Uttar Pradesh Gaushala Yojana Form : उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगो को एक नया तोहफा दिया है । अब आप गौशाला खोले पर आप कमा सकते है लाखो रुपए । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के अनुसार प्रशासन अब गौ सरंक्षण के कार्य मे जुट चुका है । गौ सरंक्षण के लिए सरकार ने अनेक प्रयास किए है सरकार ने आवारा पशुओ को कम करने और गौ सरंक्षण के लिए ग्राम पंचायत और निकाय मे गौशाला खोलने की बात सामने आई है । आपके मन मे कई प्रकार के सवाल होंगे जैसे ,गौशाला बनाने की विधि क्या है ,गौशाला अनुदान उत्तर प्रदेश कितना होगा आपके इन्ही सवालो के जवाब हम आपको इस आर्टिकल मे देने वाले है तो आप बने रहिए हमारे साथ ।
गौशाला खोलने के लिए क्या करे
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लोगो के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा इस योजना के जरिये दिया है । अब आप गौशाला खोलकर के लाखो रुपए महीने के कमा सकते है । सरकार ने कहा है की प्रशासन ने गौ सरंक्षण के लिए काम करना शुरू कर दिया है । अब सरकार गौ सरंक्षण के लिए गोशाला खोलने के लिए लोगो को प्रेरित कर रही है ।अगर आप गोशाला खोलते है तो सरकार आपको अनुदार देगी ताकि आप गौशाला का निर्माण अच्छी तरह से कर सके और गौशाला के जरिये गौ का सरंक्षण हो सके ।
Uttar Pradesh Gaushala Yojana Online Registration Overview
योजना का नाम | गौशाला निर्माण योजना |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
किसने शुरू की | योगी आदित्य नाथ ने |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | गौ सरंक्षण |
गौशाला कोन खोल सकता है | राज्य का कोई भी किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | ahgoshalareg.up.gov.in |
कोन खोल सकता है यूपी गौशाला
अगर आप गौशाला खोलते है तो आपके पास इसके लिए 200 गोवंश रखें की सुविधा होनी चाहिए । राज्य का कोई भी किसान गौशाला खोल सकता है । आपके पास कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए । ताकि आप 200 गोवंश को आसानी से रख सके और उनका पालन पोषण कर सके । सरकार ने इन गौशाला का निर्माण गोवंश के सरंक्षण के लिए कर रही है । तो आपके पास वो सारे साधन होने चाहिए जिससे आप गोवंश का सरंक्षण कर सके ताकि सड़कों पर हो रहे आवारा गोवंश जो रोका जा सके ।
UP Gaushala खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए
अगर आप एक गौशाला खोलते है तो आपके पास इसके लिए कम से कम 5 बीघा जमीन होनी चाहिए और 200 गोवंश रखने की सुविधा होनी चाहिए आपके पास चारे और गौ के लिए पानी की उचित सुविधा होनी चाहिए । गौ के लिए मेडिकल की सुविधा भी होनी चाहिए । सरकार आपको गौशाला खोलने के लिए अनुदान देगी ।
यूपी गौशाला खोलने पर अनुदान कितना मिलेगा
सरकार आपको गौशाला खोलने पर अनुदान देगी । आपको इस योजना के तहत एक गाय पर 30 रुपए प्रतिदिन देगी । और कम से कम आपके पास 200 गाय होती है तो 30 रुपए एक गाय पर प्रतिदिन के हिसाब से 200 गायों के 6000 रुपए प्रतिदिन होते है यानि की 1.80 लाख रुपए एक महीने के होते है । यानि आप एक गौशाला पर लाखो रुपए महीने के कमा सकते है ।
गायों के लिए उत्तर प्रदेश गौशाला मे क्या सुविधा होनी चाहिए
गायों के सरंक्षण के लिए आपके पास गौशाला मे कुछ सुविधा होनी चाहिए जैसे की चारे की उचित सुविधा होनी चाहिए , पानी की और गायों की देख भाल की उचित सुविधा आपके पास होनी चाहिए । अगर कोई गाय बेमार हो जाती है तो उसके लिए मेडिकल की सुविधा होनी चाहिए । गायों के लिए चारा या तो आप अपने खेत से ले सकते है या पैसे देकर के कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश गौशाला योजना के लिए दस्तावेज
आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज की जरूरत होती है आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत होती है इसके लिए जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – यहाँ पर क्लिक करें
होगी अलग से कमाई
गौशाला खोलने पर आपको सरकार तो अनुदान की राशि देती ही है साथ मे आप गौशाला से अतिरिक कमाई भी कर सकते है । जैसे आप गायों के दूध को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है गाय का गोबर बेच सकते है । हालांकि सरकार ने इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन जैसे ही सरकार इसके बारे मे कोई ब्यान जारी करती है हम इस आर्टिकल के जरिये आपको सूचित कर देंगे । उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने प्रदेश मे सभी पंचायतों मे गौशाला खोलने की घोसणा की है । आपको बता दे की राज्य मे 52 जगह एसी है जहा पर गौशाला के निर्माण का कार्य चल रहा है । योजना के तहत एक गौशाला के निर्माण पर लगभग 1.2 करोड़ रुपए की लागत आएगी ।
