Smart Ration Card : स्मार्ट राशन कार्ड क्या है?

Smart Ration Card – राशन कार्ड को लेकर के सरकार समय समय पर अनेक प्रकार के नियम ला रही है | प्रदेश के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए राशन कार्ड में अहम बदलाव ही किये जा रहे है | आज के लेख में हम आपको उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के बारे में जांनकारी देंगे | उत्तराखंड के खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्मार्ट राशन कार्ड को लेकर के टेंडर भी शुरू कर दिया है | इस आर्टिकल में हम आपको Smart Ration Card 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Smart Ration Card 2024

अगर आप भी स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | प्रदेश में 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारको के राशन कार्ड स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तित किये जायेंगे | जिन लोगो ने अब राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उनको Smart Ration Card दिया जायेगा | खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचीव ने कहा है की राज्य में 5 लाख से अधिक लोगो के राशन कार्ड का सत्यापन हो चूका है |

smart ration card apply

Smart Ration Card Scheme Highlights

योजना का नाम स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य राज्य के लोगो को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट fcs.uk.gov.in

स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लाभ

  • स्मार्ट राशन कार्ड की मदद से आप राज्य में किसी भी सरकारी उचित मूल्य की दूकान से राशन प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कर की मदद से आप राज्य की और केंद्र सरकार की कई सरकारी योजना का लाभ ले सकते है |
  • राज्य के 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारको के राशन कार्ड स्मार्ट राशन कार्ड में नवीनीकरण किया जायेंगे |
  • राज्य में अब डिजिटल स्मार्ट राशन बनेगा जो राज्य को डिजिटल बनाने में मदद करेगा |
  • प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को Smart Ration Card 2024 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • इस राशन कार्ड से भ्रस्टाचार कम होगा |
  • स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए आपको सिर्फ 17 रु का शुल्क देना होगा | राज्य में जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उनको स्मार्ट राशन कार्ड दिया जायेगा |
  • जैसा की आप जानते है की कभी कभी लोग एक महीने का राशन नहीं लेते थे और अगले महीने उसे दो महीने का राशन नहीं देते थे इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए सरकार ने उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड जारी किया है |
  • इस राशन कार्ड पर क्यूआर कोड होगा जिसकी मदद से धारक का पूरा डेटा ऑनलाइन दर्ज किया जायेगा |

Smart Ration Card का उद्देश्य

राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य लोगो की आर्थिक मदद करना है लोगो को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध करवाना है | लोगो के परिवार की वार्षिक आय के आधार पर राशन कार्ड को तीन प्रकार में बाँटा है | APL ,BPL और AAY होता है | राज्य में राशन कार्ड भ्रस्टाचार को कम करने के लिए सरकार ने स्मार्ट राशन कार्ड योजना को शुरू किया ताकि राज्य में लोगो को डिजिटल बनाया जा सके | स्मार्ट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा |

Smart Ration Card Scheme के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पुराना राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राशन कार्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए |
  • परिवार के मुखिया का स्मार्ट राशन कार्ड बनेगा |

स्मार्ट राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी है और आप Smart Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
smart card in ration card
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपको Ration Card Application Form का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना है |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है |
  • उसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा कारवाना है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

Contact Us

अगर आपको Smart Ration Card में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको स्मार्ट राशन कार्ड के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए स्मार्ट राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

1. The Secretary

  • Department of Food and Civil Supply,
  • Government Of Uttarakhand
  • Chief Secretary Building
  • Uttarakhand Secretariat
  • 4, Subhash Road, Dehradun – 248001
  • Email : secy-fcs-ua[at]nic.in

2. Commissioner,

  • Food and Civil Supply
  • Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand
  • Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun
  • Telephone No. : 0135-2780765
  • Email : comm-fcs-uk[at]nic.in

3. Controller

  • Legal Metrology, Uttarakhand
  • Department of Food and Civil Supply
  • 15, Gandhi Road
  • Dehradun – 248001
  • Telephone / Fax No.  : 0135-2653159
  • Email : legalmetuk[at]gmail.com

4. State Consumer Disputes Redressal Commission

  • 176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School)
  • Motherowala Road, Dehradun – 248121
  • Telephone (O) : 0135-2669719
  • Fax : 0135-2669719
  • Email : scdrc-uk[at]nic.in

2 thoughts on “Smart Ration Card : स्मार्ट राशन कार्ड क्या है?”

Leave a Comment

sarkari yojana