री मनोज कुमारवरि0परि0 अधिकारीसिविल लाईन्स, नरेन्द्र नगर, टिहरी9411079047ureda.tehri@gmail.com
          उत्तरकाशीसुश्री वन्दनावरि0परि0 अधिकारी107, विकास भवन, उत्तरकाशी9412864765ureda_uki@yahoo.in
          रूद्रप्रयागशश्री संदीप सैनीपरियोजना अधिकारीस्वामी सचिदानन्द नगर, रूद्रप्रयाग9411774058, 7351476411uredarudraprayag@gmail.com
          चमोलीश्री वाई0एस0 विष्टपरियोजना अधिकारीनिकट पैट्रोल पम्प, गोपेश्वर, चमोली9411710656ureda_chamoli@rediffmail.com
          पिथौरागढ़श्री ए0के0 शर्मावरि0परि0 अधिकारीनिकट प्राईमरी स्कूल, टकाना रोड, पिथौरागढ़9411113247uredapth@yahoo.com
          बागेश्वरश्री राॅकी कुमारपरियोजना अधिकारीविकास भवन, 81, बागेश्वर9997865403uredabgr@gmail.com
          नैनीतालश्री सन्दीप भट्टवरि0परि0 अधिकारीप्रथम तल, भट्ट काम्प्लैक्स, निकट सुशाीला तिवारी अस्पताल, रामपुर रोड, हल्द्वानी, नैनीताल9412127981uredantl@gmail.com
          अल्मोड़ाश्री जी0सी0 मेहरो़त्रावरि0परि0 अधिकारीजिला पंचायत भवन, धारनौैला, अल्मोड़ा9412079436alm.uredado@gmail.com
          उधम सिंह नगरश्री आर0सी0 पाण्डेउप मुख्य परि0 अधिकारीजिला पंचायत भवन, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर7017339233usn.uredado@gmail.com
          चम्पावतश्री मनोज कुमार बजेठापरियोजना अधिकारीपाण्डे भवन, मडाली, चम्पावत9411710656uredacmp@gmail.com

          महाप्रबंधक – जिला उद्योग केंद्र ( सहायता हेतु सम्पर्क विवरण )

          नामपदजिलाकार्यालय नं.फैक्सईमेल आईडी
          श्री दीपक मुरारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रअल्मोड़ा945610899905946-220669dicalm@doiuk.org
          श्री वी सी चौधरीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रबागेश्वर9760506389, 945810046505963-221476dicbag@doiuk.org
          श्रीमती मीरा बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचम्पावत750021100105965-230082dicchmp@doiuk.org
          डॉ. एम एस सजवानमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचमोली953612225801372-252126dicchmo@doiuk.org
          श्री शिखर सक्सेनामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रदेहरादून0135-27249030135-2724903dicddn@doiuk.org
          श्रीमती अंजनी रावतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रहरिद्वार700737366701332-262452dichrd@doiuk.org
          श्री विपिन कुमारमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रनैनीताल8057004931,
          05946-220669
          01382-222266dicntl@doiuk.org
          श्री मृत्युंजय सिंहमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपौड़ी8532080015,
          01382-222266
          01382-222266gmdic5600@gmail.com
          श्रीमती कविता भगतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपिथौरागढ़941036467705962-230177dicpith@doiuk.org
          श्री एच सी हटवालमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्ररूद्रप्रयाग817136305201364-233511dicrdp@doiuk.org
          श्री महेश प्रकाशमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रटिहरी9720515924, 975834988801378-227297dicteh@doiuk.org
          श्री चंचल बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउधम सिंह नगर807764278005964-223574dicusn@doiuk.org
          श्री यू के तिवारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउत्तरकाशी989708386701374-222744dicuki@doiuk.org

          यूपीसीएल के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

          क्र.सं.जिलाBlockमोबाइल नं.ईमेल आईडी
          1पौड़ीSrinagar9412079921eddsri@yahoo.com
          पौड़ी9410392929eddpauri@yahoo.com
          Kotedwar9412081188eddkot@yahoo.com
          2रूद्रप्रयागरूद्रप्रयाग8394001111eddupclrpg@gmail.com
          3चमोलीGopeshwar9412082499exngpr@yahoo.com
          Narayangarh8392908602eddnbagar@yahoo.com
          Gairsain7251815591uredapth@yahoo.com
          4टिहरीटिहरी9412078666eddteh@yahoo.com
          5उत्तरकाशीBadkot9412077969eddbarkot@gmail.com
          उत्तरकाशी9412077671edduks@yahoo.com
          6देहरादूनDehradun(North)9412075777eddndn@yahoo.com
          Dehradun(South)9412075888eddsdn@yahoo.com, eddsouth.upcl@gmail.com
          Dehradun(Central)9412075974eecentral.upcl@yahoo.co.in
          विकासनगर9412075946eddvks@yahoo.com
          ऋषिकेश9412075410edd_rksh@yahoo.com
          रायपुर9412075950eddrdn@gmail.com
          डोईवाला9412056121eedoiwalaupcl@gmail.com
          Mohanpur7900992777eddmohanpur@gmail.com
          7हरिद्वारHaridwar(Urban)9412073700eddhwd@yahoo.com
          Haridwar(Rular)9412073714reddhwr@yahoo.com
          Lacsar9412073703eddlaksar@gmail.com
          Jwalapur9412073716eddjwalapur@gmail.com
          Roorkee(Urban)9412075005euddrke@yahoo.in
          Roorkee(Rular)9411111385eddrke@yahoo.com
          Bhagwanpur9068589555eddbhagwanpur@gmail.com
          Ramnagar(Roorkee)7055665556eddramrke@gmail.com
          8नैनीतालHaldwani(Rular)9412093122erddh@yahoo.co.in
          Haldwani(Urban)9412093217eddhld@yahoo.com
          नैनीताल9412093102eddntl@yahoo.com
          Ramnagar9412093131eddrgr@yahoo.com
          9बागेश्वरबागेश्वर9412093016eeeddbgr@gmail.com
          10अल्मोड़ाअल्मोड़ा9412093006edd_almora@yahoo.co.in
          रानीखेत9412093002eddrkt@yahoo.com
          Bhikyasain9456593520eddbhikiyasain@gmail.com
          11उधम सिंह नगरकाशीपुर9412091291edd_kashipur@yahoo.com
          Bazpur9412091286eddbazpur@gmail.com
          जसपुर9412091295eddjaspur.19@gmail.com
          Khatima7900288999eddktm@yahoo.com
          Rudrapur-19412091260eerudrapur@rediffmail.com
          Rudrapur-29917474748edd2ndrudrapur@gmail.com
          सितारगंज9411108016eeeddupclsitarganj@yahoo.in
          12पिथौरागढ़पिथौरागढ़9412093020eddpth@yahoo.com
          धारचूला9412093027edddhar@yahoo.com
          13चम्पावतचम्पावत9412093029eddcpt@yahoo.com

          Leave a Comment

          Join Telegram

          Sarkari Yojana Telegram