Delhi Temporary Ration 2023: दिल्ली राशन कूपन

Delhi Ration Coupon Online Form | Delhi Ration Coupon Online | Delhi Ration Coupon Apply | दिल्ली में अस्थायी राशन कूपन के लिए आवेदन | दिल्ली सरकार राशन कार्ड कूपन

Delhi Ration Coupon Yojana 2023 – दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने राशन कूपन योजना की शुरुवात की है जो लोग गरीब है या फिर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे लोग यह राशन कूपन लेकर फ्री मे राशन प्राप्त कर सकते है इसलिए आपको आवेदन करना होता है जो की हम आगे आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना हुए है तो आप इस दिल्ली राशन कूपन के लिए इस वैबसाइट ration.jantasamvad.org पर जाकर के आवेदन कर सकते है |

Delhi Ration e Coupon Online Apply

जेसा की आप जानते है की देश को कोरोना ने अपने जाल मे जकड़ा हुआ है इस कोरोना के कारण देश मे लोकडाउन लगा हुआ है इसके कारण लोगो को राशन प्राप्त करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है कुछ लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है इन लेकिन आब आपको यह जाकर खुसी होगी की दिल्ली सरकार आपके लिए अस्थाई राशन कूपन लाई है इस कूपन की मदद से आप फ्री मे राशन प्राप्त कर सकते है|

इस योजना की शुरुवात दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने की है आप इस कूपन का लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार की वैबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है |खाद्द और आपूर्ति विभाग ने यह आदेश जारी किया है की जो लोग इसके लिए आवेदन करते है और जिनको राशन कूपन जारी किए जाते है उनको सरकार अगले सप्ताह से राशन देना शुरू कर देगी |

दिल्ली मे लगभग 71 लाख लोगो के पास राशन कार्ड है दिल्ली के सीएम ने पहले से ही इनको 7.5 किलोग्राम राशन देने की घोसना कर दी है दिल्ली मे 6.5 लाख लोग एसे है जिनहोने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है लेकिन अब तक उनका राशन कार्ड बन नहीं पाया है राशन कार्ड नहीं हो पाने के कारण ये लोग राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे है लेकिन अब इस अस्थाई राशन कुपन से ये लोग फ्री मे राशन प्राप्त कर सकते है |

Delhi Temporary Ration Coupon highlights

योजना का नामदिल्ली राशन कूपन
स्थानदिल्ली
लाभ प्रदेश के लोगो की मदद करना
उद्देश्यदिल्ली के लोगो को राशन उपलब्ध करवाना
योजना का प्रकारCM योजना

दिल्ली राशन कूपन का उद्देश्य

इस कोरोना ने देश के हर नागरिक का रोजगार छिन लिया है दिल्ली मे एसे बहुत लोग है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन तो किया है लेकिन बन नहीं पाया है एसे लोग राशन केसे प्राप्त करे इनमे से बहुत लोग एसे है जो गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इन लोगो के लिए दिल्ली सरकार अस्थाई राशन कूपन लेकर लाई है आप इस के लिए ऑनलाइन आवेदना कर सकते है |

इस के तहत आपको राशन की दुकान से फ्री मे राशन दिया जाएगा इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के गरीब लोगो की आर्थिक स्थिति को सुधारणा है ताकि इस कोरोना के काल मे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये |आप अपने घर पर बैठकर इस योजना की वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है योजना की शुरुवात अप्रेल 2020 मे हुई थी

Delhi Ration Coupon के लिए दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यो का आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • यह योजना दिल्ली के लोगो के लिए है अत आवेदक दिल्ली का स्थायी निवाशी होना चाहिए

दिल्ली में अस्थायी राशन कूपन के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है और आप यह अस्थाई राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले दिल्ली एनसीटी की आधिकारिक वैबसाइट delhi.gov.in पर जाना होता है जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा
Delhi Govt Portal
  • जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आप इसके होम पेज पर चले जाते हो इस पर आपको Apply For Temporary Ration Coupon दिखाई देगा इस लिंक पर आपको क्लिक करना होता है |
  • आप फ्री राशन कूपन कार्ड के लिए आगे दिये गए लिंक पर क्लिक कर सकते है –
delhi ration e coupon status
  • मोबाइल OTP से login करिए
  • परिवार के सभी सदस्यों के विवरण, आधार नम्बर सहित, दर्ज कीजिए
  • परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का फोटो अपलोड करिए
  • आपका ई-कूपन बनने के बाद, आपके मोबाइल पर SMS आएगा
  • ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर जाएं
  • नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, राशन ले सकतें हैं

Delhi e Ration Coupon Helpline Number

  • 1031 anticorruption – 011-27357169
  • PWD Helpline – Toll-Free No. 1800110093
  • (e-Mail to complaint@pwddelhi.com)
  • Businessmen/Taxation Helpline -1800 4250 0025
  • Water Helpline – 1916
  • Auto/Transport Deptt Helpline – 011-23958836
  • DDMA Helpline -1077
  • Toll-free AIDS Helpline no. 1097

Construction labor allowance application form

  • दिल्ली सरकार अपने राज्य के मजदूर लोगो के लिए एक मजदूर आवेदन पत्र जारी किया है इसके तहत जो मजदूर या श्रीमिक इस कोरोना के कारण काम के लिए बाहर नहीं जा उन्हे सरकार 5 हजार रुपए का मुआवजा देगी |
  • इसके लिए आपको इस वैबसाइट पर जाना होगा इसके होम पेज पर आपको Click Here to Apply for ePass का एक ऑप्शन देखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है |
  • फिर आपसे आपको क्या मदद चाहिए मे कोई एक सिलैक्ट करना है आपको यह भत्ता चाहिए तो आप उस पर क्लिक करे

जरूरी सवाल

Q. Delhi Temporary Ration Coupon क्या है ?

Ans. दिल्ली मे बहुत एसे लोग है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वो बहुत गरीब है इलसिए सरकार ने प्रदेश के गरीब लोगो को इस कोरोना के संकट मे आर्थिक मदद देने के लिए राशन कूपन जारी किया है इसके लिए आपको आवेदन करना होता है जोकि आप ऊपर दिए गए आर्थिक मे देख सकते है फिर आपको एक फ्री राशन कूपन मिलता है उससे आप राशन की दुकानसे फ्री मे राशन प्राप्त कर सकते है |

Q. दिल्ली मे कितने लोगो के पास राशन कार्ड है ?

Ans. दिल्ली मे अब तक लगभग 71 लाख लोगो के पास राशन कार्ड है और 6.5 लाख एसे लोग है जोनहोने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है लेकिन किसी भी करना वश उनका राशन कार्ड अब तक बन नहीं पाया है |

1 thought on “Delhi Temporary Ration 2023: दिल्ली राशन कूपन”

  1. Mere ration card nahi ban raha hai bar bar reject list main dail dete hai or new ration card ke liye cancel Kara kara ke pareshan ho gaye hu

    Reply

Leave a Comment