Andhra Pradesh Ration Card : राशन कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट है । राशन कार्ड को प्रतेक राज्य की सरकारे अपने अपने राज्य मे लागू करती है । देश के प्रतेक व्यक्ति के पास राशन कार्ड होता है । अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड बनवालेवे । राशन कार्ड के बिना आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रह सकते है । इस आर्टिकल मे हम आपको आंध्र प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के बारे मे पूरी जानकारी देंगे ।
Andhra Pradesh Ration Card 2023
देश का चाहे अमीर व्यक्ति हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सबके पास होता है । राशन कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है । सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जैसे गेहु ,तेल ,चावल आदि आपको बहुत की कम दर पर राशन कार्ड से ही मिलता है । अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप राशन कार्ड बन वालेवे ताकि आप सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सको ।
Andhra Pradesh Ration Card वे से तो सब के पास होता है लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को है को है जो की बहुत गरीब है जिनकी आय बहुत कम है । इन लोगो की आय को बनाए रखने के लिए और लोगो की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ही राशन कार्ड को जारी किया गया है ।
Andhra Pradesh Ration Card 2023 Online Registration
पहले क्या होता था की राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे आपको समय बहुत खराब होता था लेकिन अब आप राशन कार्ड के आवेदन के लिए उपभोगता मामले ,खाद्द नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन ही अपने घर पर बैठे ही आवेदन कर सकते है । लोगो की आय के आधार पर राशन कार्ड को कुछ श्रेणीओ मे विभाजित किया गया है ।
राशन कार्ड का उपयोग हम कई प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी कामो के लिए करते है । इस वैबसाइट पर जाकर के आप अपने राशन कार्ड की स्थिति देख सकते है और अगर आपको अपने राशन कार्ड मे नवीनीकरण करना है तो वो भी आप कर सकते है ।
AP राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड को उन लोगो के लिए जारी किया है जिनकी आय बहुत कम है और जो बहुत गरीब है । इन लोगो की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए सरकार इनको सरकार की राशन की दुकान के जरिये राशन देती है । लोगो की आय को ध्यान मे रखते हुये और लोगो की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड को निम्न तीन श्रेणी मे विभाजित किया है :-
BPL राशन कार्ड
एसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार AP BPL Ration Card की श्रेणी मे रखा है । इन राशन कार्ड वाले परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से कम होती है । एपी बीपीएल राशन कार्ड वाला कार्ड धारक प्रतिमाह राशन की दुकान से 25 किलो अनाज रियायति दर पर प्राप्त कर सकता है ।
APL राशन कार्ड
वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है जिनकी वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक होती है उनको सरकार एपीएल राशन कार्ड देती है । आन्ध्रप्रदेश एपीएल राशन कार्ड वाले धारको को सरकार की ओर से 15 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता है ।
AAY राशन कार्ड
इसे अंतयोदय राशन कार्ड भी कहते है । जो लोग बहुत गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है वो इस कार्ड के लिए पात्र है । विधवा ,वृद्ध व्यक्ति ,बेसहारा आदि प्रकार के लोग AP अंतयोदय राशन कार्ड के लिए पात्र है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को राशन की दुकान से प्रतिमाह 35 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर प्राप्त होता है ।
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड के लाभ
- अगर हमारे पास कोई पहचान का डॉकयुमेंट नहीं है तो हम राशन कार्ड को हमारी पहचान के रूप मे काम मे ले सकते है ।
- राशन कार्ड से हम सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जैसे गेहु ,चावल ,तेल आदि कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
- जो बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी कामो के लिए छुट प्राप्त होती है और अन्य स्वास्थ्य संबन्धित सेवाओ के लिए लाभ मिलता है ।
- अगर आप बिजली कनैक्शन या फिर गैस कनैक्शन ले रहे है तो आपको राशन कार्ड की जरूरत होगी ।
- कई प्रकार के डॉकयुमेंट जैसे पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि बनाने के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
Andhra Pradesh Ration Card Eligibility
- आवेदक आन्ध्रप्रदेश का स्थायी निवाशी होना चाहिए ।
- परिवार का कोई भी सदस्य राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ।
- परिवार के सभी सदस्यो के पहचान पत्र होने जरूरी है ।
- अगर परिवार के किसी भी सदस्य का पहले से राशन कार्ड मे नाम है तो वो दूसरे राशन कार्ड के
लिए आवेदन नहीं कर सकता है ।
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड के लिए डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली या पानी का बिल
- पैन कार्ड
आंध्र प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा । इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है । इस वैबसाइट के माध्यम से आप आन्ध्रप्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Andhra Pradesh Ration Card Helpline Number
- हेल्पलाइन नंबर – 040-23494808 / 822
- ईमेल आईडी – pds-ap[at]nic[dot]in
- टोल फ्री नंबर – 1967