श्रमिक कार्ड गुजरात 2024: Gujarat Labour Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Gujarat Labour Card 2024 : श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप गुजरात सरकार की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है | श्रमिक कार्ड प्रदेश के मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य की सरकार ने जारी किया है | पंजीकृत निर्माण श्रमिक को सरकार की और से स्वास्थ्य सम्बन्धित, चिकित्सा सेवा, श्रमिक के बच्चो को पढाई के लिए वित्तीय मदद आदि योजनाओ का लाभ दिया जाता है | इस आर्टिकल के जरिये हम Gujarat labour card इसके लाभ, पात्रता, दस्तावेज के बारे में जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Gujarat Labour Card 2024

देश के प्रतेक राज्यों ने अपने अपने राज्य के मजदूरो के लिए श्रमिक कार्ड जारी किये है उसी प्रकार से गुजरात सरकार ने भी अपने राज्य के श्रमिको के लिए श्रमिक कार्ड जारी किया है | दोस्तों श्रमिक कार्ड /लेबर कार्ड /मजदुर कार्ड तीनो एक ही कार्ड के नाम है इसलिए आप कन्फ्यूज मत होना | श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको गुजरात राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | अगर आप एक मजदुर हो और आपके पास Gujarat Labour Card है तो आपको सरकारी की कई कल्याण कारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा |

Gujarat Labour Card Highlights

योजना का नाम श्रमिक कार्ड गुजरात
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य के मजदुर
ऑफिसियल वेबसाइट glwb.gujarat.gov.in

गुजरात लेबर कार्ड का उद्देश्य

labour card का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है | बहुत से ऐसे मजदुर होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है और उन्हें पता भी नहीं होता है की सरकारी योजनाओ का लाभ किस प्रकार से लेना है उन लोगो के लिए labour card बहुत काम करता है | श्रम विभाग कल्याणबोर्ड की सभी योजनाओ का लाभ आपको मिलेगा अगर आपके पास मजदुर कार्ड है तो | प्रदेश के मजदूरो को चिकित्सा ,स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाओ का लाभ आदि लेबर card के तहत मिलता है |

Gujarat Labour Card के फायदे क्या है ?

  • पंजीकृत निर्माण कार्य श्रमिक को स्वास्थ्य ,चिकित्सा सेवाओ आदि का लाभ प्राप्त होता है।
  • लाभार्थी के बच्चो को पढाई के लिए वित्तीय मदद दी जाती है।
  • विवाह सहायता योजना के तहत लाभार्थी की दो बेटियों तक की शादी के लिए वित्तीय मदद दी जाती है।
  • श्रमिक अगर अपने औजार खरीदता है तो उसे उसके लिए आर्थिक सहायता मिलती है।
  • अगर पंजीकृत श्रमिक की उम्र 60 साल से अधिक हो जाती है तो उसे पेंशन उपलब्ध करवाती जाती है।
  • श्रमिक महिला के प्रसव के दौरान माता को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • निर्माण कार्य के दौरान पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना होने पर मोत होने पर या अपंगता होने पर दुर्घटना बिमा के तहत सहायता राशी दी जाती है।
  • श्रमिक के मेधावी बच्चो को छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • लाभार्थी के बच्चो को साईकिल वितरित की जाती है।

श्रमिक कार्ड गुजरात के तहत आने वाले श्रमिक

  • भवन निर्माण करने वाले और सड़क निर्माण करने वाले मजदूर
  • राज मिस्त्री और उनके हेल्पर
  • इलेक्ट्रीशियन ,बढई ,लौहार .पेंटर ,कारपेंटर
  • मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदुर (बागवानी और वानिकी को छोड़कर)\
  • कृषि मजदुर
  • रिक्शा चालक
  • कंक्रीट ,सीमेंट का मिश्रण करने वाले मजदुर
  • रोलर चालक ,रोड पुल बनाने वाले श्रमिक
  • वेल्डिंग ,सेटरिंग ,लोहा बांधने वाले मजदुर

Gujarat Labour Card के लिए पात्रता

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • राज्य का असंघठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदुर ही इस कार्ड के लिए पात्र है
  • राज्य का कोई भी श्रमक चाहे वो महिला या फिर पुरुष इस labour card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए
  • जो कृषि मजदुर है उसके पास कम से कम 1 हेक्टयर से कम भूमि होनी चाहिए

श्रमिक कार्ड गुजरात के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • कम से कम पिछले 12 महीने में 90 दिन निर्माण कार्यं करने के प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

Gujarat Labour Card के तहत आने वाली योजनाये

  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजाना
  • साईकिल सहायता योजाना
  • श्रामिक औजार सहायता योजाना
  • निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजाना
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना
  • चिकित्सा सहायता योजाना
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजाना
  • अंत्येष्टि सहायता योजाना
  • मातृत्व प्रसुविधा योजाना
  • विवाह सहायता योजना
  • पेंशन योजाना
  • परिवार पेंशन योजाना
  • निःशक्तता पेंशन योजाना
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
  • अन्नाथ पेंशन योजना

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुजरात

अगर आपका गुजरात shramik card gujarat नहीं बना हुआ है और आप अगर लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र से सम्पर्क कर सकते है | या फिर आप गुजरात राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अधिक जानाकारी प्राप्त कर सकते है | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर आ जाते है |

Contact Us

अगर आपको Gujarat Labour Card बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है इसके लिये सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाएगी |

5 thoughts on “श्रमिक कार्ड गुजरात 2024: Gujarat Labour Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment

telegram group join