Assam Ration Card 2024: असम राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Assam Ration Card: आज के इस आर्टिकल में हम आपको असम राशन कार्ड के लिए आवेदन के बारे में बताएँगे की राशन कार्ड के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है और इसके लिए पात्रता, दस्तावेज क्या है | जैसा की आप जानते है की राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है | राशन कार्ड से ही हम सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सब्सिडी राशन हमे प्राप्त होता है | Assam Ration Card बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

assam-ration-card

Assam Ration Card Apply 2024

राशन कार्ड देश के हर व्यक्ति के पास होता है | देश का चाहते गरीब हो या फिर आमिर हो राशन कार्ड सभी के पास होता है | अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है | अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं नहीं है तो आप सरकार के द्वारा वितरित किया जाने वाला सब्सिडी राशन जैसे की गेहू, तेल, चावल आदि प्राप्त नहीं कर सकते है |

इसलिए आप जल्द से जल्द Assam Ration Card के लिए आवेदन कर दे | राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ देश के उन लोगो को है जो की गरीब है जिनके पास कोई आय का साधन नहीं है | इस प्रकार के लोग राशन कार्ड का प्रयोग करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते है | आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन अपना नाम असम राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है.

Assam Ration Card Apply Online Highlights

योजना का नाम असम राशन कार्ड
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य असम
विभाग खाद्द ,नागरिक आपूर्तिकर्ता और उपभोगता मामले विभाग
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य राज्य के लोगो को राशन कार्ड प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटrcms.assam.gov.in

असम राशन कार्ड का उद्देश्य

राशन कार्ड से लोगो को बहुत लाभ प्राप्त होते है | अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप कई प्रकार की सरकारी योजनो का लाभ ले सकते है बिना राशन कार्ड आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है | राशन कार्ड से आप कई प्रकार के डॉक्यूमेंट बना सकते है | देश में बहुत ऐसे परिवार है जो की गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है | जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है | इस प्रकार के लोगो के लिए असम राशन कार्ड एक वरदान की तरह है | राशन कार्ड से इस प्रकार से लोग राशन प्राप्त कर सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है |

Assam Ration Card के लाभ

  • अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड देश के सभी लोगो के पास होता है |
  • देश के जो गरीब व्यक्ति है वो राशन कार्ड से अपने आर्थिक स्थिति सुधार सकते है |
  • राशन कार्ड को लोगो की आय के आधार पर और लोगो की आर्थिक स्थिति एक आधार पर श्रेणी में विभाजित किआ है |
  • राशन कार्ड का उपयोग आप करी प्रकार की दस्तावेज जैसे की पासपोर्ट, पेन कार्ड आदि बनाने के लिएय कर सकते है |
  • जो BPL राशन कार्ड धारी है उनको सरकारी कामो में छुट मिलती है |
  • राशन कार्ड से स्कूल में पढाई करने वाले छात्र को स्कोलरशिप मिलती है |

Assam Ration Card के प्रकार

देश के प्रतेक राज्य में राशन कार्ड को कुछ श्रेणी में विभाजित किया गया है | राशन कार्ड को लोगो की आय और लोगो की आर्थिक स्थिति के आधार पर विभाजित किया जाता है | उसी प्रकार से Assam Ration Card को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है जो की निचे आप देख सकते है :-

BPL Ration Card

  • प्रदेश के वे लोग जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है उनको Assam BPL Ration Card दिया जाता है |
  • इस राशन कार्ड वाले धारक के परिवार की वार्षिक आय 15,000 रूपये से कम होती है |
  • इस राशन कार्ड का रंग लाल होता है |

APL Ration Card

  • प्रदेश के वे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है उनको Assam APL Ration Card दिया जाता है |
  • इस राशन कार्ड वाले धारक के परिवार की वार्षिक आय 15,000 रूपये से अधिक होती है |
  • इस राशन कार्ड का रंग पिला होता है |

AAY Ration Card

  • वे लोग जो बहुत गरीब होते है जिनकी पास कोई आय का साधन नहीं होता है उन्हें यह राशन कार्ड दिया जाता है |
  • इस राशन कार्ड का रंग ग्रीन होता है |

Assam Ration Card के लिए पात्रता

  • आवेदक असम राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश के सभी लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

असम राशन कार्ड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी
  • 10 वर्ष के कम उम्र के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र
  • कर वेतन /भूमि राजस्व भुगतान की रशीद
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को एफसीएस और सीए प्राधिकरण से राशन कार्ड / परिवार पहचान धारण या गैर-उपलब्धता प्रमाण पत्र का समर्पण प्रमाणपत्र देना होगा |
  • पहचान पत्र /वोटर आईडी /पेन कार्ड /ड्राविंग लाइसेंस /बिजली का बिल /बैंक पासबुक आदि |
  • निवास प्रमाण पत्र

Assam Ration Card के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आवेदन पत्र जिला /उप डिविजन (c) के एफसीएस और CA प्राधिकरण को दिया जाना चाहिए |
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले ग्राम हेड / गांव पंचायत अध्यक्ष / वार्ड कमिश्नर / इंस्पेक्टर, एफसीएस और सीए / संबंधित प्राधिकरण के एक प्रमाण पत्र बनवाना होगा जिसमे लिखा होगा की आपके पास कोई राशन कार्ड नहीं है |
  • असम राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर आप राशन कार्ड के कार्यालय से राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
  • असम राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
  • Assam Ration Card Form PDF डाउनलोड करें |
Assam Ration Card Form PDF
  • उसके बाद आपको यह फॉर्म भरना है उसके बाद इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अपलोड करने है |
  • इस फॉर्म को राशन कार्ड कार्यालय में जमा करवाए और जो भुगतान की राशी है वो दे |
  • इस प्रकार से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Address: 
  • Food, Civil Suppliers & Consumer Affairs Department, Bhangagarh, Guwahati 781005, Assam
  • Helpline Number : 8003453611, 1 9 67 (Only BSNL)

Leave a Comment

sarkari yojana