SSA Gujarat Online Hajri : एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी

ssa gujarat online hajri app download :गुजरात सरकार ने अपने राज्य में गुजरात एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस पोर्टल शुरू किया है जिसके तहत अब राज्य के शिक्षको की अटेंडेंस ऑनलाइन होगी | गुजरात सरकार ने स्वरशिक्षा अभियान योजना के तहत इस पोर्टल को शुरू किया गया है | सरकार के द्वारा शुरू किया गया यह एक सराहनीय पोर्टल सेवा है | इस पोर्टल के माध्यम से सरकार ने राज्य के शिक्षको की उपस्थिति लेना शुरू कर दिया है | आज आपको हम हमारे इस आर्टिकल के जरिये SSA Gujarat Online Hajri पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसीस करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

SSA Gujarat Online Hajri

SSA Gujarat Online Hajri पोर्टल क्या है ?

गुजरात सरकार ने अपने शिक्षको की उपस्थिति लेने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया है | इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा प्रणाली पारदर्शी बनेगी | इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षको को परिक्षण सरकार के द्वारा दिया जाता है | प्रदेश के बहुत ऐसे शिक्षक है जो की Sarv Shikhsha Abhiyan Portal पर अपनी हाजरी ऑनलाइन दर्ज करते है | यह एक एसा पोर्टल है जिस पर शिक्षक ऑनलाइन अपनी हाजरी चिन्हित कर सकते है | गुजरात के प्राथमिक शिक्षा परिषद के तहत गुजरात राज्य के क्लास 6 से 14 के बच्चो को सर्व शिक्षा अभियान के तहत सविंधान के 86 वे संसोधन के आधार पर मुफ्त शिक्षा देने के प्रावधान है | इस योजना के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो को मुफ्त शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है | राज्य के सभी शिक्षको को समय समय पर SSA Gujarat Online Hajri teacher attendance करना होगा | इससे बच्चो के उज्जवल भविष्य की और ध्यान केन्द्रित होगा |

Gujarat Online Hajri Sarv Shikhsha Abhiyan Portal Overview

योजना का नाम SSA Gujarat Online Hajri
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
ऑफिसियल वेबसाइट ssagujarat.org

SSA Gujarat Online Hajri Portal पर हाजरी चिन्हित करने का समय

इस पोर्टल पर शिक्षको को ऑनलाइन उपस्थिति चिन्हित करनी होती है जिसका समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11:30 तक भरी जाती है | सोमवार से शुक्रवार में दूसरी पालि में उपस्थिति 2:00 बजे तक भरी जाती है |शनिवार को सभी स्कुलो के शिक्षको की उपस्थिति 12:30 बजे तक भरी जाएगी |

ssa gujarat online hajri पर मिलने वाली सुविधाएँ

इस पोर्टल पर निम्न सुविधाएँ हमें मिलती है जो की इस प्रकार से है :-

  • छात्रों की उपस्थिति की सुविधा
  • शिक्षकों की उपस्थिति की सुविधा
  • शिक्षकों की रिपोर्ट की सुविधा
  • टीचर ट्रेनिंग की सुविधा
  • छात्रों की रिपोर्ट की सुविधा
  • टीचर अटेंडेंस की सुविधा
  • माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा
  • ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी की सुविधा
  • ऑनलाइन सर्कुलर की सुविधा
  • स्टूडेंट अटेंडेंस की सुविधा
  • जीआईएस मैपिंग की सुविधा
  • स्टूडेंट रिपोर्ट की सुविधा
  • स्कूल मॉनिटरिंग ऐप की सुविधा

Gujarat SSA Portal पर हाजरी चिन्हित कैसे करें ?

  • अगर आप भी इस पोर्टल पर हाजरी चिन्हित करना चाहते है तो आपको सबसे पहले सर्व शिक्षा अभियान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
ssa gujarat
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Online Attendance System का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू वेबसाइट ओपन हो जाता है |
  • इसमें आपको सबसे पहले यूजर नाम ,पासवर्ड और केप्चा कोड डालकर के लॉग इन कर लेना है | लॉग इन करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको ssa gujarat attendance दर्ज करनी है |

होम वर्क के लिए अध्यन सामग्री कैसे डाउनलोड करें ?

  • अगर आप अपने घर पर पढाई कर रहे है और आप होमवर्क डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले SSA Gujarat Online Hajri की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Learning का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपको होम लर्निंग के लिए Daily Video/Textbook Links मिल जायेंगे जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते है |

पोर्टल पर Live Virtual Classes कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Home Learning का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको Youtube का लिंक दिखाई देगा।
SSA Gujarat
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप लाइव क्लासेज देख सकते है।

SSA Gujarat App Download करने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आना है | मोबाइल में आपको google प्ले स्टोर में SSA ऑनलाइन गुजरात अटेंडेंस टाइप करना है उसके बाद एप आपके सामने आ जाता है आप इसे इनस्टॉल कर सकते है |

SSA Gujarat Online Hajri Toll Free Number

  • Toll Free Number : 18002331026

Leave a Comment

telegram group join