Shauchalay New list 2024 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में शोचालय योजना को शुरू किया था | अगर आपने भी शौचालय योजना के लिए आवेदन किया है तो आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन अपने घर बैठे लिस्ट में नाम देख सकते है | केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री शौचालय योजना को शुरू किया था | इस आर्टिकल में हम आपको शौचालय सूची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Shauchalay New list 2024
अगर आप अपने ग्रामं पंचायत या ग्राम की शौचालय सूची देखना चाहते है तो आप ऑनलाइन देख सकते है अगर आपने Shauchalay Yojana के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | जिन लोगो के घर में शौचालय नहीं है उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है | केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगो के घरो में शोचालय बनाया जा रहा है | Shauchalay New list में आप देख सकते है की कितने लोगो को शौचालय मिला है कितने लोगो को मिलने वाला है और किन किन को मिलने वाला है आदि |
Shauchalay New list Highlights
योजना का नाम | शौचालय योजना लिस्ट |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश की जनता |
उद्देश्य | जनता को शौचालय सूचि ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
मिशन | स्वस्छ भारत मिशन के तहत |
ऑफिसियल वेबसाइट | sbm.gov.in |
शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
अगर आपने Shauchalay Yojana के लिए आवेदन किया है और आप शौचालय सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- शौचालय सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले स्वस्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिपोर्ट्स के सेक्शन में [A 03]Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपने स्टेट का चयन करना है उसके बाद डिस्ट्रिक्ट ,ब्लाक का चयन करके View Report पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने शौचालय लिस्ट ओपन हो जाएगी | आप Print पर क्लिक करके इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है | इसी प्रकार से आप देश के किसी भी राज्य की Shauchalay New list देख सकते है |
स्वस्छ भारत मिशन क्या है ?
यह मिशन भारत सरकार के द्वारा चलाया गया मिशन है | इसका मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छता की और ले जाना है | देश में आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे बहुत घर है जिनमे शौचालय नहीं बना हुआ है जिससे मजबूरन लोगो को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है | इसका मुख्य कारन उनकी आर्थिक स्थिति का कमजोर होना है | इसलिए भारत सरकार ने स्वस्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत वे लोग गरीब है उनको शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रूपये की मदद सरकार की तरफ से दी जाती है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अपलोड की गई IHHL तस्वीरों का सारांश देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको [F 28(A)]Summary of uploaded IHHL photographs का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी |