Delhi old age Pension Yojana: प्रदेश की सरकार ने राज्य के वृद्ध लोगो को वित्तीय मदद देने के लिए इस योजना की शुरुवात की है जिसका लाभ राज्य 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को दिया जायेगा | दिल्ली सरकार पहले लाभार्थी को 3-3 महीने के अन्तराल पर पेंशन देती थी लेकिन अब हर महीने लाभार्थी के खाते में पेंशन की राशी भेजेगी |
सामान कल्याण विभाग ने बुजुर्गो और महिलाओ को को पेंशन देने के लिए अनेक प्रकार की पेंशन योजना शुरू कर रखी है जिनका लाभ लोगो को मिल रहा है | इस आर्टिकल के जरिये हम जानेगे दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और इसकी पात्रता ,दस्तावेज क्या है | इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Delhi old age Pension Yojana
दिल्ली सरकार ने राज्य के हर लोगो के लिए हर वर्ग के लोगो के लिए कोई ना कोई लाभकारी योजना चलाई है जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है | अगर आप भी वृद्धा पेंशन दिल्ली का लाभ लेना चाहते है तो आप समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है | सरकार दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को देगी |
सरकार पहले इस योजना के तहत 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थी को 1000 रूपये देती थी लेकिन अब 2000 रूपये कर दिए है और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को पहले 1500 रूपये मिलते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर के 2500 रूपये कर दिए गए है |
Delhi old age Pension Yojana Overview
योजना का नाम | वृद्धा पेंशन दिल्ली 2024 |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | दिल्ली |
लाभार्थी | राज्य के वृद्ध लोग |
पेंशन | 2500 रूपये प्रतिमाह तक |
उद्देश्य | बुजुर्गो को वित्तीय मदद देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
दिल्ली वृद्ध पेंशन योजना का उद्देश्य
दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगो को पेंशन के रूप में वित्तीय मदद देना है | वृद्ध लोगो को अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रखना पड़ता है और उनका जीवन भी बहुत मुश्किल में होता है इसलिए सरकार ने इन लोगो को आर्थिक मदद देने के लिए और इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए इस योजना को शुरू किया है |
पहले इस योजना के तहत तीन -तीन महीने के अन्तराल पर लाभार्थी को धन राशी दी जाती थी लेकिन अब लाभार्थी को दी जाने वाली धनराशी हर महीने में दी जाएगी | लाभार्थी को दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर होगी | इसलिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना के लाभ
- प्रदेश के बुजुर्गो को अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |
- योजना का लाभ लेकर वृद्ध लोग आत्मनिर्भर बनेगे |
- प्रदेश के वे सभी लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
- लाभार्थी को हर महीने 60 से 69 वर्ष की आयु के लोगो को 2000 रूपये और 70 से अधिक उम्र के लोगो को 2500 रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी |
- वृद्ध लोग दिल्ली वृधावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करके अपना बाकि का जीवन आसानी से बिता सकेंगे |
- लोगो को आवेदन करने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब आप इस योजना के लिए अपने घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
- वृद्ध लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी |
- पहले जो राशी 3-3 महीने के अन्तराल में मिलती थी वो अब हर महीने मिलेगी |
वृद्धा पेंशन दिल्ली योजना के लिए पात्रता
- आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए |
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 60 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- अगर आवेदन करता पहले से किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो वो इस योजना में आवेदन नहि कर सकते है |
- व्यक्ति के पास आय का कोई साधन नहीं होना चाहिए |
- जो वृद्ध व्यक्ति गरीबी रेखा से निचे आते है उनको इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी |
इस योजना के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
दिल्ली ओल्ड ऐज पेंशन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे ?
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है |इस वेबसाइट से सबसे पहले वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही भरनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है | आवेदन फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप मिल जाती है जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है | आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी दिल्ली वृद्धा पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।
Meri mummy ki pension k liye last 3 year se bank account khulvaya old age pension to nhi pr baar baar unke account se paise cut jaate hai annual charge k naam pr online bhi form fill kiya tha
contact helpline number
एक माता जी की 2 साल से पेंशन नहीं आ रही है 2019 अगस्त अक्टूबर में आई थी उसके बाद से अब तक नहीं आई है जलविहार ऑफिस में भी डॉक्यूमेंट जमा करवा दिए हैं बैंक में भी जमा करवा दिए हैं पर वह बहुत परेशान है प्लीज कोई हल हो तो बताइए उनका आधार नंबर 365958043812 रेशम
How can i apply for senior citizen pension?
Painson form kb niklege…… Meri mummy 2 saal se form bharne ki kossi kr rhi h …lekin form bhara nhi gya …plz aap bta do ki kb form niklege
contact helpline number
kb niklega virdha pension farm mere papa kb se try kr rhe hai but ho ni pa rha hai koi solution de do
I have to fill the senior citizen pension form, how and where to fill it please tell
Now open is old pension scheme
old age pantion ke form kb se nikle ge please reply
MUNNI DEVI
DATE OF BIRTH-01/01/1945
GD COLONY, MAYUR VIHAR PHASE-3-110096.
MOBILE NO-9990715340.
MY STOP PAYMENTS 2013.
PLEASE ADVISE AND GUIDE OUR START THE PENSIONS.
Vridha pension online application kab se suru hoga aur. Kya hum abhi online registration kar sakte hain
Old age pension kab se shuru hongi
Hello good morning
Meri Mummy aur daddy ki pension kaise start hogi please help
Mujhe bhi Old age pension apply karni h Abhi Delhi me ho raha hai kya apply