श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023: CG Shramik Card

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023 | Shramik Card Online Registration CG | CG Shramik Card Online Apply | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़

अगर आपका श्रमिक कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG कर सकते है | राज्य की सरकार ने राज्य के मजदूरो को लाभ प्रदान करने के लिए उनको सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए मजदुर कार्ड योजना को चलाया है | इस छत्तीसगढ़ मजदुर कार्ड के तहत सरकार लाभार्थी के बच्चे को पढाई के लिए ,चिकित्सया सुविधा आदि प्रदान करती है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ मजदुर कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

CG Shramik Card Online Registration

जैसा की दोस्तों आप जानते है की छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के मजदूरो के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रखी है | अब राज्य के मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए labour card दिया जायेगा | labour card मजदुर के पहचान का काम करता है | अगर आपके पास लेबर कार्ड है तो अप छतीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ प्राप्त करा सकते है | labour card बनाने के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023 कर सकते है | दोस्तों लेबर कार्ड /श्रमिक कार्ड / मजदुर कार्ड सभी एक ही कार्ड के नाम है आप किसी भी नाम से इनको जान सकते है |

Shramik Card CG Overview

योजना का नाम श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य छत्तीसगढ़
विभागछत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
लाभार्थी राज्य के मजदुर
ऑफिसियल वेबसाइट cglabour.nic.in

Chhattisgarh Shramik Card के तहत आने वाले मजदुर

दर्जी
माली
मोची
नाई
बुनकर
रिक्शा चालक
घरेलु कर्मकार
कचरा बीनने वाले
हाथ ठेला चलाने वाले
फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता
चाय, चाट, ठेला लगाने वाले
फुटपाथ व्यापारी
हमाल,कुली,रेजा
जनरेटर/ लाईट उठाने वाले
केटरिंग मे कार्य करने वाले
फेरी लगाने वाले
मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले
गैरेज मजदूर
परिवहन मे लगे मजदूर
आटो चालक
सफाई कामगार
ढोल/बाजा बजाने वाले
टेन्ट हाउस मे काम करने वाले
वनोपज मे लगे मजदूर
मछूआरा
दाई का काम करने वाली
तांगा/बैल गाडी चलाने वाले
तेल पेरने वाले
अगरबत्ती बनाने वाले
गाडीवान
घरेलू उधोग मे लगे मजदूर
भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले)
पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले
दुकानो मे काम करने वाले मजदूर
खेतीहर मजदूर
राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले
मितानीन
नाव चलाने वाले (नाविक)
कंसारी
नट- नटनी
देवार
शिकारी
अन्य घुमंतु जाति
खैरवार
रसोईया
हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने )
काष्ठागार में काम करने वाले हमाल
समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर )
सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन
सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर
कोटवार
ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर)

    श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 CG

    मजदूरो को श्रमिक कार्ड बनाने पर वे विभाग की अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है जो की निचे आप देख सकते है :-

    • मुख्यममंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना
    • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार समाचार पत्र हाकर सायकल योजना
    • सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
    • मुख्यमंत्री राऊत, चरवाहा एवं दुध दुहने वाले सायकल सहायता योजना
    • मुख्यमंत्री कोटवार सायकल एवं टार्च सहायता योजना
    • सफाई कर्मकार कौशल उन्नयन योजना
    • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना
    • सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना
    • सफाई कर्मकार के पुत्र-पुत्री हेतु विशेष कोचिंग योजना
    • मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना
    • सफाई कर्मकार बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
    • ठेका श्रमिक,घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चो हेतु छात्रवृत्ति योजना
    • सफाई कर्मकार पुत्र-पुत्री सायकल सहायता योजना
    • सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना
    • ठेका श्रमिक, एवं हमाल श्रमिक बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
    • ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना
    • हमाल हेतु जूता,हुक एवं महिला हमाल हेतु सुपा और टोकरी सहायता योजना
    • घरेलू कामगार सायकल,छतरी,चप्पल/जूता सहायता योजना
    • घरेलू महिला कामगार कौशल उन्नयन एवं ठेका श्रमिक, हमाल कामगार परिवार सशक्तिकरण योजना
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

      छत्तीसगढ़ मजदुर कार्ड के लिए दस्तावेज

      दोस्तों आपको आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज देने होते है जो की कुछ इस प्रकार से है :-

      • आधार कार्ड
      • राशन कार्ड
      • अगर मनरेगा मजदुर है तो जॉब कार्ड
      • पहचान पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मोबाइल नंबर
      • बैंक खाता पासबुक
      • मूल निवास प्रमाण पत्र
      • आयु प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र

      Chhattisgarh Shramik Card के लिए पात्रता

      • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए |
      • राज्य का कोई भी मजदुर महिला या पुरुष मजदुर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
      • आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए |
      • प्रदेश के असंहठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर ही इसके पात्र है |
      • अगर कोई कृषि मजदुर है तो उसके पास 2.5 एकड़ या इससे कम भूमि होनी चाहिए |
      • असंगठित कर्मकार होने का स्वघोसना पत्र
      • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 66000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

        श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023 कैसे करें ?

        • अगर आप CG Shramik Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट cglabour.nic.in पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
        CG labour card download
        • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर असंगठित कर्मकार मंडल का आप्शन दिखाई देगा आपको इसमें आवेदन करे का आप्शन दिखाए देगा | इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने छतीसगढ़ श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है |
        cg labour card registration
        • यह आवेदन फॉर्म आपको तीन भागो में दिखाई देगा | इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है उसके बाद सबमिट कर दे |
        • अंत आपको एक बारे पूरी जानकारी जांचने के लिए कहा जायेगा आपको सभी जानकारी सही सही जांचनी है उसके बाद फाइनल सबमिट कर देना है |
        • इस प्रकार से आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है बाद में आपको यह फॉर्म श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करवाना है | अगर आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसमें डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

          CG Labour Card Status चेक कैसे करें?

          • अगर अपने लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
          cg labour card status
          • वेबसाइट के होम पेज पर आपको श्रमिक पंजीयन के आप्शन में पंजीयन की स्थिति देखे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
          • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है उसके बाद आवेदन संख्या डालनी है और खोजे पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाती है |

          शिकायत दर्ज करें करने की प्रक्रिया

          • अगर आप अपने श्रमिक कार्ड को लेकर के किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करना चाहते है तो आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
          • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Online complaint का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
          • इस पेज पर आने के बाद आपको आनलाईन शिकायत दर्ज करे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
          cg labour card apply
          • यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP जनरेट करना है उसके बाद आप शिकायत दर्ज कर सकते है |

            शिकायत की स्थिति कैसे देखे

            • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
            • इस पेज पर आने के बाद आपको दर्ज शिकायत की स्थिती देखे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
            ऑनलाइन शिकायत ढूंढे
            • यहाँ पर आपको अपने शिकायत नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है आपके सामने आपके शिकायत की स्थिति आ जाएगी |

            छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

            • पी. 3 सी. 244 & 245, सेक्टर 27,
            • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नया रायपुर
            • Email-ID-secretaryboc@gmail.com
            • Phone No – 0771-2971061,2971062,2971063

            इस आर्टिकल में दोस्तों हमने CG Labour Card के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। अगर आप एक श्रमिक है और आपके पास लेबर कार्ड नहीं है तो आप इस आर्टिकल की मदद से लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको श्रमिक कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

            1 thought on “श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CG 2023: CG Shramik Card”

            Leave a Comment