Delhi Govt Rojgar Bazaar Registration 2023 Online Process

Delhi Govt Rojgar Bazaar Registration : यह एक केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया ऐसा पोर्टल है जिस पर जॉब प्राप्त करने वाले तथा एम्प्लोय चाहने वालो को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की गयी है | अर्थात सरकार द्वारा चलाये जाने वाले इस पोर्टल पर जॉब तथा स्टाफ दोनों मील सकते हैं |

इस रोजगार बाजार पोर्टल ( jobs.delhi.gov.in) की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गयी है | इस पोर्टल को लोंच करने का उद्देश्य सरकार द्वारा कोरोना काल में जो बेरोजगार लॉक डाउन के कारण अपनी जॉब से हाथ धो बैठे है वो सभी बेरोजगार इस रोजगार पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण ( Delhi Govt Rojgar Bazaar Registration ) करवा सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |

Govt Rojgar Bazaar Registration Delhi 2023

सभी बेरोजगारों के लिए यह पोर्टल दिल्ली में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका देता है। जो कंपनियां अपनी कम्पनी के लिए वर्कर और स्टाफ खोजते है तो वो भी सीधे Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal के माध्यम से योग्य कामगार की तालाश कर सकते है | पोर्टल की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा की गयी थी |

इस पोर्टल का लोगों पर इतना प्रभाव पड़ा कि पोर्टल के लोच होने के साथ ही आवेदनों की झड़ी लग गयी | इस प्रकार से भारी आवेदन दिल्ली की बेरोजगारी तथा कोरोना के कारणलोगों के रोजगार छीन जाना है | पोर्टल पर लांच होने के छः घंटों के भीतर ही 50 हजार से अधिक आवेदन आ गए , जो भारी बेरोजगारी के संकेत हैं |

Delhi Govt Rojgar Bazaar Registration 2023 Highlights

पोर्टल का नामदिल्ली रोजगार बाजार 2023
पोर्टल लौन्च्कर्तादिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल
पोर्टल के लाभार्थी दिल्ली के नागरिक’
पोर्टल को लांच करने का उद्देश्यबेरोजगार लोगो को रोजगार देना तथा वर्कर चाहने वालों को वर्कर देना
योजना का प्रकारदिल्ली मुख्यमंत्री योजना

Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal Benefits

  • दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन मुख्य रूप से इस पोर्टल के द्वारा कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है |
  • यह पोर्टल घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान करवा रहा है |
  • जिन कंपनीज को वर्कर चाहिए, वे अच्छे वर्कर इस पोर्टल के जरिये खोजकर रख सकते हैं |
  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत आसान है |
  • सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं को नौकरी मिल सकेगी |
  • नौकरी के लिए सरकारी भर्तियों से युवाओं की निर्भरता कम होगी |
  • युवाओं को नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा |
  • सभी युवाओं को नौकरी मिलने से दिल्ली की बेरोजगारी कम होगी तथा दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा |
  • दिल्ली की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |

Delhi Govt Rojgar Bazaar Online Registration 2023 Documents

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

Delhi Govt Rojgar Bazaar Online Registration Process 2023

  • सबसे पहले Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर जाना है | पोर्टल की सीधी लिंक यहाँ दी जा रही है | (दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल अधिकारिक वेबसाइट )।
  • अब होमपेज पर मुझे नौकरी चाहिए तथा मुझे स्टाफ चाहिए के दो ऑप्शन आयेंगे जिनमे से जो आपकी आवश्यकता है उसके अनुसार आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next के बटन पर क्लिक करें ।
  • इसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करना होगा । अब एक जॉब सूची खुलेगी या एम्प्लोय का आप्शन खुलेगा, इनमे से अपनी योग्यता तथा आवशयकता अनुसार चयन करना है और next पर क्लिक करना है |
  • अब नया पेज खुलने के बाद उसमे पूछी गयी जानकारी जैसे की आपका नाम, पता, वर्क experience, qualification, इत्यादि की जानकारी भरनी है |
  • अंत में जानकारी को फिर से देखना है और सबमिट करना है |

Delhi Govt Rojgar Bazaar Online Registration 2023 Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर – 011-22389393 / 25841782 (सोम-शुक्र 10:00 से 6:00 बजे)
Email ID – rojgarbazaar2020@gmail.com

Leave a Comment

sarkari yojana