Assam Employee Health Assurance Scheme Online apply

Assam Employee Health Assurance Scheme : असम सरकार राज्य के प्रतेक वर्ग के लिए कोई ना कोई लाभकारी योजना लेकर के आ रही है। सरकार ने अब राज्य के कर्मचारियो के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसे Assam Employee Health Assurance Scheme नाम दिया गया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज इस योजना का उद्देश्य आदि के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Assam Employee Health Assurance Scheme

Assam Employee Health Assurance Scheme

असम सरकार इस योजना को 1 फरवरी 2021 को शुरू करेगी। इस योजना से राज्य के लगभग 4.3 लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस योजना को लागू करने का प्रस्ताव हाल ही में सम्बन्धित अधिकारिओ के द्वारा किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा नयी भर्ती किये गए कर्मचारियों, उनके परिवार और असम सरकार में सेवारत सभी सिविल अधिकारिओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना एक स्वास्थ्य सम्बन्धित बिमा योजना है। इस योजना के तहत सभी कर्मचारी EHAS के सदस्य होंगे। असम सरकार के द्वारा कर्मचारियों की यह अनिवार्य सदस्यता Assam Employee Health Assurance Scheme के शुरू होने से पहले दिन से लागु होगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित खर्चो को बिमा कम्पनियों के द्वारा वहन किया जायेगा।

Assam Employee Health Assurance Scheme Overview

योजना का नाम असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य असम
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी
उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को मदद प्रदान करना

कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लाभ

  • राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • प्रदेश के लगभग 4.3 लाख सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • नए भर्ती किये गए कर्मचारियों और उनके परिवारों और सेवारत सभी सिविल अधिकारिओं को इस योजना के तहत कवर किया जायेगा।
  • 1 फरवरी 2021 से इस योजना को शुरू किया जायेगा।
  • Assam Employee Health Assurance Scheme के तहत सरकारी कर्मचारियों को बिमा दिया जायेगा जो 3,00,000 रूपये तक अधिकतम होगा।
  • इस योजना के तहत बिमा कम्पनियों और अस्पतालों की मदद से लाभार्थी को केशलेश उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • कोरोना जैसे महामारी को इस योजना के तहत समिलित किया जायेगा।
  • ऐसे कर्मचारी जो पेंशन प्राप्त करते है उनको भी इस योजना में जोड़ा जायेगा।

Assam Employee Health Assurance Scheme में लाभ पैकेज

इस योजना में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति द्वारा लाभ पैकेज को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस लाभ पैकेज में प्रत्यारोपण सर्जरी सहित भयावह प्रक्रियाओं जैसे बेसिक लाभ समिलित है। इस योजना के तहत लाभार्थी के प्रारम्भिक सभी मोजुदा रोगों को कवर किया जायेगा। योजना के तहत आउट-रोगी उपचार ईएचएएस रोगियों को इसमें सामिल नहीं किया जायेगा। Assam Employee Health Assurance Scheme में मुख्यत दो प्रकार के लाभ पैकेज है जो की इस प्रकार से है :-

  • बेसिक लाभ पैकेज – इस पैकेज में प्रत्यारोपण पैकेज, कमरे का खर्च आदि समिलित है।
  • इस पैकेज के तहत बीमाकर्ता पैकेज की लागत के अनुसार सभी खर्चो का भुगतान करेगा जिसमे पैकेज के अनुसार निर्दिष्ट लागत, चिकित्सा उपचार के दौरान लाभार्थियों द्वारा चिकित्सा, शल्य चिकित्सा और दिन-देखभाल प्रक्रियाओं के लिए सूचीबद्ध के रूप में प्राप्त चिकित्सा उपचार के दौरान हुए खर्च समिलित है।
  • अतिरिक्त लाभ पैकेज – इस पैकेज के तहत भयावह बीमारियों के लिए दिया जाने वाला बिमा सामिल है। इस पैकेज के तहत सभी बीमारियाँ पहले दिन से ही कवर की जाएगी और और कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं होगी।

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में आवेदन की प्रक्रिया

आपको बता दे की इस योजना में आपको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। क्युकी इस योजना में सरकारी कर्मचारियों को स्वचालित रूप से कवर किया जायेगा। आपको बता देते है की इस योजना को असम सरकार के द्वारा 1 फरवरी 2021 से शुरू किया जायेगा। जैसे ही इस योजना के बारे में और जानकारी हेम प्राप्त होती है हम इस लेख में अपडेट कर देंगे।

Leave a Comment

telegram group join