Uttarakhand Ration Card list 2024 : उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttarakhand Ration Card list 2024 आपको जानकर खुसी होगी की आप उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको उत्तराखंड के खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारीक वैबसाइट fcs.uk.gov.in पर जाना होता है यह से आप अपने जिले ,ब्लॉक या फिर अपने ग्राम पंचायत की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है और आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है इसे हम आपको विस्तार से बताएँगे की आप किस प्रकार से Uttarakhand Ration Card list मे अपना नाम देख सकते है आप इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

Uttarakhand Ration Card List 2024

जेसा की आप जानते है की राशन कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट है इस से हमे सरकारी राशन के साथ साथ इससे हम और भी कई प्रकार की सरकारी योजना का लाभ ले सकते है देश के प्र्तेक परिवार के पर राशन कार्ड है और होना भी चाहिए उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य मे राशन कार्ड को चार भागो मे बांटा है जो की है – BPL (Below Poverty Line – सफ़ेद राशन कार्ड ), APL (Above Poverty Line – पीला राशन कार्ड ), AAY (Antyodaya – गुलाबी राशन कार्ड ), Annapurna योजना के लिए हारा कार्ड है । आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से अपना नाम Uttarakhand Ration Card list में चेक कर सकते है।

Uttarakhand Ration Card list highlights

Topicउत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024
स्थानउत्तराखंड
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य लोगो को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध करवाना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइटfcs.uk.gov.in

हम जानते है की राशन कार्ड की हमारे जीवन मे क्या अहमियत है देश का चाहे कोई भी व्यक्ति हो चाहे वो गरीब हो या फिर चाहे वो अमीर हो सबके पास राशन कार्ड होता है राशन कार्ड से ही हमे सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त होता है इसका उपयोग सरकारी और गैर सरकारी कामो के लिए होता है

आपको जानकार खुसी होगी की आप भी Uttarakhand Ration Card list मे अपना नाम देख सकते है अगर आपका नाम होता है तो आप भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करके उत्तराखंड की सभी सरकारी योजाओ का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको उत्तराखंड की आधिकारिक वैबसाइट fcs.uk.gov.in पर जाना होगा । राशन कार्ड का लाभ खास उन लोगो को बहुत मिलता है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है इन लोगो को राशन कार्ड से बाजार की कीमत से सस्ते दामो मे राशन जेसे चावल ,चीनी ,गेहु आदि मिलते है ताकि ये लोग अपने परिवार का पालन पोषणा कर सके |

Uttarakhand Ration Card list 2024 का उद्देश्य

अब राज्य के लोग अपने घर पर बैठे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | अब आपको राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए किसी कार्यालय के चकंर नहीं काटने पड़ेंगे | इससे राज्य के लोगो के समय की बचत होगी | अगर आपका नाम उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में आ जाता है तो आपको सरकार के द्वारा दिया जाने वाल सब्सिडी राशन सस्ते दर पर प्राप्त होगा अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं आता है तो आपको राशन प्राप्त नहीं होगा | अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दे |

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे ?

  • अगर आप अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते है तो हम आपको बताते है की आप किस प्रकार से अपना नाम देख सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड की खाध्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट fcs.uk.gov.in पर जाना होगा|
उत्तराखंड खाध्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग
  • वैबसाइट का होम पेज आपको उपर दी गई इमेज के अनुसार दिखेगा होम पेज पर आपको Ration Card Details का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है |
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू टेब ओपन होता है इसमे आपसे केपचा कोड मांगता है जो की आपको देने है |
  • इसमे केपचा कोड डालने के बाद आपको Verify करना है और आप एक न्यू पेज पर चले जाते हो इस पर आपको DFSO,District,scheme,,date,report name भरने होते है उसके बाद View Report पर क्लिक कर देवे ।
  • व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डीएफ़एसओ वाइज़ उत्तराखंड की राशन कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • DFSO के नीचे आपको एक लिंक देखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक TFSO लिस्ट ओपन हो जाती है |
  • इस Uttarakhand Ration Card list मे आप अपना नाम देखकर उस पर क्लिक करे और आपको अपने राशन कार्ड के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है |

उत्तराखंड राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • आप एक वैबसाइट के होम पेज पर जाते है इसमे आपको उपर एक Ration Card के ऑप्शन पर जाने पर आपको Know Your Ration card का लिंक दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है नया पेज ओपन होने पर आपको इस पेज पर केपचा भर्ना होता है केपचा कोड भरने के बाद आप इसे verify कर दे |
  • अब आप एक न्यू पेज पर आते है इसमे आपको अपने SRC नंबर भरने होते है उसके बाद आप View Report पर क्लिक कर देवे । आपको आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आपके सामने दिखाई देगी |

Uttarakhand Ration Card list के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वार्ड पार्षद या प्रधान द्वारा जारी सब घोषणा पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

उत्तराखंड राशन कार्ड 2024 के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • प्रदेश का चाहे कोई भी व्यक्ति हो चाहे किसी भी वर्ग से हो राशन कार्ड के लिए पात्र होगा |

आवंटन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर लेफ्ट साइड में Allocation Generation Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
आवंटन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • आपके समाने फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आपको महीने का , राज्य , year आदि जानकारी चयन करना है उसके बाद आपको View Report पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद स्थिति आपके सामने आ जाती है |

Contact Us

  • अगर आपको राशन कार्ड लिस्ट देखने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर राशन कार्ड के आवेदन में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग  की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको कांटेक्ट डिटेल दिखाई देगी |

निष्कर्ष

यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन अपना नाम Uttarakhand Ration Card list में चेक कर सकते है। यदि आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा और उसके बाद आप अपने राशन कार्ड की मदद से सरकारी राशन बहुत कम दर पर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join