प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम: यह केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है. इस योजना के तहत सेवा क्षेत्र मे निवेश करने पर 10 लाख रुपए का और व्यवसाय लगाने पर 25 लाख रुपए तक का कर्ज मिलता है। अगर आप सामान्य जाती के आवेदन कर्ता है और आप PMEGP के तहत लोन लेना चाहत है तो आपको 15% सब्सिडी मिलती है और आरक्षित जाती के आवेदन कर्ता को 25% तक सब्सिडी मिलती है। आपके द्वारा ग्रामीण इलाके मे उद्दोग लगाने पर सब्सिडी की रकम 25-35% तक हो जाती है। इस आर्टिकल मे हम जनेगे की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है और किस प्रकार से हम इसका लाभ ले सकते है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है ?
जेसा की हम बता चुके है की PMEGP एक केंद्र सरकार की स्वरोजगार योजना है। PMEGP को खादी और ग्रामोद्दोग आयोग (KVIC) द्वारा 15 अगस्त 2008 को शुरू किया गया था। PMEGP योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को बेरोजगारी से मुक्त करना है। एसे युवा जो बेरोजगार है उनको इस योजना के तहत 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। देश का बेरोजगार युवा इस योजना के तहत लोन लेकर कोई भी अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। जेसा की हम जानते है की देश के युवाओ के पास टेलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन पेसो की तंगी आने के कारण वो अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर सकते है एसे युवाओ के लिए ही सरकार यह योजना लाई है।
PMEGP Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम |
उद्देश्य | बेरोजगारी को दूर करना |
योजना का प्रकार | पीएम योजना |
लाभार्थी | देश की जनता |
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट | kviconline.gov.in |
कोन ले सकता है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लोन
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
- PMEGP के तहत आपने जो न्यू प्रोजेक्ट शुरू किया है उस पर मिलेगा लाभ |
- लाभार्थी कम से कम 8वी पास होना चाहिए सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत सोसाइटी |
- SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप) जिनको किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो |
- धर्मार्थ संस्थान और सहकारी संस्थान |
- अगर आप ग्रामीण इलाके से बिलोंग करते है तो आप PMEGP से जुडने के लिए खादी एव ग्रामोद्दोग बोर्ड (KVIC) से संपर्क कर सकते है और अगर आप शहरी इलाके से है तो आप नोडल एजेंसी जिला उद्दोग केंद्र (DIC) से संपर्क कर सकते है
PMEGP के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना है उनको इस स्कीम के तहत लोन उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि वे अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सके। केंद्र सरकार PMEGP के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहती है। गावों और शहरो मे अनेक एसे लोग है जो की बेरोजगार बैठे है। सरकार इस योजना के तहत एसे लोगो को लोन देती है ताकि वे अपना खुद का कारोबार स्टार्ट कर सके और उसमे तीन चार और लोगो को लगाकर अपनी आजीविका चला सके |
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन 2024 आवेदन कैसे करें ?
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहत है तो आप निचे दिये गए स्टेप फोल्लो करे :-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- इस पेज पर जाने के बाद आपको अपने आधार नंबर भरने होते है
- फिर अपना नाम डाले
- उसके बाद आधार नंबर को वेलीडेट करे
- बाद मे स्पोंसर करने वाली एजेंसी का नाम ड्रॉप डाउन से चुने
- राज्य का नाम चुने
- जिले का नाम चुने
- PMEGP को स्पोंसर करने वाली ऑफिस का नाम चुने
- बाद मे आप पुरुष है या महिला वो चुने
- जन्म दिन लिखे
- फिर अपनी सामाजिक स्थिति के बारे मे लिखे जेसे सामान्य या अनुसूचित जाती
- अपनी शेक्षणिक योग्यता दे
- बाद मे आप अपना एड्रैस लिखे
- अपने मोबाइल नंबर उद्दोग का प्रकार ,ईमेल आईडी की जानकारी दे।
- आपने अगर अपने उद्दोग के लिए किसी प्रकार का कोई प्र्क्षिक्ष्ण लिया है तो उसके बारे मे लिखे।
- बाद मे आपको बैंक के बारे मे और प्रोजेक्ट की लागत के बारे मे लिखना होता है.
- आपके द्वारा ये सारी जानकारी सही सही देने के बाद आप सहमति वाले बटन पर क्लिक कर सकते है और बाद मे आगे की कारवाई करने के लिए आप DPR तब पर तेयार कर सकते है PMEGP योजना मे आवेदन कर्ता का चयन जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय कार्यदल के द्वारा होता है।
- आपके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई उद्दोग लगाने पर इस योजना की मंजूरी तकनीकी और आर्थिक व्यवहारिता के आधार पर बेंकों के द्वारा दी जाती है योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थी को परियोजना की लागत का 10% और आरक्षित श्रेणी के लाभार्थी को 5% रकम अपनी और से लगानी होती है।
पीएमईजीपी योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको KVIC (Khadi & Village Industries Commission) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर PMEGP का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको PMEGP E-PORTAL का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको Online Application Form Individual का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको Save Applicant Data पर क्लिक करना है |
- इसके बाद इस फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और इसे अपने नजदीकी kvic /KVIB या फिर DIC में जमा करवादे | उसके बाद kvic / dic / kvib द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसियों के द्वरा साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी |
- उसके बाद अगर आपके आवेदन पत्र की स्वीकार कर लिया जाता है तो इसे बैंक में भेजा जाता है बैंक में आपको कुछ दस्तावेज देने होते है | बैंक आपके आवेदन पत्र का सय्त्यापन करता है उसके बाद अपने प्रोजेक्ट स्थान का निरिक्षण करता है और ऋण के लिए मंजूरी देता है |
- उसके बाद बैंक kvic / kvib / dic को सबमिट करता है |आपको EDP प्रमाण पत्र प्राप्त करके बैंक और kvic / kvib / dic में देना होगा | उसके बाद आपकी सब्सिडी सरकार के द्वारा बैंको में भेजी जाएगी |
किस प्रकार के उद्दोग आप PMEGP के तहत लगा सकते है
- खध उद्दोग और कृषि आधारित उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
- वन आधारित उद्योग
- सेवा उद्योग
- वस्त्र उद्योग (खादी को छोड़कर)
- रसायन आधारित उद्योग
- इंजीनियर और गैर परंपरागत ऊर्जा उद्योग
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- इन सभी डॉकयुमेंट की फोटो कॉपी आपको आवेदन फोरम के साथ विभाग मे जमा करवानी होती है.
- नीचे PMEGP की विस्तृत जानकारी लेने के लिए कुछ आधिकारी वैबसाइट के लिंक दिये गए है जिनहे आप देख सकते है |
- अगर आप इस योजना के लिए सभी सरकारी निर्देशों के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस वैबसाइट msme.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है |
- कोन कोन से उद्योग PMEGP के तहत लग सकते है इसकी और इसकी DPR केसे तैयार करे इसके बारे मे जानकारी लेने के लिए आप इस वैबसाइट msme.gov.in पर जाकर देख सकते है |
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- अगर आप फीडबैक देना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Feedback form for Applicant का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉग इन करना है | लॉग इन करने के बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको सबमिट करना है |
हेल्पलाइन नंबर
- ईमेल आईडी – pmegpeportal.kvic@gov.in
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।