UP Mission Rojgar : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है|प्रयास की इसी श्रंखला में एक और कदम जुड़ गया है| इस बार राज्य के युवाओं को नई रोजगार योजना के तौर पर रोजगार प्रदान करने के लिए यूपी मिशन रोजगार की शुरुआत की गयी है|सरकार ने इस वर्ष के अंत तक 50 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा की है| यूपी मिशन रोजगार के तहत राज्य के हर विभाग यूनियन द्वारा एक हेल्प डेस्क बनाया जायेगा|इस आर्टिकल में हम आपको UP Mission Rojgar के लाभ, उद्देश्य, ऑनलाइन आवेदन तथा अन्य जानकारी शेयर करेंगे |
UP Mission Rojgar क्या है?
नवंबर 2020 को बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए तथा राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए यूपी मिशन रोजगार की शुरुआत की गयी है। up mission rojgar yojana का उद्देश्य 50 लाख युवाओं को रोजगार देना था| लेकिन वर्ष 2020 के अंत में कोरोना के कहर ने पूरी रणनीति पर पानी फेर दिया | अब फिर से इस मिशन को पूरा करने के लिए कार्यकारिणी का निर्धारण किया गया है|इससे जिन लोगों के कोरोना की वजह से रोजगार छिन्न गए थे , उन्हें फिर से रोजगार मिलेगा| uttra pradesh mission rojgar yojna के द्वारा लोगों को अपनी आजीविका चलाने के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा|
UP Mission Rojgar Scheme Highlight
योजना का नाम | यूपी मिशन रोजगार योजना 2024 |
योजना का प्रकार | राज्य स्तरीय योजना |
योजना का राज्य | उत्तर प्रदेश |
शुरुआत | नवम्बर 2020 |
शुरुआत करने वाले | सीएम योगी आदित्यनाथ |
लाभार्थी | यूपी के नागरिक |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
पोर्टल | sewayojan.up.nic.in |
यूपी मिशन रोजगार योजना का उद्देश्य
up mission rojgar portal का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है| इसके अलावा जिन लोगों की कोरोना के कारण नौकरी चली गयी थी उनको फिर से नौकरी दिलाना है| इस योजना के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए उन्हें पुनः नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी | इस योजना का लाभ खासकर ऐसे युवाओं को होगा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं |
UP Mission Rojgar का क्रियान्वयन
वैसे देखा जाये तो यूपी मिशन रोजगार योजना की शुरुआत दरअसल 2020 में शूरू कर दी गयी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसको उचित अंजाम नहीं दिया जा सका लेकिन up mission rojgar का क्रिन्वयन नवम्बर 2020 से मार्च 2021 के बिच किया जा रहा है| अब इसके तहत 50 लाख लोगों को फिर से रोजगार देने का कार्य शुरू किया जा रहा है|अब सरकार द्वारा up mission rojgar 2020 को फिर से पर्दे पर उतारा गया है| इसमें नवरोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे जिसका फायदा राज्य के शिक्षित बेरोजगार लोगों को दिया जायेगा|इस योजना को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों परिषदों, वार्डो, प्रदेश सरकार के विभिन्न स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण और औद्योगिक विकास प्राधिकरण को शामिल किया है।
यूपी मिशन रोजगार योजना के आंकड़े
UP Mission Rojgar Yojana के आंकड़ों के बारे में बात करें तो अब तक 5 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक 24.30 लाख बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा चूका है| वैसे अब तक लगभग 4,57,628 नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर इस योजना के द्वारा उपलब्ध करवाए जा चुके हैं| कोरोना के कारण देश में बढ़ रही बेरोजगारी को दूर करने के लिए यह योजना एक सकारात्मक पहलु के तौर पर उभर कर आयी है| यूपी मिशन रोजगार योजना के माध्यम से फिर से विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने का अवसर दिया जायेगा|इस योजना के द्वारा राज्य में विभिन्न विभागों में रिक्त 5 लाख पदों पर नौकरी दी जाएगी|
यूपी रोजगार मेलों का आयोजन
