CSC registration : सीएससी सेंटर वह जगह है जहा पर आपको सरकारी योजनाओ के बारे मे अवगत कराया जाता है और आपको सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है । CSC Center को हिन्दी मे जन सेवा केंद्र कहा जाता है यानि की लोगो की सहायता करने वाला केंद्र होता है । जन सेवा केंद्र को आप केंद्र सरकार की इजाजत से खोल सकते है । देश के प्रतेक राज्य मे और गावों मे Common Service Centre अपनी सेवा दे रहा है । कोई भी विलेज लेवेल इंट्रप्रेन्योर की मदद से जन सेवा केंद्र को चलाया जाता है। यह केंद्र खोलकर आप खुद भी रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम स्टेप by स्टेप CSC registration करने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
CSC Registration 2024
CSC सेंटर का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेंटर है । आपको बता दे की CSC सेंटर कोई भी रेजिस्ट्रेड ग्राम स्तर के उद्यमी के द्वारा चलाया जाता है । सीएससी सेंटर वह सेंटर होता है जहा पर आपको सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है । इस सेंटर पर से आप यह जान सकते है की आपको किस सरकारी योजना के लिए किस प्रकार का डॉक्युमेंट्स देना होता है । जो इच्छुक लाभार्थी है और वो CSC Registration के तहत आवेदन करना चाहता है तो वो कर सकता है और आपको इसके आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आप Apna CSC Center के VLE बन सकते है ।
जेसा की हमने आपको बताया है की आप Apna CSC Center को खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । फिर आपको इसके आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है । जो लाभार्थी जन सेवा केंद्र खोलना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए । ऑनलाइन आवेदन आप CSC Registration की Apna CSC Portal से कर सकते है ।
Apna CSC Portal का उद्देश्य
पहले क्या होता था की लोगो के पास किसी ऑनलाइन सेवा के न होने से उन्हे पता भी नहीं चलता था की कोई सरकारी योजना जारी हुई है है फिर नहीं और अगर किसी सरकारी योजना मे आवेदन कर भी दिया तो उसके पेसे आ रहे है या नहीं इन बातों के बारे मे आसानी से पता नहीं कर पाते थे । लेकिन अब इंडिया डिजिटल बन रहा है । सरकार का Digital Seva Portal के माध्यम से लोगो को सरकारी योजना के बारे मे बताना और उनके पैसे सीधे उन्हे देना और सरकारी योजनाओ का लाभ देना है । साथ मे इस डिजिटल सेवा से इंडिया को डिजिटल बनाने मे भी मदद मिल रही है ।
CSC Registration VLE आवेदन
आपको बता दे की CSC VLE एक एसा स्थान है जहा से आप कोई भी सेवा चाहे वो सरकारी हो या फिर गैर सरकारी हो का लाभ ले सकते है । आपको बता दे की इसके आवेदन के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है । केंद्र सरकार ने अब CSC ग्राम स्तरीय उद्दमिय के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिये है । अगर आपको CSC Digital Seva Center के लिए कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है ।
Digital Seva Kendra पंजीकरण के प्रकार
आप सीएससी सेंटर के लिए तीन प्रकार से आवेदन कर सकते है जो की नीचे आपको दिया गया है :-
- SHG स्वयं सहायता ग्रुप
- CSC VLE
- RDD (ग्रामीण विकास विभाग)
SHG स्वयं सहायता ग्रुप के बारे मे
सीएससी के तहत ही स्वयं सहायता ग्रुप आता है । स्वयं सहायता ग्रुप के वित्तीय मध्यस्थ समिति है । यह एक एसा ग्रुप है जिसमे 10 से 20 ग्रामीण या स्थानीय पुरुष या महिला होते है । ये एसे लोग होते है जो की दैनिक मजदूरी करते है । इनका एक हैड होता है जो की समूह मे से सभी से पैसे इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को देता है जिसे जरूरत होती है यानि की जरूरत मंद व्यक्ति को देते है । स्वयं सहायता ग्रुप (SHG) अगर अपने क्षेत्र मे CSC Center खोलना चाहते है तो वो खोल सकते है इसके लिए CSC Registration की प्रक्रिया एक जैसे रहेगी ।
