स्फूर्ति योजना क्या है? : SFURTI Yojana आवेदन

SFURTI Yojana : इस योजना को भारत के सूक्ष्म ,लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक उद्योगों का विकास करना है | जैसा की आप जानते है की भारत सरकार देश के हर क्षेत्र में कोई ना कोई लाभकारी योजना शुरू कर रखी है | देश में बहुत सारे ऐसे पारम्परिक उद्योग है जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा | आज के आर्टिकल में हम आपको SFURTI Yojana की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की यह योजना क्या है इस योजना के लाभ पात्रता आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

SFURTI Yojana Kya Hai?

सरकार ने पारम्परिक उद्योगों का विकास और उनका उथान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | जैसा की नाम से प्रदर्शित हो रहा है स्फूर्ति योजना यानि की उद्योगों में स्फूर्ति लाना है | SFURTI yojana के तहत परम्परिक उद्योगों में काम करने वाले कारीगरों की कौशलता को बढाने के लिए उनको कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा | बांस , खाद्दी एव शहद जैसे ग्रामीण एमएसएमई में काम करने वाले कारीगरों को प्रशिक्षण देने के लिए स्फूर्ति योजना को शुरू किया गया है |

इस योजना को 2005 में शुरू किया गया था लेकिन 5 जुलाई 2019 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने इस योजना पर पुनह जोर दिया है | 2019-20 में घोषणा करते हए योजना के तहत 100 नए क्लस्टर बनाने बात कही गई है | सरकार इस योजना के तहत इन उद्योगों को फंडिंग भी देगी | इसमें कारीगरों के एक्सचेंज का काम भी होगा यानि की कारीगरों को एक उद्योग से दुसरे उद्योग में कौशल प्रशिक्षण को बढाने के लिए भेजा जायेगा |

SFURTI Yojana Overview

योजना का नाम स्फूर्ति योजना 2024
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश के पारम्परिक उद्योग
उद्देश्य पारम्परिक उद्योगों का विकास करना
ऑफिसियल वेबसाइट upkvib.gov.in

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक उद्योगों का विकास करना है | इसके साथ ही पारम्परिक उद्योगों को फंडिंग भी दी जाएगी जिससे इन उद्योगों में काम करने वाले कारीगरों का विकास किया जा सके | योजना के तहत नयी नयी टेक्नोलॉजी बाजार में लाना है ताकि इन उद्योगों की स्थिरता बनी रहे | SFURTI yojana के तहत अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना है | पारम्परिक उद्योगों में काम करने वाले कारीगरों के कौशल विकास को बढ़ाना है | योजना के तहत इन उद्योगों में में काम करने वाले कारीगरों को बेसिक उपकरणों की सुविधा प्रदान करना है | कारीगरों को अच्छा कौशल प्रदान करने के लिए अच्छे क्लस्टर की पहचान करना है |

Sfurti Yojna के तहत दिया जाने वाला फंड

जैसा की हमने आपको उपर बताया है की इस योजना के तहत पारम्परिक उद्योगों के विकास के लिए उनको फंडिग दी जाएगी जो की निम्न प्रकार से है :-

  • हेरिटेज क्लस्टर्स यानि की जो पुराने उद्योग समूह में 1000 से 2500 कारीगर होने पर 8 करोड़ रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी |
  • प्रमुख कलस्टर में 500 से 1000 कारीगर होने पर 3 करोड़ रूपये तक की मदद दी जाती है |
  • मिनी कलस्टर में 500 कारीगर होने पर 1 करोड़ रूपये तक की मदद दी जाती है |
  • योजना के तहत जो उतरी पूर्व क्षेत्र ,जम्मू कश्मीर और जो पहाड़ी राज्य है वहां पर प्रति कलस्टर कारीगरों की संख्या में 50% की कमी मान्य है |

Sfurti Yojana के लाभार्थी

  • कारीगर
  • केंद्र और राज्य सरकारों के अर्ध-सरकारी संस्थान और संस्थान
  • गैर-सरकारी संगठन
  • पंचायती राज संस्थान
  • क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र
  • स्वयं सहायता समूह
  • उद्यम संघ
  • कॉर्पोरेट्स और कॉर्पोरेट रेस्पोंसिबिलिटी फाउंडेशन
  • राज्य और केंद्र सरकारों के फील्ड अधिकारी
  • संस्थागत विकास सेवा प्रदाता
  • निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
  • शिल्पकार संघ
  • सहकारी संघ
  • उद्यमों के नेटवर्क
  • श्रमिक
  • मशीनरी निर्माता
  • कच्चे माल का सप्लायर
  • उद्यमी

SFURTI yojana के लाभ

  • इस योजना से पुराने पारम्परिक उद्योगों का विकास होगा |
  • परम्परिक उद्योगों में काम करने वाले करोगारो के कौशलता को बढाने के लिए उनको कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत कारीगरों का एक्सचेज किया जायेगा यानि की उनको अधिक कोशल प्रदान करने के लिए एक उद्योग से दुसरे उद्योग में भेजा जायेगा |
  • परम्परिक उद्योगों के विकास और उनके उथान के लिए उनको फंडिंग भी दी जाएगी |
  • इस योजना से 50 हजार कारीगरों को रोजगार दिया जायेगा |
  • योजना में 1 करोड़ से 8 करोड़ रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी |
  • भारत के सूक्ष्म , लघु एवं माध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है |
  • इस योजना के तथ बांस ,शहद और खाद्दी जैसे एमएसएमई के कारीगरों को कौशल प्रदान किया जायेगा |
  • कारीगरों को Sfurti Yojana के तहत नए टेक्नोलोजी के उपकरण उपलब्ध करवाए जायेंगे |
  • इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |

स्फूर्ति योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

SFURTI yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

स्फूर्ति का अर्थ
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको स्फूर्ति योजना रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

SFURTI Yojana Helpline Number

  • फोन : 2208321/2208310/2208313/2207004
  • फैक्स : 0522-2208243
  • ई-मेल : ceoupkvib@gmail.com

Leave a Comment

sarkari yojana