उत्तर प्रदेश मुखबिर योजना 2023: Mukhbir Yojana Uttar Pradesh

मुखबिर योजना उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh Informer Scheme kya hai ? | Uttar Pradesh Mukhbeer Yojana | Mukhbir Yojana Uttar Pradesh In Hindi

Uttar Pradesh Informer Scheme 2023-प्रदेश के लोग बेटी को बोझ समझते है कन्या भ्रूण ह्त्या होती है इसलिए सरकार कन्या भ्रूण ह्त्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरुवात की है जो भी बेटियो को जन्म लेने से रोकेगा उस पर इस योजना के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी मुखबिर योजना के तहत जो भी कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देगा उसको सरकार 2 लाख रुपए का इनाम देगी |इस आर्टिकल मे हम जनेगे की मुखबिर योजना उत्तर प्रदेश क्या है किस प्रकार से आप मुखबिर योजना के तहत मुखबिर बन सकते है किस प्रकार से आपको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा आप इन बातों को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ |

मुखबिर योजना क्या है

अगर आप उत्तर प्रदेशे के निवाशी है तो यह खबर आपके लिए सही है प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने इस योजना को मंजूरी देदी है कन्या भ्रूण ह्त्या को रोकने के मकसद से मुखबिर योजना की शुरुवात की गयी है कन्या भ्रूण ह्त्या की खबर देने वाले को सरकार इस योजना के तहत 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए का इनमा देगी और खबर देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा

Uttar Pradesh Informer Scheme highlights

योजना का नाममुखबिर योजना उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
योजना का प्रकारCM योजना
उद्देश्यकन्या भ्रूण ह्त्या को रोकना
लाभार्थी राज्य के लोग

योजना के तहत किस प्रकार से बन सकते है मुखबिर

अगर आप इस योजना के लिए इछूक है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होता है कोई भी वो व्यक्ति जो की राज्य सरकार या केंद्र सरकार मे कार्यक्र्त है या फिर गर्भवती महिला का मुखबिर ,मिथ्या ग्राहक आदि इस Mukhbir Yojana Uttar Pradesh के लिए चुने जा सकते है जो भी गर्भवती महिला मिथ्या ग्राहक बनती है उसको शपथ पत्र देना होता है अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते है और प्रदेश मे कन्या भ्रूण हत्या को रोकना चाहते है तो आप इसके लिए राज्य स्तर पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण ,अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकरण ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है

मुखबिर योजना के तहत सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

अगर आप इस योजना के मुखबिर बनाना चाहते है और पाने प्रदेश मे कन्या भ्रूण हत्या को रोकना चाहते है तो सरकार की इस योजना के तहत आप सरकार को सूचना दे सकते है सूचना देने वाले को सरकार इनमा भी देगी और आपका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा Mukhbir Yojana Uttar Pradesh के तहत जो सूचना देने के लिए मुखबिर होता है उसे 60 हजार रुपए मिथ्या ग्राहक बनने वाली महिला को 1 लाख रुपए ओप्रेसन मे शामिल सहायक को 40 हजार रुपए इनमा के तौर पर सरकार देगी यह राशि सुचना देने वाले को तीन किस्तों मे दी जाएगी

इस किस्तों मे पहली किस्त आपको तब मिलती है जब आपको सूचना सही होती है दूसरी किस्त आपको न्यायालय मे हाजिरी के टाइम पर मिलती है और तीसरी किस्त आपको न्यायालय मे दोषियो को सजा मिलने पर मिलती है

मुखबिर योजना उत्तर प्रदेश के तहत किस प्रकार से होगा काम

वे अल्ट्रासाउंड सेंटर और नर्शिंग होम जो गर्भवती महिलाओ का भ्रूण परीक्षण करती है या ऊनहे लड़की के जन्म लेने से पहले ही मोत के लिए उकसाती है एसे सेंटर की पहचान की जाएगी एसे लोगो को पकड़ने के लिए सरकार मुखबिर लोगो की सहायता लेगी जो सूचना मुखबिर देगा उसी सूचना के आधार पर पुलिस और स्वास्थय विभाग की टीम छापा मारेगी उसके बाद उस सेंटर पर कड़ी कारवाई की जाएगी

सरकार रखेगी मुखबिर की पहचान गोपनीय

अगर आप मुखबिर बनते है तो आपको किसी भी बात से घबराने की जरूरत नहीं है की आपकी पहचान लीक हो जाएगी मुखबिर बनने पर सरकार आपकी पहचान गोपनीय रखेगी यहा पर आपको यह जानकारी भी दे देते है की इसका पूरा खर्चा है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उठाएगा

अगर आप एक मुखबिर है और आपकी खबर गलत साबित होती है तो आपको ब्लेक लिस्ट मे डाल दिया जाएगा

योजना के तहत मुखबिर गर्भपात केंद्र को ढुढता है फिर गर्भवती महिल्ला उसके सहायक के साथ स्टिंग ऑपरेशन के लिए केंद्र मे जाती है अपराधी की आसानी से पहचान हो सके इसके लिए वह रसायनिक नोटो का भुगतान भी करती है इस प्रकार से एक अपराधि की पहचान की जाती है और उस पर कड़ी कारवाई की जाती है यह काम करने वाली सारी टीम को इनाम भी दिया जाता है

दिन प्रतिदिन यूपी मे बेटियो की संख्या काम होती जा रही है नीचे जिला प्रति हजार बेटियो का अनुपात दिया गया है :-

  • बागपत 763
  • जालौन 653
  • फतेहपुर 799
  • अंबेडकरनगर 772
  • हरदोई 803
  • बिजनौर 800
  • इटावा 813
  • रायबरेली 809
  • सुलतानपुर 825
  • झांसी 815
  • जौनपुर 833
  • औरैया 832
  • एटा 839
  • चंदौली 839
  • फीरोजाबाद 850
  • गौतमबुद्ध नगर 845
  • बलरामपुर 879
  • बस्ती 877
  • बुलंदशहर 886
  • अलीगढ़ 880

योजना से जुड़े हुये सवाल

मुखबिर योजना क्या है ?

कन्या भ्रूण ह्त्या को रोकने के उद्देश्य से इस योजना को चलाया गया है योजना के तहत जो भी कन्या भ्रूण हत्या करता है उसके बारे मे सूचना देने वाले को या एसे कहे की मुखबिर बनने वाले को सरकार इनाम देगी |

यह योजना किस राज्य से जुड़ी हुई है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को अपने राज्य मे चालया है |

इनाम की राशि क्या होगी ?

सरकार इस योजना के तहत सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की राशि इनमा के रूप मे देगी |

Leave a Comment