फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना : Five Star Village Postal Yojana

Five Star Village Postal Yojana: दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे है इस योजना को राज्य के डाक विभाग के द्वारा शुरू किया गया है | केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने इस योजना का सुभारम्भ किया है |

उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के लिए डाक की विभिन सेवाओ को पहुंचाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम पांच सितारा गाँव डाक योजना में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता ,लाभ ,उद्देश्य आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Uttarakhand Five star village postal yojana

Five Star Village Postal Yojana 2023

उत्तराखंड के डाक विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की प्रमुख सेवाओ को ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुँचाना है | राज्य के 50 गावों में इस Five Star Village Postal Yojana को शुरू किया जा रहा है | 2 दिसम्बर 2020 को इस योजना का सुभारम्भ किया गया है |

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने इस योजना की शुरुवात करते हए वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि योजनाओं के लाभार्थियों को सुकन्या समृद्धि योजना पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और बचत बैंक पासबुक भी वितरित की है |

Uttarakhand Five star village postal yojana Highlights

योजना का नाम फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना 2023
योजना टाइप उत्तराखंड के डाक विभाग के द्वारा शुरू की गयी
राज्य उत्तराखंड
कब शुरू की गयी दिसम्बर 2020
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य नागरिको को डाक विभाग की सेवाएँ देना

फाइव स्टार विलेज पोस्टल योजना 2023 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की विभिन सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुँचाना है | ताकि अधिक से अधिक गावो को इस योजना के तहत कवर किया जायेगा | डाक विभाग समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आर रही है | लेकिन इन योजना के बारे में जानकारी ना होने के कारन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन योजनाओ का लाभ ले नहीं पाते है |

इस योजना के तहत 5 अन्य योजनाओ को भी जोड़ा गया है यानि की इस योजना के तहत 5 अन्य योजनाओ का लाभ भी नागरिको को दिया जायेगा जो की इस प्रकार से है – प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI), इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ,पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृधि योजना जैसी योजनाओ को जोड़ा गया है | Five star village postal yojana 2023 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वभुमिक कवरेज को सुनिश्चित करना है |

Five Star Village Postal Yojana के तहत गावों की सूचि

जैसा की आप जानते है की देश में कोरोना संकट छाया हुआ है इस कोरोना के काल में डाक विभाग के द्वारा किये गए कार्य की सरकार ने तारीफ की है | इस योजना के तहत प्रदेश के 7 जिलो के 50 गावों का चयन किया है जिनमे 4 खुमोना क्षेत्र के और 3 घरवाल क्षेत्र से है | इन सभी जिलो के 7-7 गावो को इस योजना में शामिल किया गया है लेकिन देहरादून जिले के 8 गावं इस योजना के तहत सामिल किये गए है | भारतीय डाक विभाग के द्वारा शुरू की गयी अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओ को इन गाँव में पहुँचाया जायेगा |

फाइव स्टार विलेज पोस्टल स्कीम के तहत जोड़ी गई योजनायें

इस योजना के तहत 5 अन्य योजनाओ को जोड़ा गया है जो की इस प्रकार से है :-

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना
  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI)
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
  • सुकन्या समृधि योजना

योजना के आधार पर दी जाती है रेटिंग

जैसा की हमने आपको बताया की इस योजना के तहत उपर दी गयी 5 योजनाओ को जोड़ा गया है | अगर किसी गावं में ये पांचो योजनायें सुचारू रूप से चलाई जाती है तो उसे फाइव स्टार रेटिंग दी जाती है , चार योजना पर फोर स्टार रेटिंग और 3 पर थ्री स्टार रेटिंग रेटिंग दी जाती है | महाराष्ट्र में इस योजना को पहेल से ही चलाया जा चूका है |

Five Star Village Postal Yojana के तहत इन गावों का हुआ है चयन

इस योजना में 7 जिलो के 50 गावो को शामिल किया गया है जो की इस प्रकार से है :-

जिले का नाम गावं का नाम
देहरादूनइमलीखेड़ा, पनियाला, शेरपुर, राजावाला, भाऊवाला, नथुवावाला, नकरौंदा, छिद्दरवाला
नैनीतालकुंडा, मझरा आनंद सिंह, सूर्यनगर, शांतिपुरी, पट्टापानी, खेमपुर, नंदपुर
पौड़ीसंगलाकोटी, सुमाड़ी, डुंगरीपंथ, कुमरानू, मंदोली, चौखाल, बौंसाल तल्ला
टिहरीपुजारगांव, बौन, पंगार, नागदेव कुडिय़ालगांव, रमोलगांव, स्यांसू, गोमुख
पिथौरागढ़कुनलता, मूनाकोट, बड़ालू, खिरमांडे, बगड़तोली, जाखपंत, गौरीहाट
अल्मोड़ाअसों मल्लाकोट, दरमाण तिखून, खेती, चरचालीखान, कपकोटी, देवल चौड़ा, कुलान्टेश्वर
चमोलीगाड़ी, सेमा, बछेर, काण्डई, चिरबटिया, सौराखाल, मींगगधेरा

FAQs

फाइव स्टार विलेज पोस्टल स्कीम क्या है ?

उत्तराखंड के डाक विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में डाक विभाग की सेवाओ को उपलब्ध करवाना है |

Five star village postal scheme को किस राज्य में शुरू किया गया है ?

उत्तराखंड राज्य में |

राज्य के कितने गावों को इस योजना में जोड़ा गया है ?

50 गावों को |

Leave a Comment