हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023: Haryana Ration Card List

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 | APL / BPL List Haryana 2023 PDF Download | Haryana Ration Card List District Wise

अब आप ऑनलाइन देख सकते है राशन कार्ड लिस्ट 2023 मे अपना नाम अपने जिले ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट देख सकते है ऑनलाइन वो भी बड़ी आसानी से अगर आप हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या फिर राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आपको इसके लिए हरियाणा सरकार की खाध्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 क्या है केसे आप इसमे अपना नाम देख सकते है किस प्रकार से अपना राशन कार्ड आप डाउनलोड कर सकते है आदि के बारे मे विस्तार से आपको जानकारी देंगे आप बने रहिए हमारे साथ |

Haryana Ration Card List 2023

राज्य की सरकार ने दूसरे राज्यो की तरह अपने राज्य मे राशन कार्ड को तीन सामाजिक वर्गो मे विभाजित किया है जो की है APL (Above Poverty Line), BPL (Below Poverty Line) और AAY (Antyodaya) के आधार पर वर्गीकृत किया है आप हरियाणा की खाध आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इन तीनों वर्गी की राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है | जेसा की आप जानते है की पूरे देश मे राशन कार्ड के जरूरी डॉकयुमेंट है जो की प्रतेक सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए काम आता है.

देश के प्रतेक नागरिक के पास राशन कार्ड होना जरूरी है चाहे वो किसी भी कास्ट का हो या अमीर हो या गरीब हो सरकार आपको Haryana Ration Card की मदद से बाजार के मूल्य से कम दर पर राशन जेसे चावल ,गेहु ,तेल ,सक्कर ,दाल आदि उपलब्ध करवाती है | अगर आप चाहते है की आप भी हरियाणा की सरकारी योजना का लाभ ले तो आप इसकी आधिकारी वैबसाइट पर जाकर हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 मे अपना नाम देख कर आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है इस राशन कार्ड का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगो को मिलता है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है |

Haryana new ration card list highlights

योजना का नामहरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट 2023
स्थानहरियाणा
योजना का प्रकारCM योजना
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइटhr.epds.nic.in

    Haryana New Ration Card List 2023 का उद्देश्य

    राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की आर्थिक मदद करना होता है | अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अब ऑनलाइन अपने घर पर बैठे राशन कार्ड की लिस्ट देख सकते है | सरकार ने अब इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है | अब आपको राशन कार्ड लिस्ट हरयाणा 2023 देखने के लिए किसी कार्यालय के चकर नहीं काटने पड़ेंगे | अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आ जाता है तो आपको सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन सस्ते दर पर प्राप्त कर सकते है |आपको जानकर यह खुसी होगी की अब आप अपने घर पर बैठकर मोबाइल से या फिर कम्प्युटर से से भी Ration Card List 2023 Haryana को देख सकते है

    हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

    • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को हरियाणा खाद्द आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट hr.epds.nic.in पर जाना होता है जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का व्यू ओपन होगा
    हरियाणा खाद्द आपूर्ति विभाग
    • वैबसाइट पर जाने के बाद आपको MIS & Reports का ऑप्शन देखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है उसके बाद आपको Reports पर क्लिक करना होगा.
    • आप Reports पर क्लिक करते है आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको Ration Card का लिंक होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिलो के अनुसार DFSO (District Food and Supply Office) नाम की लिस्ट दिखाई देगी इस पेज पर आपको पाने जिले पर क्लिक करना होता है |
    • जेसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करते है आपके सामने जिले के अंतर्गत आने वाली सारी AFSO (Assistant Food and Supply Officer) के नाम दिखाई देंगे जिसके बाद आपको अपने क्षेत्र के एएफ़एसओ पर क्लिक करना होगा |
    • जेसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने फिर से एक पेज ओपन होता है जहा पर आपको FPS Owner और ID दिखाई देगी जिसके बाद आप अपने क्षेत्र के FPS Owner और ID पर क्लिक करे |
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने हरियाणा क्षेत्र के राशन कार्ड धारको की नाम की लिस्ट खुल जाएगी इस लिस्ट पर आपको राशन कार्ड धारक का नाम ,राशन कार्ड संख्या ,माता का नाम ,पिता का नाम ,राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा इस लिस्ट मे आप अपना नाम देख सकते है |
    • आप चाहते है की इस लिस्ट को डाउनलोड किया जाए तो आप इस लिस्ट के सबसे नीचे जाए जहा आपको print का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर और डाउनलोड करे आगर आपको अपने राशन कार्ड के बारे मे पूरी जानकारी लेनी है तो आप अपने राशन कार्ड की लिस्ट के सामने वाले View पर क्लिक करे और सारी जानकारी आपको मिल जाएगी |
    • अगर आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप Print बटन पर क्लिक करे उसके बाद Save बटन पर क्लिक करे और आपका राशन कार्ड आपको पीडीएफ़ मोड मे डाउनलोड हो जाएगा |

      राशन कार्ड हरयाणा आवेदन की स्थिति

      • अगर आप अपने राशन कार्ड की आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है तो OTHERS के लिंक के अंदर Ration Card Search का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होता है
      other
      • इस पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जाते है इस पेज पर आपको Click here to search your Ration Card Application का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |
      • इसके बाद आप Ration Card Application Status for Modification Requests या फिर Ration Card Application Status for other Requests इन दोनों लिंक मेसे किसी एक लिंक पर क्लिक करे |
      rashn-kard
      • क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिया गया कुछ इस प्रकार का पेज खुलता है इसमे आपको अपने आवेदन रिफरेंस नंबर डालने होते है उसके बाद Continue बटन पर क्लिक कर देवे
      reference-number
      • जेसे ही आप Continue बटन पर क्लिक करते है आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाती है

        हरियाणा e-POS एण्ड्रोयड एप पर राशन कार्ड का विवरण

        अगर आप राशन कार्ड का विवरण एप के जरिये देखना चाहते है तो आप हरियाणा e-POS एण्ड्रोयड एप के जरिये भी देख सकते है इस एप पर आप राशन कार्ड के लिए पात्रता ,भंडार की जानकारी ,एफ़पीएस की जानकारी भी ले सकते है |अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे सकते है क्लिक करें

        हरियाणा APL/BPL/AAY राशन कार्ड मे अंतर

        • APL यह राशन कार्ड उनके लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है इस कार्ड के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है इस कार्ड के अप्लाई करने के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है कर का रंग नारंगी होता है |
        • BPL यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है इस कर के लिए आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आय सभी श्त्रोतों को मिलाकर 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए इस कार्ड का रंग लाल होता है |
        • AAY इसे अन्तोदेय राशन कार्ड कहते है यह कार्ड सबसे गरीब परिवार के लिए होता है उन लोगो के लिए जिनकी कोई स्थिर आय नहीं होती है कार्ड का रंग पीला रखा गया है |

        हरियाणा खाद्द आपूर्ति विभाग हेल्पलाइन नंबर

        अगर आप राशन कार्ड वितरण के बारे मे किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते है –

        • Toll Free Help Line Number – 1967 & 1800-180-2087
        • consumer helpline number – 1800-180-2087

        FAQs

        हरियाणा राज्य ने अपने राशन कार्ड को तीन वर्गो मे बांटा है वो कोन कोन से है ?

        1. APL (Above Poverty Line), 2. BPL (Below Poverty Line), 3. AAY (Antyodaya)

        तीनों कार्ड के रंग किस प्रकार के है ?

        1. APL- नारंगी रंग, 2. BPL- लाल रंग, 3. AAY- पीला रंग

        Leave a Comment

        Join Telegram

        Sarkari Yojana Telegram