Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana आवेदन, पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के गरीब लोगो के लिए टाइम टाइम पर अनेक प्रकार की योजनाए प्रति दिन ला रही है इनहि योजनाओ मेसे एक है महाराष्ट्र स्वाधार योजना है इस योजना को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना भी कहा जाता है । योजना के तहत सरकार और समाज कल्याण विभाग मिलकर राज्य के अनुसूचित जाती अनुसूचित जन जाती के और नव बोद्ध श्रेणी (NP) के छात्रो को उनकी पढ़ाई के लिए सालाना 51 हजार रुपए की मदद देती है । यह राशि इन छात्रो को पढ़ाई के लिए या अन्य खर्चो जेसे बोडिंग ,आवस के लिए देती है । इस आर्टिकल मे हम जनेगे की Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana के लिए आवेदन केसे करे और इसके लिए पात्रता ,डॉक्युमेंट्स क्या है । आइये जानते है ।

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर स्वाधार योजना

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2024

सरकार और महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग ने मिलकर राज्य के एससी ,एसटी और एनपी वर्ग के छात्रो को उनकी आर्थिक मदद करने के लिए एक स्कोलशिप योजना की शुरुवात की है इस योजना को स्वाधार योजना कहते है । इस योजना के तहत बचे को 10 वी ,12 वी और बाद मे डिप्लोमा के लिए और अपने अन्य खर्चे जेसे बोडिंग आदि के लिए सरकार 51 हजार रुपए की सालाना मदद देती है । अगर आपने अभी तक Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है ।

Dr. Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2024 Overview

योजना का नाममहाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024
योजना टाइपमहाराष्ट्र और समाज कल्याण विभाग के द्वारा
लाभार्थीराज्य के एससी ,एसटी,एनपी के छात्र
उद्देश्यएससी ,एसटी,और एनपी वर्ग के छात्रो की आर्थिक मदद
राज्यमहाराष्ट्र
ओफिसियल वेबसाइटsjsa.maharashtra.gov.in

गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले छात्रो को अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इनमे से एक है पेसो की कमी। पेसो की कमी के कारण ये छात्र अपनी पढ़ी नहीं कर पते है और इनका भविष्य खराब हो जाता है । इन छात्रो के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये ही सरकार ने इस योजना को चलाया है । इस योजना के तहत सरकार इन छात्रो को जो की 10 वी मे ,12 वी मे और इनके बाद डिप्लोमा करने वाले छात्रो को 51 हजार रुपए की सालाना आर्थिक मदद देती है ।

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रो के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है और गरीब छात्र की आर्थिक रूप से मदद करना है ।राज्य की सरकार और समाज कल्याण विभाग इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि का खर्च उठा रहे है ।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना के लाभ

  • इस योजना के आ जाने से गरीब घर का बच्चा अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकता है ताकि उसका भविष्य खराब न हो ।
  • लाभार्थी को योजना के तहत 51 हजार रुपए की सालाना आर्थिक मदद मिलेगी ।
  • 10 वी ,12 वी और आगे की पढ़ाई करने के लिए ओर अपने आवास के लिए बोडिंग के लिए इस राशि का उपयोग छात्र कर सकता है ।
  • महाराष्ट्र स्वाधार योजना का लाभ एससी ,एसटी और नव बोद्ध श्रेणी (NP) के छात्रो को मिलेगा ।
  • वे छात्र जो शारीरिक रूप से कमजोर या विकलांग है या फिर दिव्याङ्ग है उनके लिए सरकार ने इस योजना के तहत अलग से प्रावधान रखा है ।

Dr. Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2024

सुविधा (Facility)व्यय (Expenses)
बोर्डिंग सुविधा (Boarding Facility)28,000/-
लॉजिंग सुविधाएं (Lodging Facilities)15,000/-
विविध व्यय (Miscellaneous Expenses)8,000/-
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र5,000/- (अतिरिक्त)
अन्य शाखाएं (Other Branches)2,000/- (अतिरिक्त)
कुल (Total)51,000/-

Maharashtra Swadhar Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ केवल वे छात्र ले सकते है जो एससी ,एसटी या एनपी वर्ग मे आते है ।
  • लाभार्थी के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए और वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
  • अगर कोई छात्र 10 वी ,12 वी के बाद जो डिप्लोमा करता है उस की अवधि 2 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • जो छात्र आवेदन करता है उसकी पिछली क्लास 60% से उतिर्ण होनी चाहिए ।
  • एसे छात्र जो की शारीरिक रूप से कमजोर है या फिर विकलांग ,दिव्यांग है उसके पिछले क्लास 40% से उतिर्ण होने चाहिए ।

महाराष्ट्र स्वाधार योजना जे लिए जरूरी डॉक्युमेंट

  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Maharashtra Swadhar Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ।आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले महाराष्ट्र की समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए ।इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते है

होम पेज पर आपको Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana Form PDF का ऑप्शन देखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है । इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म को आपको सही सही भर्ना है उसके बाद इस फॉर्म के साथ अपने डॉक्युमेंट्स की कॉपी लगाने के बाद इसे अपने नजदीकी समाज कल्याण विभाग मे जमा करवादेवे । इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है ।

2 thoughts on “Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana आवेदन, पात्रता”

Leave a Comment

telegram group join