पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना: Punjab Free Smartphone Yojana

Punjab Free Smartphone Yojana: पंजाब सरकार राज्य की कन्याओं के लिए एक विशेष योजना लेकर के आई है | इस योजना का लाभ प्रदेश की क्लास 11 और 12 th में सरकारी स्कूल में पढाई करने वाली छात्राओं को दिया जायेगा | इस योजना के तहत छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किया जायेगा |

पंजाब के मुख्यमंत्री श्री केप्टन अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में डेरा बाबा नानक की अनाज मंडी में हुई मंत्रिमंडल की बैठे में इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन , पात्रता ,लाभ ,दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से बतायेगे इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Punjab Free Smartphone Scheme

Punjab Free Smartphone Yojana 2023

पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार की योजना ला रही है | सरकार ने अब राज्य में पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना को शुरू किया है | इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल में पढाई करने वाली क्लास 11 th और 12 th की छात्राओं को दिया जायेगा | इन छात्राओं को योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा | पहले इस योजना को 2016 में शुरू किया जाना था लेकिन अब योजना को इस साल शुरू किया गया है |

Punjab Free Smartphone Yojana के पहले चरण में 50,000 स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा | सरकार इस योजना के तहत 1.78 लाख स्मार्टफोन का वितरण करेगी | इस स्मार्टफोन में अनेक सरकारी एप होंगे जिससे बालिका को लाभ हो जो अपनी पढाई और सरकार के द्वारा न्यू अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सके |

Punjab Free Smartphone Yojana Overview

योजना का नाम पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य पंजाब
लाभार्थी राज्य की क्लास 11 th और 12 की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को स्मार्टफोन देना

पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना के लाभ

  • जिन छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है उनको स्मार्टफोन दिया जायेगा |
  • इससे प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा |
  • प्रदेश की सरकारी स्कूल में क्लास 11 th में और क्लास 12 th में पढाई करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • लाभार्थी छात्रा को इस योजना के तहत फ्री में सरकार स्मार्टफोन देगी |
  • जिन छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • पहले चरण में सरकार 50,000 स्मार्टफोन का वितरण करेगी |
  • सरकार Punjab Free Smartphone Yojana के तहत 1.78 लाख स्मार्टफोन का वितरण करेगी |

फ्री स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य

जैसा की दोस्तों आप जानते है की आज का युग डिजिटल युग है | दिन प्रतिदिन देश डिजिटल बनता जा रहा है | अनेक सरकारी और गैर सरकारी पाठ्यकर्म ऑनलाइन पढाये जा रहे है जिससे प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स अपने घर पर बैठे ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से पढाई कर रहे है | लेकिन कुछ छात्राओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है जिससे वे अपने खुद का स्मार्टफोन नहीं खरीद पाती है | इसी लिए पंजाब सरकार ने पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना को शुरू किया है ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जा सके | जिन छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

Punjab Free Smartphone Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना का प्रथम चरण 28 जुलाई 2020 से शुरू हो गया है |
  • Punjab Free Smartphone Yojana के तहत पहले चरण में 50 हजार स्मार्टफोन दिए जायेंगे |
  • सरकार इस योजना के तहत 1.78 लाख मोबाइल फोन का वितरण करेगी |
  • दिए जाने वाले फोन में बालिकाओं को 1 साल के लिए फ्री कालिंग और इन्टरनेट की सुविधा सरकार देगी |
  • इन स्मार्टफोन में 12 GB डाटा और 600 मिनट टोकटाइम दिया जायेगा |
  • पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना में स्मार्टफोन का निर्माण पंजाब सूचना टैक्नोलोजी कार्पोरेशन लिमिटिड करेगी जो की यह प्रक्रिया 2 महीने में पूरी कर ली जाएगी |
  • नवम्बर तक स्मार्टफोन के वितरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
  • इन स्मार्टफोन में अधिकतर सोशल मीडिया एप्लीकेशन का एक्सेक्स मिलेगा |
  • पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत दिए जाने वाले सभी स्मार्टफोन टच स्क्रीन वाले होंगे |
  • इस फोन में शिक्षा से जुड़े हुए फीचर होंगे |

Punjab Free Smartphone Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश की क्लास 11 और 12 th में पढाई करने वाली छात्राएं ही इस योजना के लिए पात्र है |
  • जो छात्रा सरकारी स्कूल में पढाई कर रही है वे ही छात्रा इस योजना के लिए पात्र है |
  • पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत जिन छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं है उन्हें स्मार्टफोन दिया जायेगा |

पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Punjab Free Smartphone Yojana List

लाभार्थी12 वीं कक्षा के छात्र
कुल लाभार्थी1,74,015
लाभार्थी छात्र87,395
लाभार्थी छात्राएं86,620
अन्य पिछड़ा वर्ग36,555
अनुसूचित जाति94,832
अनुसूचित जनजाति13
ग्रामीण1,11,857
शहरी62,158

उपर दी गई सूचि उन लाभार्थियो की है जिनको इस योजना के तहत स्मार्टफोन मिल गया है | इस योजना के तहत उनको ही स्मार्टफोन दिया जायेगा जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आ अपने स्कूल से सम्पर्क करें |

पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन कैसे करें ?

जो छात्रा Punjab Free Smartphone Yojana के तहत पात्र है उनकी एक लिस्ट स्कूल की और से बनाई जाएगी | छात्रा को इसमें कुछ नहीं करना है | छात्रा को इस योजना के तहत आने वाले दस्तावेज स्कूल में जमा करवाने होंगे | उसके बाद छात्र को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | जिन छात्रा के पास स्मार्ट फोन है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा | जिनके पास नहीं है वे ही छात्रा इस योजना के लिए पात्र है |

1 thought on “पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना: Punjab Free Smartphone Yojana”

Leave a Comment

telegram group join