पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम : Post Office Saving Scheme ऑनलाइन अप्लाई करें

Post Office Saving Scheme in Hindi : बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस भी कई प्रकार की सेविंग स्कीम निकालता है जिनका लाभ लोगो को मिलता है | जैसा की आप जानते है की इंडिया पोस्ट देश की सभी डाक श्रंखला को नियंत्रित करती है | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम को हम डाकघर बचत योजना भी कहते है | इंडिया पोस्ट देश के लोगो के लिए अनेक प्रकार की सेविंग स्कीम चलाता है जिसमे आप निवेश कर सकते है | आज के आर्टिकल में हम आपको Post Office Saving Scheme के बारे में सभी जानकारी विस्तारपुर्वक बताएँगे की आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ ले सकते है और इसके लिए क्या योग्यता होना जरुरी है इस लिए आप इस आर्टिकल को अतं तक पढ़े | आएये जानते हैं क्या है पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीमइन हिंदी|

Post Office Saving Scheme

Post Office Saving Scheme 2024

इंडिया डाक विभाग अनेक प्रकार की सेविंग स्कीम चलाता है | जिनका लाभ आप ले सकते है | बैंक की तरह इंडिया पोस्ट भी सेविंग स्कीम चलाता है जिसमे देश के निवेशक निवेश कर सकते है | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करने पर लाभार्थी को उच्च ब्याज मिलता है और उसे टेक्स में भी छुट दी जाती है | इनकम टेक्स एक्ट 80 C के तहत टेक्स में छुट दी जाती है |

इंडिया डाकघर कई प्रकार की सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि ऐसे सेविंग स्कीम है जो की डाकघर विभाग के द्वारा चलाई जाती है | अलग अलग योजना में आपको अलग अलग ब्याज दर दी जाती है और अलग अलग तरह से टेक्स में छुट दी जाती है | अगर आप भी इन Post Office Saving Scheme का लाभ लेना चाहते है तो आप डाकघर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इनके लिए आवेदन सकते है |

Post Office Scheme Overview

योजना का नामपोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
योजना टाइपकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीदेश के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटindiapost.gov.in

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को निवेश के लिए एक प्लेटफोर्म देना है ताकि अधिक से अधिक लोग निवेश कर सके | देश का कोई भी नागरिक इस योजना में लाभ लेकर के अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकता है | Post Office Saving Scheme में कई प्रकार की निवेश योजना है जिनमे आप खाता खुलवाकर उनका लाभ ले सकते है | आप अपने भविष्य के लिए इन योजना में लाभ लेकर के निवेश कर सकते है | इंडिया डाकघर में कई प्रकार की सेविंग स्कीम है |

Post Office Saving Scheme Taxability

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के तहत डेढ़ लाख रुपए की टेक्स छुट
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि कर मुक्त
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमइस योजना में कोई छूट नहीं है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत 150000 रूपये तक की कर छूट तथा ब्याज पर 50000 रूपये तक की टीडीएस रेबेट
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर 50000 रूपये तक की कर छूट
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम 150000 रूपये तक की निवेश पर छूट दी गई है

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम/अधिकतम सीमा

योजना का नाम न्यूनतम सीमा अधिकतम सीमा
किसान विकास पत्र अकाउंट1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट2501 साल में ₹ 150000
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट10001500000
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट5001 वर्ष में ₹ 150000
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट1000450000 सिंगल अकाउंट में तथा ₹900000 जॉइंट अकाउंट में
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट100कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट500कोई अधिकतम सीमा नहीं

Post Office Saving Scheme के प्रकार

भारतीय डाकघर में कई प्रकार की सेविंग योजना है जिनके बारे में हम निचे जानते है :-

सुकन्या समृधि योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की कन्याओं को लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुवात 22 जनवरी 2015 को की थी | योजना के तहत कन्या के उसके जन्म से लेकर के 10 साल तक खाता खोला जाता है | इस योजना में सरकार 7.6% ब्याज दर बचत राशी पर प्रदान करती है | इस योजना में एक वित्तीय वर्ष के लिए न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये तक का निवेश किया जा सकता है | सुकन्या समृधि योजना के तहत बेटी के 14 वर्ष की उम्र तक निवेश करना होता है |

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता (SB)

इस योजना के तहत खाता खोला जाता है जिसमे ब्याज दर 4% होती है जो एक दम से टैक्सेबल है | इस योजना के तहत आपको खाते में न्यूनतम 50 रूपये रखना जरुरी है |

