Voter Helpline Number : निर्वाचन आयोग हेल्पलाइन नंबर

Voter Helpline Number: अगर आपको चुनाव से सम्बन्धित कोई शिकायत करनी है या फिर आपको कोई सुझाव देना है या फिर आपको लगता है की चुनाव में कुछ भ्रष्ट्राचार हो रहा है तो भारत निर्वाचन विभाग ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है इस पर आप कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है या टोल फ्री नंबर है | देश का कोई भी नागरिक इस पर कॉल करके अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकता है | इस आर्टिकल में हम आपको भारत निर्वाचन आयोग टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जनकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Voter Helpline Number 1950

जैसा की आप जानते है की हमारे देश में प्रतिवर्ष लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव होते रहते है | इन सब में हमें वोट करना हमारा अधिकार है | अगर वोटिंग के समय आपके कोई निर्वाचन अधिकारी या फिर आपको लगता है की चुनाव में कुछ गलत हो रहा है तो इसके लिए आप भारत निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी किये गए voter helpline number 1950 पर करके अपनी शिकायत कर सकते है | सम्बन्धित विभाग आपके द्वारा की गई शिकायत का समाधान करने की पूरी पूरी कोशिस करेगा | इसके अलावा अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने में ,वोटर कार्ड डाउनलोड करने में ,वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने आदि में अगर आपक कोई दिक्कत आ रही है तो आप भारत निर्वाचन आयोग हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके अपनी दिक्कत का समाधान ले सकते है |

Voter I Card Helpline Number Overview

योजना का नाम भारत निर्वाचन आयोग हेल्पलाइन नंबर
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश के वोटर्स
उद्देश्य मतदाताओ को चुनावों की समस्या की सुविधा के लिए
ऑफिसियल वेबसाइट eci-citizenservices.eci.nic.in

भारत निर्वाचन आयोग टोल फ्री नंबर का उद्देश्य

चुनाव के समय कई मतदाताओ को चुनाव से सम्बन्धित कई प्रकार की शिकायत होती है लेकिन दिक्कत ये होती थी की वे अपनी शिकायत को जल्द से जल्द निर्वाचन अधिकारी के पास भेजें | इसलिए भारत निर्वाचन विभाग ने टोल फ्री नंबर 1950 और 1800-111-950 जारी किये है | निर्वाचा विभाग ने इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट eci-citizenservices.eci.nic.in भी लौंच की है | देश के कोई भी नागरिक इन टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करके अपनी दिक्कत का समाधान पा सकता है |

Voter helpline number App

  • अगर आप चुनाव से सम्बन्धित कोई जानकारी अपने मोबाइल फोन से लेना चाहते है तो आप ले सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में Voter Helpline टाइप करना है |
Voter Helpline
  • उसके बाद आपके सामने यह एप आ जाता है आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर सकते है और
  • इसका उपयोग कर सकते है |

Contact Us

  • The Office :-
  • Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
  • EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
  • Email: complaints[at]eci[dot]gov[dot]in
  • Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
  • Control Room: 23052220, 23052221

अगर आपको वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी किसी भी सहायता की जरूत है तो आप आसानी से Voter helpline number पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा आप अपने राज्य की निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट के पेज पर जाकर भी हेल्पलाइन नंबर की सूचि को चेक कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join