RDD (ग्रामीण विकास विभाग) – Digital Gramin Seva Kendra
सीएससी की इस कटेगेरी के तहत केवल वे ही आवेदन कर सकते है जो सरकारी पंजीकृत संगठन होते है । अगर कोई व्यक्ति इस के लिए आवेदन करना चाहता है तो वो नहीं कर सकता है ।
CSC Registration Portal Services List
जेसा की हमने आपको बताया की जन सेवा केंद वह केंद्र है जहा पर हमे सभी सरकारी योजना का लाभ मिलता है हम आपको नीचे बता रहे है की common service center के तहत आपको कोन कोन सी सेवाए मिलेगी :-
- पासपोर्ट
- बीमा सेवाए
- एसबीआई
- एलआईसी
- बैंकिंग
- पेंशन सेवाए
- एलईडी एमएसयू
- आधार से संबन्धित सेवाए
- चुनाव
- कौशल विकास
- रेलवे टीकेट
- बिजली बिल का भुगतान
- स्वास्थ्य देखभाल सेवाए
- शिक्षा
- जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- नयी सेवाए
CSC Registration
जेसा की आप जानते है की केंद्र सरकार ने पूरे भारत को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटल इंडिया योजना चला रखी है । जन सेवा केंद्र भी इसी योजना का एक पार्ट है । Apna CSC Portal के माध्यम से सरकार का उद्देश्य लोगो तक डिजिटल सेवा देना है लोगो को डिजिटल बनाना है । देश का कोई भी व्यक्ति CSC Registration कर सकता है और काही पर भी चाहे वो गाव हो या फिर शहर हो खोल सकता है । इसके लिए उसे सरकार से परमिसन लेनी होती है । देश के प्रतेक राज्य मे इस सेंटर को चलाया जा रहा है और लोगो को सेवा दी जा रही है ।
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता
हम आपको वो पात्रताए बता रहे है अगर आपमे ये है तो ही आप जन सेवा केंद्र खोल सकते है :-
- आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता कम से कम 10वी पास होना चाहिए ।
- व्यक्ति के पास 2 या इस से अधिक कम्प्युटर होने चाहिए ।
- कम्प्युटर मे रेम 1 जीबी या इससे अधिक होनी चाहिए और हार्ड डिस्क 500 जीबी या इससे अधिक होना चाहिए ।
- कम्प्युटर का बेटरी बेकप कम से कम 4 घंटे या इससे अधिक होना चाहिए ।
- आवेदक के पास एक स्केनर ,एक प्रिंटर और वेब केमरा और डिजिटल केमरा होना चाहिए ।
- आवेदक जिस क्षेत्र मे जन सेवा केंद्र का सेंटर खोलना चाहता है वो उसी क्षेत्र का होना चाहिए ।
CSC Registration के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- शेक्षित योग्यता के डॉक्युमेंट्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- न्यूनतम क्लास 10वी की मार्कशीट
- CSC सेंटर की फोटो
- पते का प्रमाण
डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अगर आप सीएससी सेंटर खोलना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करे :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal की Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको New VLE Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इसमे आपको कुछ डिटेल्स जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और केपचा कोड डालकर के Submit बटन पर क्लिक करना है ।
- इसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमे आपको डिटेल्स भरनी होती है । फिर next बटन पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको इस फॉर्म मे खाता धारक का नाम, आईएफ़एससी कोड, शाखा का नाम आदि डिटेल्स देने होते है ।
- बाद मे मांगे गए डॉक्युमेंट आपको इसमे अपलोड करने होते है डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद next करे ।
- इस पर पेज पर आपको बुनियादी सुविधाओ की डिटेल्स भरनी होती है ।
- लास्ट मे आपको पात्र की समीक्षा करनी होती है और इतना करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देवे और लास्ट मे आपको एक ईमेल आईडी प्राप्त होती है ।
CSC registration Status Check कैसे करें?
