गरीब कल्याण रोजगार अभियान : Garib Kalyan Rojgar Yojana

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana – कोरोना के संकट मे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरो को लाभ देते हुये इस योजना की शुरुवात की है । यह योजना उन लोगो के लिए है जो कोरोना के कारण अपने घर पर आ गए है और जिनके पास रोजगार नहीं है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जून 2020 को की थी । इस आर्टिकल से हम जानेगे की गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन और इस योजना का लाभ हम किस प्रकार से ले सकते है और इसके डॉक्युमेंट क्या है ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana

जैसा की आप जानते है की पूरे देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को कोरोना ने जकड़ रखा है । हर जगह कोरोना वाइरस फैला हुआ है । हमारे देश मे इस कोरोनावाइरस के कारण पिछले 3 महीनो तक lockdown था । इस lockdown के कारण सभी लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था । लोगो के पास से उनके रोजगार चले गए थे । लोग बेरोजगार हो गए थे । lockdown के कारण सबसे ज्यादा बेरोजगार वे लोग हुये थे जो की मजदूरी करने के लिए किसी दूसरे राज्य मे गए थे । इन लोगो के रोजगार चले गए थे इनके पास कोई रोजगार नहीं रहा है ।

कोरोना के कारण ये प्रवासी मजदूर अपने अपने घर पर आ गए थे लेकिन अब इनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है सरकार ने इन लोगो के दुख को देखते हुए Garib Kalyan Rojgar Yojana की शुरुवात की है । देश के 6 राज्य के 116 जिलो मे इस pm garib kalyan rojgar abhiyan की शुरुवात की है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन के तहत कुल 25 तरीके के काम इन प्रवासी मजदूरो को दिये जाएगे ।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Garib Kalyan Rojgar Yojana की शुरुवात की है इस योजना का मुख्य उद्देस्य कोरोनावाइरस के कारण हुये बेरोजगार प्रवासी मजदूरो को रोजगार देना है । देश के 6 राज्यो के 116 जिलो मे 125 दिनो तक प्रवासी मजदूरो को काम दिया जाएगा । विभिन प्रकार के 25 प्रकार के काम प्रवासी मजदूरो के लिए दिये जाएगे जिसे प्रवासी मजदूर रोजगार पाकर के अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते है । अगर आप PM Garib Kalyan Rojgar yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा तभी आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ ले सकते है ।

आपको बता देते है की सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात बिहार से की गयी थी । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात बिहार से बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की मोजूदगी मे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 20 जून 2020 को प्रवासी मजदूरो के लिए की थी ।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Heighlights

योजना का नाम गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
योजना लॉन्च की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
शुरू की नरेंद्र मोदी जी ने
शुरू कब की 20 जून 2020
लाभार्थी देश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्य प्रवासी मजदूरो को रोजगार देना
बजट 50 हजार करोड़ रुपए
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

Garib Kalyan Rojgar Yojana का उद्देश्य

जैसे की आप जानते है की पूरे देश मे कोरोना संकट छाया हुआ है इस कोरोना के कारण देश मे lockdown लगा हुआ था । लेकिन अब तो lockdown के unlock की प्रक्रिया चल रही है । लोकडाउन के कारण देश के प्रतेक व्यक्ति का जीवन अस्त वेस्त हो गया था । इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वे लोग हुये थे जो काम करने के लिए मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य मे गए तह और बाद मे वे बेरोजगार हो गए थे । बेरोजगार होने के कारण वे अपने घर पर बैठ गए कोई कम न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी थी ।

इसलिए केंद्र सरकार ने pm garib kalyan rojgar yojana कि शुरुवात की है । इस योजना के तहत इन प्रवासी मजदूरो को 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा देश के 6 राज्यो के 116 जिल मे इस योजना को चलाया गया है इस योजना का मुख्य उद्देस्य इन लोगो को रोजगार देना है ताकि वे अपने परिवार की देख रेख आसानी से कर सके । इस योजना का लाभ लेने के लिए आप pm garib kalyan rojgar abhiyan online apply कर सकते है । इस योजना से उद्देश्य सरकार का लोगो को उनके घर के पास ही काम दिलाना है ।

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लाभ

PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan का लाभ देश के 6 राज्य उत्तरप्रदेश ,बिहार ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान ,ओड़ीशा और झारखंड है इन राज्यो के 116 जिलो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । Garib Kalyan Rojgar Yojana के लिए सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है । सरकार इस योजना को 125 दिनो तक मिशन मोड के रूप मे चलाएगी । बिहार से इस योजना की शुरुवात की गयी है । इन 6 राज्यो मे आए प्रवासी मजदूरो को इस योजना का लाभ मिल पाएगा ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके ।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान डिस्ट्रिक्ट लिस्ट

pm garib kalyan yojana मे 6 राज्यो के 116 जिलो को शामिल किया गया है जो की आप नीचे देख सकते है :-

Name of statesDistrictsAspirational district
झारखंड 33
ओड़ीशा 41
राजस्थान 222
मध्य प्रदेश 244
बिहार 3212
उत्तरप्रदेश 315
कुल जिले 11627

उपर दी गयी सारणी के माध्यम से आप समझ सकते है की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का लाभ सबसे ज्यादा बिहार राज्य के परवासी मजदूरो को मिलेगा । सरकार ने इस योजना के तहत 25 काम तय किए है जिनमे से आप जो काम जानते है उसके लिए आवेदन कर सकते है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए 25 प्रकार के काम जैसे कृषि ,आवास ,सड़क ,बागवानी ,जल संरक्षन ,सामुदायिक भवन का निर्माण आदि काम सामील है । इनमे से जो आपको काम आता है आप उसके लिए आवेदन कर सकते है ।

pm garib kalyan rojgar yojana के तहत इन 6 राज्यो के प्रवासी मजदूर भाग ले सकते हैचाहे वो महिला हो या फिर पुरुष हो इस योजना मे आवेदन कर सकता है । जैसे की हमने आपको बताया है की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत कुल 25 प्रकार के काम किए जाएगे जिनकी सूची आपको नीचे दी गयी है आप देख सकते है :

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत किए जाने वाले 25 प्रकार के कार्य

  1. जिला खनिज फाउंडेशन टर्स्ट (DMFT)
  2. लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
  3. पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट
  4. CAMPA का वृक्षारोपण का कार्य
  5. भारत नेट
  6. कुशुम पीएम
  7. रुर्ब्र्न
  8. रेलवे
  9. वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
  10. बकरी शेड का निर्माण
  11. पोल्ट्री शेड का निर्माण
  12. पशु शेड का निर्माण
  13. खेत तालाबों का निर्माण
  14. ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करता है
  15. ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम करता है
  16. ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
  17. आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
  18. बागवानी
  19. वृक्षारोपण का काम करता है
  20. कुओं का निर्माण
  21. जल संरक्षण और कटाई का काम करता है
  22. राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
  23. 14 वें एफसी फंड के तहत काम करता है
  24. ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
  25. सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण

निष्कर्ष

अगर आप Garib Kalyan Rojgar Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पोर्टल की शुरुवात की है । अगर आप एक प्रवासी मजदूर है और आपके पास कोई रोजगार नहीं है तो आप 125 दिनो के रोजगार पाने के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।

2 thoughts on “गरीब कल्याण रोजगार अभियान : Garib Kalyan Rojgar Yojana”

Leave a Comment

telegram group join