उत्तरप्रदेश में रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए स्वरोजगार और कौशल परीक्षण के तौर पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जायेगा| इसका एक मात्र उद्देश्य प्रदेश में फैलने वाली बेरोजगारी की समस्या को दूर करना है| आपको बता दें कि रोजगार मेलों के लिए राज्य के निवासी ऑनलाइन आवेदन करके भाग ले सकेंगे तथा उनका चयन होने पर नौकरी दी जाएगी| रोजगार मेलों के सफल आयोजन हेतु कमेटी का निर्माण किया जायेगा, जो कि सम्पूर्ण गतिविधियों पर नजर रखेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे|योगी आदित्यनाथ ने 4 वर्षों में लगभग 4 लाख लोगों को नौकरी दे दी है लेकिन इस बार यूपी मिशन रोजगार योजना के तहत 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा|
Mission Rojgar Abhiyan UP Criteria
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों के हितार्थ स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के जरिये रोजगार देने का मापदंड निर्धारित किया है| यूपी मिशन रोजगार योजना के तहत जमीन आवंटन तथा लाइसेंस और अप्रूवल दिए जायेंगे| इस योजना का लाभ जिला स्तर तक दिया जायेगा| राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह योजना कारगर सिद्ध होगी|
UP Mission Rojgar के लाभ तथा विशेषताएं
- यह योजना बेरोजगारी की दर को सुधारने के लिए शुरू की गयी है|
- इस योजना के तहत उन बेरोजगारों को भी लाभ दिया जायेगा जिनकी नौकरी कोरोना के कारण चली गयी है|
- UP Mission Rojgar Yojana के तहत सरकार द्वारा राज्य के 50 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी|
- इस योजना का क्रिन्वयाना नवम्बर 2020 से मार्च 2021के मध्य किया जायेगा|
- राज्य के लगभग सभी विभाग इस योजना के लिए चुने गए हैं|
- प्रत्येक विभाग और सभी संगठनों तथा प्राधिकरण के कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जायेगा।
- यूपी मिशन रोजगार योजना के तहत हर 15 दिन बाद अपडेट सुचना भेजी जाएगी|
- इस योजना के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओं और पिछले कुछ महीनों में अपनी नौकरी खो चुके युवाओ को नौकरियों के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश के युवा सरकारी विभागों, परिषदों, निगमों में रोजगार प्राप्त करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
- यूपी मिशन रोजगार योजना को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना से जोड़ा जायेगा।
- रोजगार और सेवा योजन का डाटाबेस तैयार किया जाएगा जिससे रोजगार मिलने में आसानी होगी |
UP Rojgar Mission Departments
- राजस्व परिषद
- कृषि उत्पादन आयुक्त
- अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त
- समस्त अपर मुख्य सचिव
- प्रमुख सचिव
- सचिव
- समस्त विभाग अध्यक्ष
- मंडलायुक्त और जिलाधिकारी
यूपी मिशन रोजगार वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा up akhil bhartiya rojgar mission के तहत नौकरी का एक डाटाबेस तैयार किया जायेगा| इसके लिए सरकार द्वारा एक नया मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस मोबाइल ऐप व ऑफिसियल वेबसाइट को बनाने का कार्य डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट द्वारा किया जा रहा है|इस पोर्टल व ऐप पर युवा खुद अपनी मनपसंद की जॉब खोज सकेंगे | इसके अलावा इस वेबसाइट व ऐप पर 15 दिनों के बाद अपडेट किया जायेगा जिससे नए रोजगार के अवसर भी शामिल किये जायेंगे|
UP Mission Rojgar Eligibility Criteria
mission rojgar abhiyan up के लिए लाभार्थी के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए-
- आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरुरी है।
- वे ही इस योजना के तहत लाभार्थी होंगे जो बेरोजगार हैं|
- जिनकी कोरोना महामारी के कारण नौकरी चली गयी वे भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं|
यूपी मिशन रोजगार योजना दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यूपी मिशन रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप up mission rojgar registration करवाना चाहते हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-
- सबसे पहले आपको यूपी मिशन रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- अब आपके सामने होम पेज इस प्रकार से खुल जायेगा|
- अब आपको यूपी मिशन रोजगार ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैं |
- इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- अब आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप यूपी मिशन रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।