Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana: दिल्ली सरकार अपने लोगो के लिए एक एसी योजना लाई है जिसके तह अब दिल्ली के लोगो को अपने गहर पर राशन मिलेगा इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना है अब आपको किसी राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए नहीं जाना होगा इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दी है यह योजना प्रदेश के गरीब लोगो के लिए है इस आर्टिकल मे विस्तार से जानेगे की मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना क्या है इस योजना का लाभ कोन ले सकता है इस योजना मे आवेदन करने के लिए किन किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है आइये जानते है
Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana Delhi
सीएम अरविंद केजरीवाल ने घर घर राशन योजना को मजूरी दी है जेसा की नाम से ही पता लगता है की घर घर यानि की सरकार अब लोगो को घर घर जाकर के राशन का वितरण करेगी सरकार राशन को पाने के लिए लोगो को अब किसी भी सरकार दुकान पर नहीं जाना होगा और अपने राशन को पाने के लिए न ही काही भाहर जाना होगा कोरोना की इस संकट मे वेसे भी लोग आने घर से बाहर नहीं जा रहे है जिन लोगो का राशन कार्ड बना हुआ है केवल वो ही इस Ghar Ghar Ration Yojana का लाभ ले सकते है
Delhi CM Ghar Ghar Ration Yojana Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना |
स्थान | दिल्ली |
उद्देश्य | दिल्ली के लोगो को अपने घर पर राशन उपलब्ध करवाना |
योजना का प्रकार | CM योजना |
मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना का उद्देश्य
दिल्ली सरकार अब इस योजना के तहत राशन कार्ड पर दिये गए पते पर घर घर जाकर के राशन देकर आएगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबो को लाभ देना है जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना का संकट छाया हुआ है और इसका संकर्मण दिन प्रति दिन बढ़ रहा है Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana Delhi का एक उद्देस्य यह भी है की अगर राशन लोगो के घर तक पाहुचाया जाए तो कोरोना का संकर्मण के फेलाव मे थोड़ी कमी आ सकती है यह सरकार का एक प्रयास है |
मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के तहत मिलेगा पिसा हुआ आटा
जेसा की आप जब दुकान से राशन लाते हो तो आपको वहा पर गेहु मिलता है लेकिन घर घर राशन योजना के तहत आपको पिसा हुआ आटा मिलेगा इसके साथ चीनी और चावल भी मिलेगा इनके पेकेट बनाकर के लोगो के घरो तक पहुंचाया जाएगा इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी लोगो को दिया जाने वाले आटे के लिए सरकार गेहु FCI के गोदामो से लाएगी फिर उनको पिसा जाएगा और लोगो के घरो तक यह पेकेट के रूप मे पहुंचाया जाएगा |
Delhi CM Ghar Ghar Ration Scheme
अब आपके मन मे एक सवाल उठ रहा होगा की अगर मे राशन की दुकान से ही राशन लाना चहु तो तो इस योजना के तहत इसका ऑप्शनभी सरकार ने खुला रखा है की आप चाहे तो अपने घर पर राशन प्राप्त कर सकते है या फिर राशन की दुकान से राशन ला सकते है | अगर आप सोच रहे है की सरकार ने घर घर योजना को चालू किया है तो आपको कल से ही घर पर राशन मिल जाएगा तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है क्यूकी अभी तो Ghar Ghar Ration Yojana को मजूरी मिली है इसके लागू होने मे अभी 6-7 महीने और लग जाएंगे |
Delhi मे वन नेशन ,वन राशन कार्ड होगा लागू
दिल्ली मे जिस दिन घर घर योजना के तहत लोगो को अपने घर पर राशन मिलना स्टार्ट हो जाएगा उसी दिन से दिल्ली मे केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को भी चालू कर दिया जाएगा यह कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत पूरे देश का राशन कार्ड एक होगा इसके दिल्ली मे लागू होने के बाद अगर कोई बाहर का राशन कार्ड है तो वो भी दिल्ली मे लागू होगा यानि की उसका भी राशन मिलेगा |
Ghar Ghar Ration Yojana आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है जानिए केसे —
ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार की आधिकारीक वैबसाइट पर जाना होता है |
- इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर चले जाते हो फिर लॉगिन करे उसके बाद मुख्यमंत्री घर घर राशन का फोरम आपको इस पर मिलेगा वो आप भरे इस फॉर्म मे मांगी गयी सारी जानकारी जेसे की राशन कार्ड ।आधार कार्ड सभी की जानकारी आपको सही सही देनी होती है |
- आप टाइम टीएम पर अपने फॉर्म का स्टेट्स देखते रहे इसमे योजना के लाभार्थियो की सूची जारी की जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख लेवे जेसा की हम आपको बता चुके है की इस योजना के लागू होने मे 6 से 7 महीने का टाइम लग सकता है तो इसके लिए आवेदन फॉर्म भी बाद मे ही भरा जाएगा |
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते और ऑफलाइन आवेदन करना चाहते तो इसके लिए आपको राशन संबन्धित राशन डीलर से संपरक करना होगा इस योजना के लिए आवेदन केसे करना है इसके लिए डीलर के बताए अनुसार करे टाइम टाइम पर अपने आवेदन की स्थिति को देखते रहे और जब इसकी लाभार्थी सूची जारी होती है तो आप उसमे अपना नाम देख लेवे और आपका नाम उस मे होने पर आप इस Ghar Ghar Ration Yojana के लाभार्थी हो जाएंगे ।