Naveen Rojgar Chatri Yojana: उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्य नाथ ने कालिदास मार्ग पर 18 जुलाई 2020 को आयोजित कार्यक्रम मे वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के द्वारा अनुसूचित जाती के गरीब लोगो के लिए नवीन रोजगार छतरी योजना का ऐलान किया योजना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना के 3484 लाभार्थी के खातो मे 17 करोड़ 42 लाख रुपए ट्रान्सफर किए गए ताकि ये लोग अपना रोजगार प्राप्त कर सके |
इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की यूपी नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है यूपी नवीन रोजगार छतरी योजना के लाभ क्या क्या है यूपी नवीन रोजगार छतरी योजना मे आवेदन केसे करे और क्या पात्रता है और डॉक्युमेंट्स क्या चाहिए होते है |
यूपी के सीएम आदित्य नाथ ने 18 जुलाई 2020 को एक वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के जरिए इस योजना का ऐलान किया था इस कार्यक्रम मे समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मोजूद थे यह योजना खास उन लोगो के लिए है जो बेरोजगार है और गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे है जेसा की आप जानते है की देश मे इस टाइम कोरोना संकट छाया हुआ है इससे देश के लोगो के रोजगार चले गए है इन लोगो को रोजगार देने के उद्धेस्य से यूपी सरकार ने Naveen Rojgar Chatri Yojana को चलाया है योजना के तहत प्रदेश के 7.50 लाख गरीब परिवार को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को जो मदद राशि देती है उस राशि मे ऋण के साथ साथ अनुदान की राशि भी देती है |
सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस राशि का उपयोग आप लोंडरी ,ड्राइ क्लीनिंग ,परचून की दुकान ,जेनरेटर सेट ,टेलरिंग ,बैंकिंग कोरेस्पौंडेट ,गौ पालन ,आदि का कारोबार आप स्टार्ट कर सकते है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमे आवेदन करना होता है जो की हम आपको आगे बताएँगे की आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है |
एसे परिवार जो की बेरोजगार है एसे लोगो को रोजगार देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है इस कोरोना महामारी के कारण देश के श्रमिक ,मजदूरी करने वाले लोगो के पास से रोजगार चले गए है इन लोगो को सबसे जायदा प्रेशानी का सामना करना पड़ा है मोदी जी का सपना है की देश के लोग आत्मनिर्भर बने अगर देश मे एक तबका मजबूत और दूसरा तबका कमजोर होगा तो देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है लोगो की इस प्रकार की दुविधा को देखते हुये राज्य सरकार ने Naveen Rojgar Chatri Yojana को चालू किया है | सरकर राज्य के गरीब लोगो को जो की श्रमिक है मजदूरी करते है उनको इस योजना के तहत धन राशि देकर उनकी आथिक मदद करेगी अगर देश का गरीब ऊपर आएगा तभी देश आगे बढ़ पाएगा और आत्मनिर्भर होगा |
राज्य के सीएम का कहना है की प्र्तेक बैंक शाखा को पीएम के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है वो कम से कम दो एससी एसटी और महिला को ऋण जरूर देवे राज्य मे लगभग 18 हजार बैंक की शाखाये है और इन शाखाओ के द्वारा लगभग राज्य के 36 हजार लोगो को लाभ दिया जा सकता है नवीन रोजगार छतरी योजना से सरकार एसे लोगो को मदद दे रही है जो की अनुसूचित जाती के तहत आते है योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा शर्मिकों को इस योजना से जोड़ा जाए |
- इस योजना का एक मुख्य लाभ तो यह है की राज्य का जो गरीब व्यक्ति है उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी और वो भी ऊपर उठ सकता है राज्य के अनुसूचित जाती के लोग श्रमिक है और दलितो को इस योजना से लाभ मिलेगा |
- Naveen Rojgar Chatri Yojana के तहत जो लाभार्थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना से जुड़े हुये है एसे 3484 श्रमिकों को 17.42 करोड़ रुपए धनराशि सीधे इनके खाते मे सीधे ट्रान्सफर कि जाएगी |
- आप को यह भी बता देते है की इस धन राशि का उपयोग आप परचून की दुकान ,साइबर केफ्फे ,टेलरिंग ,टेंट हाउस , गौ पालन आदि मे लगा सकते है योजना के तहत अनुसूचित जाती के लोगो को जो स्वरोजगार की राशि दी जाती है उसमे ऋण के साथ साथ अनुदान की राशि भी शामिल है जो की राज्य सरकार वहन करेगी |
- यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य मे चलाई है इसलिए लाभ लेने वाला आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवाशी होना चाहिए |
- आवेदक दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना से जुड़ा हुआ होना चाहिए |
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पास बूक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते और इसमे आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा इसका कारण यह है की इस योजना को अभी अभी चालू किया गया है और इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई वैबसाइट जारी नहीं की गयी है जेसे ही इस योजना के बारे मे कुछ अपडेट मिलता है हम आपको इसके बारे मे सूचनां करते रहेगे | राज्य की अन्य योजनाओ के बारे मे जानने के लिए आप राज्य की सरकारी वैबसाइट up.gov.in पर जाकर देख सकते है |
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।