किसान विकास पत्र योजना

इस Post Office Saving Scheme की शुरुवात 2014 मे की गयी थी | जो लोग छोटी बचत करना चाहते है उनके लिए यह योजना शुरू की गयी है | इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 9 साल 10 महीने का होता है | निवेश करने वाले व्यक्ति को मेच्योरिटी पीरियड के बाद दो गुना मिलता है | किसान विकास पत्र योजना में व्यक्ति 1000 रूपये का न्यूनतम निवेश कर सकता है | अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है | आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए |

राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता (एमआईएस)

इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशी 1500 रूपये है निवेश को योजना के तहत प्रतिमाह उसके निवेस पर आय प्रदान की जाती है | योजना के तहत अधिकतम 4.50 लाख रूपये एकल खाते में और 9 लाख संयुक्त खाते में जमा किए जा सकते हैं। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है और ब्याज दर 6.6% है | यह खाता अप एक डाकघर से दुसरे डाकघर में स्थानांतरित कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

इस योजना की ब्याज दर 5.8% है | इसमें निवेशक को प्रतिमाह निवेश करना होता है इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है | इस योजना में न्यूनतम राशी 10 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है |

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को शुरू किया गया है | इस योजना की अवधि 5 साला की होती है | SCSS का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ले सकते है | इस योजना में ब्याज दर 7.4% है | इस योजना में न्यूनतम निवेश की राशी 1000 रूपये है और अधिकतम निवेश की राशी 15 लाख रूपये है | इस योजना के तहत 3 साल की अवधि को और बढाया जा सकता है |

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

इस योजना में निवेशक सालाना 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकता है | सेक्शन 80C के तहत के तहत इस योजना में टेक्स छुट दी जाती है | इस योजना में निवेश की न्यूनमत राशी 500 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये है | योजना में ब्याज दर 7.1% निर्धारित की गई है |

Post Office Time Deposit Scheme

इस Post Office Saving Scheme के तहत निवेश की न्यूनतम राशी 200 रूपये है | इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे में ट्रान्सफर किया जा सकता है | इस योजना में ब्याज की दरे प्रतेक वित्त वर्ष की हर तिमाही की शुरुवात में तय होती है | इस योजना में ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है एक साल एक निवेश पर ब्याज दर 5.5% ,दो और तीन साल के लिए 5.5% और 5 साल के निवेश पर ब्याज दर 6.7% है |

National Savings Certificates (NSC)

इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशी 100 रूपये अधिकतम की कोई सीमा नहीं है | इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है | इस योजना में ब्याज दर 6.8% है |

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए पात्रता /दस्तावेज

  • आवेदक भारत का निवाशी हों चाहिए |
  • आधार कार्ड होना जरुरी है |
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

Post Office Saving Scheme में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाना होगा | पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद आपको उस योजना का फॉर्म लेना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है | फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है उसके बाद आपको फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को वापिस पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना है और आपका आवेदन हो जाता है |

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत फीस

डुप्लीकेट पासबुक जारी करना₹50
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना₹20
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना₹10
नामांकन रद्द करना₹50
खाते का हस्तांतरण₹100
खाते की प्रतिज्ञा₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना10 चेक तक कोई फीस नहीं उ
सके बाद ₹2 प्रति चेक।
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क₹100

Dak Pay App Download

भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स (IPPB) ने ये नया डिजिटल ऐप लांच किया है | डाक पे मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इस डिजिटल पेमेंट ऐप डाक पे ऐप पर सम्पूर्ण जानकारी को देख सकते हैं | इसमें आपको क्यू आर कोड भी स्कैन करने के लिए दिया गया है| इसके द्वारा आपको किसी भी समय पेमेंट करने में सहायता मिलेगी|

डाक पे मोबाईल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको google play store पर जाना है| और Dak Pay App टाइप करके सर्च करना है|
  • या आप निचे दी गयी लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं|
  • डाक पे मोबाइल ऐप डाउनलोड लिंक
  • इसके बाद आपको इस प्रकार से स्क्रीन दिखाई देगी|
डाक पे मोबाईल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • इसके बाद आपको इस ऐप को इंस्टाल करना है|
  • अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है|
  • इसके बाद आप इस ऐप में मौजूद सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं|

Contact Us

अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |

इस आर्टिकल में Post Office Saving Schemes के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है जो अलग अलग नागरिको के लिए है और इन योजनाओं के फायदे भी अलग अलग प्रकार से है। आप विभिन योजनाओं में तुलना करके सबसे अच्छी योजना की तलाश कर सकते है और उसके लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको भारतीय डाक की नई स्कीम के बारे में जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

telegram group join