- अगर आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप सबसे पहले CSC Registration की Official Website पर जाए ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इस पेज पर आपको Application Reference Number डालने होते है उसके बाद केपचा कोड डालकर के submit कर देवे और आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाती है ।
TEC Certificate के लिए आवेदन कैसे करे
- आपको बता दे की अगर आप CSC VLE के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास TEC का प्रमाण पत्र होना जरूरी है इसके बिना आप CSC VLE के लिए आवेदन नहीं कर सकते है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूकी इस टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो की कुछ इस प्रकर से होगा :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की Official Website पर जाना होगा ।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login के सामने Register का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर आपको क्लिक करना है और आपके सामने Registration Form ओपन हो जाता है ।
- इस फॉर्म मे मांगी गई सारी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि आपको देने होते है उसके बाद आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होती है और फॉर्म को Submit करना है ।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है यह भुगतान पेज है इसमे आपको 1479 रुपए का भुगतान ऑनलाइन करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से कर सकते है ।
- इतना करने के बाद आपको यूसर आईडी मील जाता है पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर होते है और आप लॉगिन करके लर्निंग पेज पर जाकर के ऑनलाइन अध्यन कर सकते है ।
- इतना करने के बाद आपको परीक्षा पर क्लिक करना है और अंत मे परीक्षा पूरी होने के बाद आपको प्रमाण पत्र नंबर मिल जाते है ।
Digital Seva Kendra Login कैसे करे
- लॉगिन करना बहुत सिम्पल है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आपको आपको वेबसाइट के होम पेज पर login का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इतना करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको यूसर नाम और पासवर्ड डालकर के साइन इन करना होता है और आप इस प्रकार से सीएससी लॉगिन कर सकते है ।
Application रिप्रिंट कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है और आपके सामने फिर आपको रिप्रिंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाए देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इतना करने के बाद आपके सामने आपके सामने पेज ओपन होता है इसमे आपको एप्लिकेशन रिफ्रेन्स नंबर डालकर और केपचा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने फॉर्म आ जाता है और इसे आप प्रिंट कर सकते है ।
CSC Registration UID टोकन अपडेट करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको Digital Seva Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई के आप्शन में Update UID Token का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपने VID Number दर्ज करने है उसके बाद CSC ID दर्ज करनी है और केप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आप UID टोकन अपडेट कर सकते है |
IRCTC अकाउंट वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको CSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर टूल्स के आप्शन में आपको IRCTC Account verification का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपनी CSC ID और केप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |
TDS रिपोर्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Tools के आप्शन में TDS Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको अपने पेन नंबर दर्ज करने है उसके बाद Organization, Quarter, Assesment Year का चयन करके केप्चा कोड दर्ज करने है उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करना है |
डिजिटल सेवा केंद्र पर मिलने वाली सुविधाएँ
आधार जनसांख्यिकी अद्यतन | आधार मोबाइल अपडेट |
बेस्ट फिंगर डिटेक्शन | आधार ईकेवाईसी पीवीसी प्रिंट |
कृषि यंत्र की दुकान | आरएपी पंजीकरण |
ऑनलाइन स्टोर | बेसिक बैंकिंग कोर्स |
किसान पंजीकरण | जीवन प्रमाणपत्र (LIC) |
Marketplace | पिन पैड डिवाइस भुगतान सेवा |
एससीएलएम पंजीकरण | पंजाब इलेक्शन सर्विसेज |
SCLM प्रवेश | उत्तराखंड चुनाव सेवाएँ |
टैली प्रमाणन | मेघालय चुनाव सेवाएँ |
eLegal कंसल्टेंसी | राजस्थान चुनाव सेवाएँ |
ऑनलाइन बिल भुगतान (गैर-आरएपीडीआरपी) | ऑनलाइन बिल भुगतान (RAPDRP) |
ऑनलाइन बिल भुगतान | जन्म और मृत्यु आवेदन |
वन सेवाएँ | ऑनलाइन एफ.आई.आर. |
सुदूर | राशन कार्ड सेवाएँ |
जन आषाढ़ी पंजीकरण | सुपर स्पेशलिटी परामर्श |
जीवा टेलीमेडिसिन | प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना |
व्यक्तिगत दुर्घटना | किसान पैकेज नीति |
सीएडी पंजीकरण | जीवन बीमा |
सेल्फ एनिमेशन कोर्स | डिजिटल उन्नाव |
पीवीसी कार्ड और बायोमेट्रिक डिवाइस | प्रशिक्षण पाठ्यक्रम |
बस टिकट | दर्शन बुकिंग |
उड़ान की टिकटें | बस टिकट बुकिंग |
प्रधानमंत्री आवास योजना | जीवन प्रणाम |
NIELIT सुविधा केंद्र |
हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free Number : 18001213468
- ईमेल ID : helpdesk@csc.gov.in
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको CSC Registration के बारे में जानकारी प्रदान की है अगर आपको जन सेवा केंद्र के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पुच्छ सकते है | यह केंद्र खोलकर आप लोगो के लिए कई प्रकार की सुविधा कर सकते है और खुद को भी रोजगार दे सकते है।
Kunpar
Harold
CSC Jan Deva kendra hame chahiye sir kya kare
is article ko padhakar aap registration kar skte hai.
JANSEVA KENDRA KHOLNA CHAHETE HAI
JANSEVA KENDRA KHOLNA CHAETE HAI
TEC NUMBER kitne din tak valid rahti hai
TEC NUMBER MILNE KE baad exam dene se pahle csc ke liye apply kar sakte hain ya nhi
8874374400