गौशाला खोलने का उद्देश्य
इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देस्य गौ सरंक्षण है ताकि गौ सरंक्षण किया जा सके और आवारा गौ को एक गौशाला के जरिये सरंक्षण प्रदान किया जा सके । सरकार ने इसके उदेश्य के बारे मे बताते हुये कहा है की आए दिन जो आवारा पशु होते है वो किसानो की फसल को नुकसान पहुंचाते है इस योजना के तहत गौशाला के निर्माण से आवरा पशु के खेतो मे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है । अगर कोई किसान गौशाला खोलता है तो उसे रोजगार भी मिलेगा । अगर आप Uttar Pradesh Gaushala Yojana Online Registration करना चाहते है तो आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |
उत्तर प्रदेश गौशाला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप गौ सेवा करना चाहते है और आप गौशाला खोलना चाहते है तो आप अपने नजदीकी विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय मे जाकर के आवेदन कर सकते है । अगर आप गौशाला खोलना चाहते है तो आपके पास इसके लिए जमीन होनी चाहिए । और कम से कम 200 गौवंश को रखा जा सके इतनी आपके पास जमीन होनी जरूरी है ।
- अगर आप ऑनलाइन गौशाला खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए ।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम , दिनांक आदि दर्ज करने है | उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर यूजरनाम और पासवर्ड आ जाते है आप उनकी मदद से लॉग इन कर सकते है |
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको वो फॉर्म सही सही भरना है उसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |
UP Gaushala Yojana Login करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर के लॉग इन कर लेना है | लॉग इन करने के बाद आपके सामने गौशाला का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको वो सही सही भरना है |
आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
- अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और आप इस योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले गौशाला योजना उत्तर प्रदेश 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज Registration Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले जनपद का चयन करना है उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करनी है और Get Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाता है |
प्राधिकरण से अपील करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Appeal to Autority का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है
- उसके बाद आपको Send Appeal पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपकी अपील सम्बन्धित विभाग के पास चली जाती है |
पंजीकृत गोशालाओं की सूची देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Goshalas का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने गौशाला की लिस्ट ओपन हो जाती है |
प्रमाण पत्र की जाँच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रादेशिक गोशाला पंजीकरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Verification का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको जनपद का चयन करना है उसके बाद सर्टिफिकेट नंबर दर्ज करके Get Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |
Helpline Number
- अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है |
Akash Barabanki gaushala main Naukri 9198072610
Barabanki gaushala main Naukri
Akash 9198072610
Goumata ki sewa
Sonbhdra me nokri mil skta hai
My name priya Thakur he
Me gaushala kolna chati
Hu gay seba karna chati
Hu 8699261432
Gay ko ghas dena
Goumata ki sees krna
Mujhe apne Ghar per Le gayo ke liye gaushala banana hai apne
सर हम श्री शिव शक्ति अनाथ गौ संरक्षण केंद्र खोल चुके है बस उद्घाटन नही हो पाया 50 गायो को रखने की ब्यवस्था कम्प्लीट है 100 गायो की एक हफ्ते में हो जाएगी महोदय अनुदान कैसे प्राप्त होगा
Naukari mil Jayegi bhaiya Gaushala ke andar contact 731746497
Gaushala ko kholene ka kya process hai city mein aur kya gaaye ko kya humko hi khareedna hai… Ya isne sarkar help karegi
Gavsala khulna h Mirzapur jigna gavra
Please
Mera nam manish gujjar h m desi gou vans ki gousala bnana chata hu mere pas 15 gou h filhal muje kuch sujhaw chaiye
Mera Mobil no h8130962717
Uttar Pradesh Raebareli rupamau mein gaushala kholna hai please mujhse contact Karen